ETV Bharat / city

कोटा: लॉकडाउन लगने के बाद सख्त हुई पुलिस, बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों के काटे चालान - rajasthan news

कोटा में इन दिनों कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. शनिवार को यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 711 लोगों की पुष्टि हुई थी. जिसके फलस्वरूप कोटा प्रशासन ने जिले में 7 दिन का लॉकडाउन जारी है. ऐसे में अब पुलिस ने शहर में जगह-जगह नाकाबंदी कर बेवजह बाहर घूम रहे लोगों के खिलाफ सख्ती बरतना शुरू कर दिया है.

rajasthan news kota news
लॉकडाउन का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त हुई पुलिस
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 4:55 PM IST

कोटा. जिले में कोरोना वायरस लगातार कहर बरपा रहा है. हर गुजरते दिन के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शनिवार को भी यहां कोरोना के 711 मामले सामने आए थे. एक दिन में इतने मामले सामने आने के बाद कलेक्टर ने जिले में 7 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. जिसके बाद से शहर की सीमाओं को सील कर दिया गया है. साथ ही पुलिस ने शहर में जगह-जगह नाकाबंदी कर बेवजह बाहर घूम रहे लोगों के खिलाफ सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. जो लोग बेवजह वाहन लेकर बाहर घूम रहे हैं, पुलिस उनके चालान काट रही है.

लॉकडाउन का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त हुई पुलिस

आरके पुरम थाना अधिकारी ने बताया कि, कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शहर में लॉकडाउन लगाया गया है. शहर एसपी के आदेश के अनुसार नाकाबंदी कर सम्पूर्ण लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है. वहीं, बेवजह घूम रहे वाहन चालकों के चालान बनाकर वाहन जब्त किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः कोटा में कोरोना का कहर, 711 नए मामले...संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5 हजार के पार

इसके अलावा उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि, ऐसे समय में जितना हो सके उतना घरों में रहें. क्योंकि जितना लोग घरों से बाहर निकलेंगे, उनकी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की संभावना उतनी बढ़ जाएगी.

कोटा. जिले में कोरोना वायरस लगातार कहर बरपा रहा है. हर गुजरते दिन के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शनिवार को भी यहां कोरोना के 711 मामले सामने आए थे. एक दिन में इतने मामले सामने आने के बाद कलेक्टर ने जिले में 7 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. जिसके बाद से शहर की सीमाओं को सील कर दिया गया है. साथ ही पुलिस ने शहर में जगह-जगह नाकाबंदी कर बेवजह बाहर घूम रहे लोगों के खिलाफ सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. जो लोग बेवजह वाहन लेकर बाहर घूम रहे हैं, पुलिस उनके चालान काट रही है.

लॉकडाउन का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त हुई पुलिस

आरके पुरम थाना अधिकारी ने बताया कि, कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शहर में लॉकडाउन लगाया गया है. शहर एसपी के आदेश के अनुसार नाकाबंदी कर सम्पूर्ण लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है. वहीं, बेवजह घूम रहे वाहन चालकों के चालान बनाकर वाहन जब्त किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः कोटा में कोरोना का कहर, 711 नए मामले...संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5 हजार के पार

इसके अलावा उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि, ऐसे समय में जितना हो सके उतना घरों में रहें. क्योंकि जितना लोग घरों से बाहर निकलेंगे, उनकी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की संभावना उतनी बढ़ जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.