कोटा. लॉकडाउन के बाद से ही रेलवे ने धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन बढ़ाया है, लेकिन अभी भी रूटीन में ट्रेनें नहीं चल पा रही है. इससे नौकरी के लिए एक से दूसरी जगह अप-डाउन करने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इस परेशानी को देखते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने रेल मंत्री पीयूष गोयल तक यह मुद्दा पहुंचाया था. जिसके बाद से ही कोटा में अब अप डाउन करने वाले लोगों के लिए आरक्षित इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है. यह ट्रेन कोटा से रोज सुबह 7:30 बजे रवाना होगी. इसमें 14 कोच होंगे और यात्रा करने वाले व्यक्ति को पहले से ही आरक्षण करवाकर ही यात्रा करनी होगी.
साथ ही स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए ही उन्हें ट्रेन में बैठाया जाएगा. यह विशेष ट्रेन डकनिया तलाव, दरा, मोडक, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, सुवासरा, चौमहला, विक्रमगढ़ आलोट और महिदपुर स्टेशनों पर रुकेगी.
बता दें कि हर रोज इन इलाकों में करीब 2000 से ज्यादा लोग अप डाउन करते हैं. जिनमें सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में कार्यरत लोग शामिल है. अभी इस ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है, लेकिन यह कब तक चलेगी यह तय नहीं किया गया है.
पढ़ेंः राजस्थान में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, 1912 मामले आए सामने...कुल आंकड़ा 1,18,793
यह रहेगा पूरा समय
कोटा से सुबह 7:30 बजे यह आरक्षित इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन रवाना होगी. डकनिया तलाव स्टेशन पर 7:49 पर पहुंचेगी. इसके बाद दरा 8:20 पर, मोडक 8:37, रामगंजमंडी 8:49 भवानीमंडी 9:10, शामगढ़ 9:35, सुवासरा 9:50, चौमहला 10:10, विक्रमगढ़ आलोट 10:35, महिदपुर 11:00 बजे और 11:35 पर नागदा पहुंचेगी. वापसी में नागदा से दोपहर 3:00 बजे रवाना होकर महिदपुर 3:15, विक्रमगढ़ आलोट 3:35, चौमहला 3:55, सुवासरा 4:10, शामगढ़ 4:25, भवानीमंडी 4:50, रामगंजमंडी 5:10, मोडक 5:22, दरा 5:45 डकनिया तलाव 6:30 और शाम 7:00 बजे कोटा जंक्शन पहुंचेगी.