ETV Bharat / city

अवैध शराब को लेकर कोटा पुलिस सतर्क, व्हाट्सएप नंबर जारी कर जनता से मांगा सहयोग

author img

By

Published : Jan 30, 2021, 11:00 PM IST

भरतपुर और भीलवाड़ा में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद कोटा शहर की पुलिस सतर्क हो गई है. अवैध शराब पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है.

जहरीली शराब से मौत, Death by poisonous alcohol
अवैध शराब को लेकर कोटा पुलिस सतर्क

कोटा. भरतपुर के रूपवास के बाद भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में हुई जहरीली शराब से मौत के बाद अब कोटा शहर पुलिस भी सतर्क हो गई है. पुलिस में जहरीली शराब से लोगों की मौत नहीं हो, इसके लिए आम जनता से सहयोग मांगा है.

पढ़ेंः राजस्थान के किसान नेता रामपाल जाट को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में, पूछताछ के बाद छोड़ा

साथ ही इसके लिए एक व्हाट्सएप नंबर भी शहर एसपी डॉ. विकास पाठक के निर्देश पर जारी किया गया है. जिससे लोग उस मोबाइल नंबर पर अवैध बिकने वाली शराब के बारे में जानकारी दे सकें. शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन ने आज नंबर 9468800005 जारी किया है.

पुलिस का कहना है कि जो भी व्यक्ति इस मोबाइल नंबर पर अवैध शराब या हथकढ़ शराब बेचने वाले के बारे में जानकारी देगा. उसके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सूचना देने वाले व्यक्ति के संबंध में पूरी जानकारी गुप्त रखी जाएगी. इनाम भी सूचना देने वाले व्यक्ति को दिया जाएगा.

डोडा चूरा के साथ एक को पकड़ा

शहर के नयापुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 12 किलो डोडा चूरा जब्त किया है.

पढ़ेंः नागौर पुलिस ने 1.70 करोड़ रुपए के अवैध गांजे से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार

आरोपी जोधपुर जिले के रडका बेरा भोजासर निवासी लक्ष्मण राम बिश्नोई है, जो कि चंबल नदी के छोटे पुल के नजदीक खड़ा हुआ था. वहां से गुजर रहे पुलिस कार्मिकों ने जब उसको देखा, तो वह सकपका गया. बाद में उसके पास पकड़ कर तलाशी ली गई, तो अफीम डोडा चूरा उसके पास मिला.

कोटा. भरतपुर के रूपवास के बाद भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में हुई जहरीली शराब से मौत के बाद अब कोटा शहर पुलिस भी सतर्क हो गई है. पुलिस में जहरीली शराब से लोगों की मौत नहीं हो, इसके लिए आम जनता से सहयोग मांगा है.

पढ़ेंः राजस्थान के किसान नेता रामपाल जाट को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में, पूछताछ के बाद छोड़ा

साथ ही इसके लिए एक व्हाट्सएप नंबर भी शहर एसपी डॉ. विकास पाठक के निर्देश पर जारी किया गया है. जिससे लोग उस मोबाइल नंबर पर अवैध बिकने वाली शराब के बारे में जानकारी दे सकें. शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन ने आज नंबर 9468800005 जारी किया है.

पुलिस का कहना है कि जो भी व्यक्ति इस मोबाइल नंबर पर अवैध शराब या हथकढ़ शराब बेचने वाले के बारे में जानकारी देगा. उसके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सूचना देने वाले व्यक्ति के संबंध में पूरी जानकारी गुप्त रखी जाएगी. इनाम भी सूचना देने वाले व्यक्ति को दिया जाएगा.

डोडा चूरा के साथ एक को पकड़ा

शहर के नयापुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 12 किलो डोडा चूरा जब्त किया है.

पढ़ेंः नागौर पुलिस ने 1.70 करोड़ रुपए के अवैध गांजे से भरा ट्रक पकड़ा, चालक गिरफ्तार

आरोपी जोधपुर जिले के रडका बेरा भोजासर निवासी लक्ष्मण राम बिश्नोई है, जो कि चंबल नदी के छोटे पुल के नजदीक खड़ा हुआ था. वहां से गुजर रहे पुलिस कार्मिकों ने जब उसको देखा, तो वह सकपका गया. बाद में उसके पास पकड़ कर तलाशी ली गई, तो अफीम डोडा चूरा उसके पास मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.