ETV Bharat / city

NEET-UG 2021 : स्कोर कार्ड को लेकर विद्यार्थी असमंजस में, एक्सपर्ट ने भी जताई आपत्ति - rajasthan kota news

नीट-यूजी 2021 के लाखों अभ्यर्थियों को एक नोटिफिकेशन ने संशय में डाल दिया है. इस नोटिफिकेशन के जरिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बताया है कि विद्यार्थियों को उनको स्कोर कार्ड और ओएमआर शीट की स्कैन कॉपी रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर जारी की जाएगी. लेकिन इस नोटिफिकेशन में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि स्कोर कार्ड किस आधार पर जारी किए जाएंगे.

NEET UG 2021
स्कोर कार्ड को लेकर विद्यार्थी असमंजस में
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 10:00 PM IST

कोटा. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि प्रोविजनल उत्तर-तालिकाओं तथा ओएमआर-शीट की स्कैन-कॉपी पर आपत्तियां दर्ज किए जाने से पूर्व स्कोर कार्ड जारी करने का कोई औचित्य नहीं है. विद्यार्थियों को अब संशय हो गया है कि स्कोर कार्ड ओएमआर शीट की यथास्थिति पर प्रोविजनल उत्तरतालिकाओं के आधार पर जारी होंगे ? स्कोर-कार्ड जारी करने से पूर्व ओएमआर शीट की स्कैन कॉपी व प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं पर आपत्तियां दर्ज करने का मौका नहीं दिया जाएगा ?

देव शर्मा ने बताया कि नीट-यूजी 2021 के आयोजन के दौरान घटी अनियमितताओं की घटनाओं पर पुलिस इन्वेस्टिगेशन जारी है. ऐसी स्थिति में परीक्षार्थी व अभिभावक ओएमआर शीट की स्कैन कॉपी को लेकर काफी सचेत हैं. उन्हें यह सुनिश्चित कर लेना चाहते हैं कि ओएमआर शीट में किसी प्रकार की कोई अनियमितता या बदलाव तो नहीं है.

पढ़ें : Reality Check : बिजली बचाने के हुक्मरानों के आदेश हवा, सरकारी दफ्तरों में छुट्टी के दिन भी जगमगाते रहे 'दीप'

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2021 का इतिहास रहा है कि 'बाटनी व जूलॉजी' विषयों के कुछ प्रश्नों को लेकर विषय विशेषज्ञों की राय अलग रहती है. ऐसी स्थिति में प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं का जारी किया जाना व उन पर आपत्तियां दर्ज करने का पर्याप्त समय दिया जाना भी जरूरी है. ऐसे में प्रोविजनल उत्तर-तालिकाएं जारी किए जाने के बारे में शीघ्र ही स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.

NEET के रिजल्ट के चलते अटक सकती है आरपीवीटी 2021 की काउंसलिंग...

नीट-यूजी 2021 परीक्षार्थियों की प्रथम प्राथमिकता 'एमबीबीएस' सीट होती है. इसमें विद्यार्थी सरकारी मेडिकल संस्थानों में एमबीबीएस-सीट प्राप्त नहीं होने की संभावना के आधार पर ही अन्य विकल्पों का चयन करते हैं. इन विकल्पों में आयुष अंडरग्रैजुएट, बीडीएस व वेटरनरी-कोर्स शामिल हैं. राजस्थान के मूलनिवासी परीक्षार्थी विकल्प के तौर पर राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट (आरपीवीटी) के तहत अंडरग्रैजुएट वेटरनरी कोर्सेज में प्रवेश लेते हैं.

आरपीवीटी-2021 का परीक्षा परिणाम हाल ही में जारी किया जा चुका है, लेकिन प्रवेश के लिए काउंसलिंग की तारीख से जारी नहीं की गई है. जिसका कारण स्पष्ट है कि जब तक नीट-यूजी (NEET-UG) का परिणाम जारी नहीं होता तब तक विद्यार्थी एमबीबीएस सीट मिलने व नहीं मिलने की संभावना पर निर्णय नहीं कर सकते. ऐसी स्थिति में आरपीवीटी 2021 की काउंसलिंग नीट-यूजी 2021 का परीक्षा परिणाम जारी होने तक अटकी रहेगी.

कोटा. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि प्रोविजनल उत्तर-तालिकाओं तथा ओएमआर-शीट की स्कैन-कॉपी पर आपत्तियां दर्ज किए जाने से पूर्व स्कोर कार्ड जारी करने का कोई औचित्य नहीं है. विद्यार्थियों को अब संशय हो गया है कि स्कोर कार्ड ओएमआर शीट की यथास्थिति पर प्रोविजनल उत्तरतालिकाओं के आधार पर जारी होंगे ? स्कोर-कार्ड जारी करने से पूर्व ओएमआर शीट की स्कैन कॉपी व प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं पर आपत्तियां दर्ज करने का मौका नहीं दिया जाएगा ?

देव शर्मा ने बताया कि नीट-यूजी 2021 के आयोजन के दौरान घटी अनियमितताओं की घटनाओं पर पुलिस इन्वेस्टिगेशन जारी है. ऐसी स्थिति में परीक्षार्थी व अभिभावक ओएमआर शीट की स्कैन कॉपी को लेकर काफी सचेत हैं. उन्हें यह सुनिश्चित कर लेना चाहते हैं कि ओएमआर शीट में किसी प्रकार की कोई अनियमितता या बदलाव तो नहीं है.

पढ़ें : Reality Check : बिजली बचाने के हुक्मरानों के आदेश हवा, सरकारी दफ्तरों में छुट्टी के दिन भी जगमगाते रहे 'दीप'

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2021 का इतिहास रहा है कि 'बाटनी व जूलॉजी' विषयों के कुछ प्रश्नों को लेकर विषय विशेषज्ञों की राय अलग रहती है. ऐसी स्थिति में प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं का जारी किया जाना व उन पर आपत्तियां दर्ज करने का पर्याप्त समय दिया जाना भी जरूरी है. ऐसे में प्रोविजनल उत्तर-तालिकाएं जारी किए जाने के बारे में शीघ्र ही स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.

NEET के रिजल्ट के चलते अटक सकती है आरपीवीटी 2021 की काउंसलिंग...

नीट-यूजी 2021 परीक्षार्थियों की प्रथम प्राथमिकता 'एमबीबीएस' सीट होती है. इसमें विद्यार्थी सरकारी मेडिकल संस्थानों में एमबीबीएस-सीट प्राप्त नहीं होने की संभावना के आधार पर ही अन्य विकल्पों का चयन करते हैं. इन विकल्पों में आयुष अंडरग्रैजुएट, बीडीएस व वेटरनरी-कोर्स शामिल हैं. राजस्थान के मूलनिवासी परीक्षार्थी विकल्प के तौर पर राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट (आरपीवीटी) के तहत अंडरग्रैजुएट वेटरनरी कोर्सेज में प्रवेश लेते हैं.

आरपीवीटी-2021 का परीक्षा परिणाम हाल ही में जारी किया जा चुका है, लेकिन प्रवेश के लिए काउंसलिंग की तारीख से जारी नहीं की गई है. जिसका कारण स्पष्ट है कि जब तक नीट-यूजी (NEET-UG) का परिणाम जारी नहीं होता तब तक विद्यार्थी एमबीबीएस सीट मिलने व नहीं मिलने की संभावना पर निर्णय नहीं कर सकते. ऐसी स्थिति में आरपीवीटी 2021 की काउंसलिंग नीट-यूजी 2021 का परीक्षा परिणाम जारी होने तक अटकी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.