कोटा. नगर निगम ने कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना नहीं करने के चलते कार्रवाई शुरू कर दी है. कोटा उत्तम नगर निगम ने कोटडी रोड पर एक शोरूम को सीज कर दिया, जिसके विरोध में स्थानीय व्यापारी उतर गए और पूरे मार्केट को उन्होंने बंद करवा दिया. इन लोगों का कहना है कि हमें व्यापार करने दिया जाए, नहीं तो हम बाजार नहीं चलने देंगे. लेकिन बाद में नगर निगम ने शोरूम संचालक को आश्वासन दिया कि वे शोरूम को दोबारा खोल देंगे. जिसके बाद मार्केट खुल गए, लेकिन शोरूम को नगर निगम ने नहीं खोला है.
इसके साथ ही कोटा दक्षिण नगर निगम ने भी कार्रवाई करते हुए केशवपुरा में दो शोरूम में सीज किए हैं. यहां पर भी कोविड-19 गाइडलाइन की पालना नहीं की जा रही थी. जानकारी के अनुसार कोटडी रोड पर ब्रांडेड कंपनी के शोरूम पर कार्रवाई की गई, जिसमें नगर निगम का दस्ता और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. यहां पर एक नोटिस भी चस्पा किया गया, जिसमें 72 घंटों यानी 3 दिन के लिए शोरूम को सीज कर दिया गया. इसके विरोध में कोटडी गुमानपुरा रोड मानिक भवन व्यापार संघ के लोग विरोध में उतर गए.
उन्होंने अपने सभी शोरूमों को बंद कर दिया, साथ ही छोटी मोटी दुकानें भी बंद हो गई और नगर निगम की कार्रवाई का विरोध जता दिया. हालांकि, इसकी सूचना मिलने पर नगर निगम के अधिकारियों ने स्थानीय व्यापारियों को आश्वासन जरूर दिया कि वे जल्द ही शोरूम को खोल देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. विरोध में उतरे व्यापारियों ने शोरूम पर चस्पा किया गया नोटिस भी फाड़ फेंका है. हालांकि उन्होंने सील तोड़कर दुकान नहीं खोली है.
पढ़ें : कोटा: गिरदावरी नहीं होने से औने-पौने दामों पर गेहूं बेचने को मजबूर किसान
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि हमारी गुमानपुरा थाना अधिकारी से बात हुई थी कि वह बुधवार शाम को पूरे बाजार में मास्क वितरण करेंगे. इसके साथ ही लोगों से समझाइश भी की जाएगी कि कोविड-19 के नियमों की पालना की जाए, लेकिन अचानक से मंगलवार सुबह ही 11:00 बजे नगर निगम की टीम और पुलिस कार्मिक आते हैं और उन्होंने कार्रवाई करते हुए शोरूम में कोशिश करना शुरू कर दिया. इसका विरोध पूरे बाजार ने किया है, क्योंकि ऐसी क्या आफत आ गई, जिससे कि हमारे व्यापार को बंद किया जा रहा है. यह जबरन की गई कार्रवाई थी, जबकि हमने खुद सीआई साहब को बुलाकर उनके साथ मीटिंग की थी. सुबह अचानक जब शोरूम सीज किया गया है. व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है.