ETV Bharat / city

कोटा का बदमाश 17 साल से मुंबई में कर रहा था हफ्ता वसूली गैंग ऑपरेट, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे - कोटा पुलिस ने मुंबई से बदमाश को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मुंबई से एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी बीते 17 सालों से फरार था और कोटा में जानलेवा हमले की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था. यहां से फरार हो वह मुंबई शिफ्ट हो गया और हफ्ता वसूली गैंग ऑपरेट कर रहा था. पुलिस ने उसे मुंबई के विरार ईस्ट इलाके में स्थित एक अर्पाटमेंट से गिरफ्तार किया (Kota police arrested accused from Mumbai) है.

Kota police arrested accused from Mumbai
कोटा का बदमाश 17 साल से मुंबई में कर रहा था हफ्ता वसूली गैंग ऑपरेट, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे
author img

By

Published : May 4, 2022, 7:38 PM IST

कोटा. रेलवे कालोनी थाना पुलिस ने मुंबई से एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया (Kota police arrested accused from Mumbai) है. यह आरोपी बीते 17 सालों से फरार था और कोटा में जानलेवा हमले की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था. मुंबई जाकर वहां की मंदर बोरकर गैंग का सदस्य बन गया. उसने मुंबई में कई वारदातों को अंजाम दिया. साथ ही हफ्ता वसूली करने लगा. यह पूरी गैंग को मुंबई में ऑपरेट कर रहा था.

रेलवे कॉलोनी थाना अधिकारी मुनीन्द्र सिंह ने बताया कि कोटा के कई मामलों में वर्ष 2005 से 42 वर्षीय बाबू मराठा उर्फ मुकुंद सावंत फरार था. यह रेलवे वर्कशॉप कॉलोनी में रहता था, लेकिन वर्तमान में मुंबई के विरार ईस्ट इलाके में स्थित एक अर्पाटमेंट में रह रहा था. जहां से दो दिन पड़ताल के बाद पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार किया. आरोपी ने वर्ष 2005 में ही कोटा छोड़ दिया था. इसके बाद कोटा से कोई संपर्क नहीं रखा. ना तो वह कोटा आता था, न ही यहां के लोगों से बातचीत करता था.

पढ़ें: Deadly attack on Youth in Kota: जानलेवा हमले से बचने के लिए युवक हाईवे पर भागा, पहले बाइक फिर कार से टकराकर मौत

आरोपी के खिलाफ भीमगंजमंडी, दादाबाड़ी और नयापुरा में सात मुकदमे दर्ज हैं. जिनमें वह भगोड़ा घोषित है. इसके अलावा 2005 के बाद उसके खिलाफ मुंबई के बोरीवली थाने में चार और जुहू में एक मुकदमा दर्ज हुआ था. जिनमें भी वह फरार चल रहा था. आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई में पैतृक निवास में नहीं रह रहा था. वह दूसरे मकान में किराए से रहता था. हर 6 महीने में वह मकान बदल लेता था जिससे उसके निवास स्थान के बारे में किसी को कोई सुराग नहीं लगे.

कोटा. रेलवे कालोनी थाना पुलिस ने मुंबई से एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया (Kota police arrested accused from Mumbai) है. यह आरोपी बीते 17 सालों से फरार था और कोटा में जानलेवा हमले की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था. मुंबई जाकर वहां की मंदर बोरकर गैंग का सदस्य बन गया. उसने मुंबई में कई वारदातों को अंजाम दिया. साथ ही हफ्ता वसूली करने लगा. यह पूरी गैंग को मुंबई में ऑपरेट कर रहा था.

रेलवे कॉलोनी थाना अधिकारी मुनीन्द्र सिंह ने बताया कि कोटा के कई मामलों में वर्ष 2005 से 42 वर्षीय बाबू मराठा उर्फ मुकुंद सावंत फरार था. यह रेलवे वर्कशॉप कॉलोनी में रहता था, लेकिन वर्तमान में मुंबई के विरार ईस्ट इलाके में स्थित एक अर्पाटमेंट में रह रहा था. जहां से दो दिन पड़ताल के बाद पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार किया. आरोपी ने वर्ष 2005 में ही कोटा छोड़ दिया था. इसके बाद कोटा से कोई संपर्क नहीं रखा. ना तो वह कोटा आता था, न ही यहां के लोगों से बातचीत करता था.

पढ़ें: Deadly attack on Youth in Kota: जानलेवा हमले से बचने के लिए युवक हाईवे पर भागा, पहले बाइक फिर कार से टकराकर मौत

आरोपी के खिलाफ भीमगंजमंडी, दादाबाड़ी और नयापुरा में सात मुकदमे दर्ज हैं. जिनमें वह भगोड़ा घोषित है. इसके अलावा 2005 के बाद उसके खिलाफ मुंबई के बोरीवली थाने में चार और जुहू में एक मुकदमा दर्ज हुआ था. जिनमें भी वह फरार चल रहा था. आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई में पैतृक निवास में नहीं रह रहा था. वह दूसरे मकान में किराए से रहता था. हर 6 महीने में वह मकान बदल लेता था जिससे उसके निवास स्थान के बारे में किसी को कोई सुराग नहीं लगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.