कोटा. कोरोनावायरस की चपेट में कोरोना वारियर्स भी आने लगे हैं. गुरुवार को जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक नगर निगम का 44 साल का सफाईकर्मी कोरोना संक्रमित हो गया. सफाईकर्मी रामपुरा का निवासी है. ऐसे में अब उसके घर के आस-पास भी रैंडम सैंपलिंग की जा रही है. इसके अलावा सफाई कर्मी को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल के कोरोना डेडीकेटेड हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया गया. इसके बाद से ही नगर निगम के सफाईकर्मियों में भी हड़कंप मचा हुआ है.
इसके अलावा मौखापाड़ा निवासी एक 48 साल व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके अलावा देर रात को कोटा जिले के सुकेत में 2 श्रमिक पॉजिटिव आए थे, जिनकी जांच झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में हुई थी. ऐसे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कोटा जिले में बढ़कर118 हो गई है. जिनमें 116 तो कोटा शहर में हैं और 2 मरीज ग्रामीण इलाके के हैं. वहीं अब तक तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की उपचार के दौरान जान जा चुकी.
होमगार्ड से लेकर नर्सिंग स्टाफ तक हो चुके हैं संक्रमित
कोरोना वायरस का खतरा कोरोना के कर्मवीरों पर ज्यादा है. कोटा में सबसे पहले पुलिसकर्मी इसकी जद में आए थे. जो हॉट स्पॉट स्थित मकबरा थाने में ही ड्यूटी कर रहे थे. पुलिसकर्मी से अन्य स्टाफ तो संक्रमित नहीं हुआ, लेकिन उनकी बेटी को कोरोना संक्रमण हो गया. इसी तरह से एक होमगार्ड भी कोरोना पॉजिटिव आया है. वहीं मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में ड्यूटी कर रही नर्सिंग कार्मिक और ईसीजी तकनीशियन भी कोरोना संक्रमित हुए हैं.