कोटा. जिले में कोरोना वायरस लगातार कहर बरपा रहा है. हर गुजरते दिन के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शनिवार को भी यहां कोरोना के 711 मामले सामने आए थे. एक दिन में इतने मामले सामने आने के बाद कलेक्टर ने जिले में 7 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. जिसके बाद से शहर की सीमाओं को सील कर दिया गया है. साथ ही पुलिस ने शहर में जगह-जगह नाकाबंदी कर बेवजह बाहर घूम रहे लोगों के खिलाफ सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. जो लोग बेवजह वाहन लेकर बाहर घूम रहे हैं, पुलिस उनके चालान काट रही है.
आरके पुरम थाना अधिकारी ने बताया कि, कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शहर में लॉकडाउन लगाया गया है. शहर एसपी के आदेश के अनुसार नाकाबंदी कर सम्पूर्ण लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है. वहीं, बेवजह घूम रहे वाहन चालकों के चालान बनाकर वाहन जब्त किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः कोटा में कोरोना का कहर, 711 नए मामले...संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5 हजार के पार
इसके अलावा उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि, ऐसे समय में जितना हो सके उतना घरों में रहें. क्योंकि जितना लोग घरों से बाहर निकलेंगे, उनकी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की संभावना उतनी बढ़ जाएगी.