कोटा. लॉकडाउन में शराब बंद होने से कोटा के अनंतपुरा थाना इलाके के कलम का कुआं गांव में अवैध हथकढ़ शराब के बनाने और शहर में सप्लाई करने का मामला सामने आया है.
सूचना मिलने पर अनंतपुरा और महावीर नगर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए कलम का कुआं गांव में दबिश देकर बड़े स्तर पर चल रहे अवैध हथकढ़ बनाने के कारोबार पर कार्रवाई की.
कार्रवाई में हथकढ़ शराब बनाने के उपकरण और भट्टियां और 48 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की गई. साथ ही करीब 35 सौ लीटर कच्चे माल को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.
वहीं इस दौरान 8 आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनके खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करते हुए 10-12 अन्य के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करते हुए मुलजिम की तलाश शुरू की है.
जानकारी के अनुसार प्रशिक्षु आईपीएस अमित कुमार के नेतृत्व में थाना अनंतपुरा और महावीर नगर थाना मय जाप्ते के साथ गांव कलम का कुआं में दो जगह चिन्हित करते हुए 2 टीमें बनाकर दोनों जगहों पर एक ही समय पर दबिश दी गई.
पढ़ें- भीलवाड़ा के डॉक्टरों की बड़ी कामयाबी, 2 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई नेगेटिव
कलम का कुआं गांव के बाहर श्यामपुरा की ओर से जाने वाली रोड के पास खेत पर दबिश दी तो भट्टी के साथ खड़े चार लोग, जो हथकढ़ शराब बना रहे थे उन्होंने पुलिस जाब्ते को देखकर मौके से भाग गए.
इस दौरान मौके पर मिले हथकढ़ शराब बनाने के उपकरण, भट्टी और 20 लीटर तैयार हथकढ़ शराब को जब्त किया और दूसरी टीम द्वारा भट्टियों के पास 15-16 लोग बैठे थे औरहथकढ़ शराब बना रहे थे.
इन लोगों ने पुलिस का जाब्ता देखकर जाप्ते पर पथराव करते हुए मौके से फरार हो गए. मौके पर ही भट्टिया हथकढ़ बनाने वाले उपकरण और कच्चा माल और अवैध बनी हथकढ़ छोड़कर भाग गए.