कोटा. शहर के गुमानपुरा थाना इलाके के एक कांस्टेबल का रिश्वत मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कांस्टेबल बाइक को छोड़ने की एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगता दिखाई दे रहा है. कांस्टेबल का नाम पांचाराम बताया जा रहा है. वीडियो में साफ तौर पर रिश्वत मांगते हुए पांचाराम को देखा जा सकता है.
वीडियो में कांस्टेबल कह रहा है कि अभी गाड़ी को जप्त नहीं किया है. शाम को गाड़ी को कागजों में ले लिया जाएगा. इसके बाद उसको छोड़ने पर काफी पैसा भी लगेगा. ऐसे में 20 हजार रुपये में मामले को रफा दफा करने की बात की जा रही है. हालांकि, इस वीडियो पर जब कोटा पुलिस से संपर्क किया गया, तो वह पहले तो कन्नी काटते रहे. लेकिन, बाद में इस कांस्टेबल पर कार्रवाई शुरू कर दी गई. वीडियो के बाद कांस्टेबल को निलंबित करने की प्रक्रिया की जा रही है. इस वायरल वीडियो में जब वीडियो बनाने वाला व्यक्ति ही कह रहा है कि वह अन्य दो-तीन पुलिसकर्मियों को भी जानता है. तब कांस्टेबल पाचाराम कहता है कि किसी के जानने नहीं जानने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इस मामले में हम चार आदमी हैं, जिसमें उच्चाधिकारियों के भी नाम वह ले रहा है.
पढ़ें: धौलपुर-आगरा सीमा पर पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी में एक घायल
वीडियो में कांस्टेबल की नेम प्लेट भी साफ नजर आ रही है. साथ ही, जो व्यक्ति नंबर वीडियो में बता रहा है, उस पर फोन करने पर जानकारी ली गई तो उसने बताया कि यह 26 फरवरी का वीडियो है और गुमानपुरा इलाके का है. यहां तक कि उस शख्स ने बताया कि यह वीडियो थाने की दीवार से सटा हुआ ही है. क्योंकि, वहां पर आसपास की दुकानें भी इसमें नजर आ रही है. मामले से पुलिस अधिकारियों ने इसे प्रथम दृष्टया गुमानपुरा थाने का सिपाही होने से इनकार कर दिया, लेकिन जांच में पता चला है कि ये सिपाही कोटा पुलिस लाइन में तैनात है. ऐसे में उसे निलंबित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.