ETV Bharat / city

कोटा के रामगंजमंडी में 1008 दीपों की महाआरती से मना गणेश महोत्सव - मीणा समाज की खबर

कोटा के रामगंजमंडी में विनायक नवयुवक मंडल आनन्द विहार कालोनी ने चतुर्थ 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन किया. गणेश महोत्सव के अवसर पर बुधवार को सायं काल आनन्द विहार स्थित गणेश पांडाल पर हर वर्ष की भांति 1008 दीपकों से महाआरती का आयोजन किया गया.

kota news, ganesh mahaotsav, कोटा न्यूज, महा आरती
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 4:50 AM IST

रामगंजमंडी (कोटा). विनायक नवयुवक मंडल आनन्द विहार कालोनी ने चतुर्थ 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन किया. गणेश महोत्सव के नवम् दिवस के अवसर पर बुधवार को सायं काल आनन्द विहार स्थित गणेश पांडाल पर हर वर्ष की भांति 1008 दीपकों से महा आरती का आयोजन किया गया. इस दौरान आनन्द विहार वासी महिलाएं अपने-अपने घरों से 11-11 दीपकों से सजी थालियां लेकर आई और महा आरती में भाग लिया.

रामगंजमंडी में 1008 दीपकों की महा आरती से मना गणेश महात्सव

बता दें कि महा आरती का दृश्य अत्यन्त मनोहरी था. महा आरती के बाद प्रसादी वितरण हुआ. वहीं सुकेत कस्बे के विनायक नवयुवक मंडल पाण्डाल में गणपति विसर्जन की पूर्व संध्या पर छप्पन भोग की झांकी का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

यह भी पढ़ें- 4 साल से सउदी अरब में फंसा राजस्थान का शख्स, सोशल मीडिया के जरिए PM से लगाई मदद की गुहार

आरती और पूजन के पश्चात छप्पन भोग की प्रसादी का वितरण किया गया. कस्बे के बड़ा मंदिर नवयुवक मंडल पंडाल में महा आरती के लिए KSSSI के अध्यक्ष नरेन्द्र काला, भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अखलेश मेड़तवाल, विधुत विभाग सहायक अभियंता संदीप मालवीय, एडवोकेट विशाल जैन सम्मिलित हुए.

मीणा समाज ने निकाला कलश यात्रा, साथ में स्नेह भाज भी आयोजित

वहीं चेचट कस्बे में मीणा समाज के लोगों की ओर से कलश यात्रा निकाली गई. मीणा समाज ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सप्ताजी का कार्यक्रम हुआ. इल दौरन पूर्व छात्रसंघ अशोक कुमार मीणा और कार्यक्रम संयोजक राकेश कुमार मीणा ने बताया कि मंगलवार की रात में मीणा समाज के हताई में मंदिर पर जागरण का कार्यक्रम हुआ. इसके बाद बुधवार को सुबह भगवान का अभिषेक कर हवन किया गया. उसके बाद कलश यात्रा के लिए बोलियां लगाई गई.

kota news, meena samaj, कोटा न्यूज, कलश यात्रा
मीणा समाज ने निकाला कलश यात्रा

यह भी पढ़ें- अजमेरः बच्चा चोरी करते महिला को रंगे हाथों पकड़ा...पुलिस ने बताया मानसिक रोगी

इस बीच मीणा समाज हताई चौक के मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ हुई, जिसमें युवा भजनों की धुन पर नाचते हुए चल रहे थे. साथ में दो घुड़सवार ध्वज पताका लेकर चल रहे थे. मीणा मोहल्ला से कलश यात्रा मेन बस स्टैंड शीतला चौक, पुराना थाना मेन बाजार होते हुए मीणा मोहल्ला तक पहुंची. जहां अतिथियों का सम्मान किया गया. उसके बाद मंदिर में समाज के हजारों लोगों ने स्नेह भोज का आंनद प्राप्त किया.

रामगंजमंडी (कोटा). विनायक नवयुवक मंडल आनन्द विहार कालोनी ने चतुर्थ 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन किया. गणेश महोत्सव के नवम् दिवस के अवसर पर बुधवार को सायं काल आनन्द विहार स्थित गणेश पांडाल पर हर वर्ष की भांति 1008 दीपकों से महा आरती का आयोजन किया गया. इस दौरान आनन्द विहार वासी महिलाएं अपने-अपने घरों से 11-11 दीपकों से सजी थालियां लेकर आई और महा आरती में भाग लिया.

रामगंजमंडी में 1008 दीपकों की महा आरती से मना गणेश महात्सव

बता दें कि महा आरती का दृश्य अत्यन्त मनोहरी था. महा आरती के बाद प्रसादी वितरण हुआ. वहीं सुकेत कस्बे के विनायक नवयुवक मंडल पाण्डाल में गणपति विसर्जन की पूर्व संध्या पर छप्पन भोग की झांकी का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

यह भी पढ़ें- 4 साल से सउदी अरब में फंसा राजस्थान का शख्स, सोशल मीडिया के जरिए PM से लगाई मदद की गुहार

आरती और पूजन के पश्चात छप्पन भोग की प्रसादी का वितरण किया गया. कस्बे के बड़ा मंदिर नवयुवक मंडल पंडाल में महा आरती के लिए KSSSI के अध्यक्ष नरेन्द्र काला, भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अखलेश मेड़तवाल, विधुत विभाग सहायक अभियंता संदीप मालवीय, एडवोकेट विशाल जैन सम्मिलित हुए.

मीणा समाज ने निकाला कलश यात्रा, साथ में स्नेह भाज भी आयोजित

वहीं चेचट कस्बे में मीणा समाज के लोगों की ओर से कलश यात्रा निकाली गई. मीणा समाज ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सप्ताजी का कार्यक्रम हुआ. इल दौरन पूर्व छात्रसंघ अशोक कुमार मीणा और कार्यक्रम संयोजक राकेश कुमार मीणा ने बताया कि मंगलवार की रात में मीणा समाज के हताई में मंदिर पर जागरण का कार्यक्रम हुआ. इसके बाद बुधवार को सुबह भगवान का अभिषेक कर हवन किया गया. उसके बाद कलश यात्रा के लिए बोलियां लगाई गई.

kota news, meena samaj, कोटा न्यूज, कलश यात्रा
मीणा समाज ने निकाला कलश यात्रा

यह भी पढ़ें- अजमेरः बच्चा चोरी करते महिला को रंगे हाथों पकड़ा...पुलिस ने बताया मानसिक रोगी

इस बीच मीणा समाज हताई चौक के मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ हुई, जिसमें युवा भजनों की धुन पर नाचते हुए चल रहे थे. साथ में दो घुड़सवार ध्वज पताका लेकर चल रहे थे. मीणा मोहल्ला से कलश यात्रा मेन बस स्टैंड शीतला चौक, पुराना थाना मेन बाजार होते हुए मीणा मोहल्ला तक पहुंची. जहां अतिथियों का सम्मान किया गया. उसके बाद मंदिर में समाज के हजारों लोगों ने स्नेह भोज का आंनद प्राप्त किया.

Intro:रामगंजमंडी / कोटा।
उपखंड विनायक नवयुवक मंडल , आनन्द विहार कालोनी रामगंजमंडी के तत्वावधान में चतुर्थ 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया। गणेश महोत्सव के नवम् दिवस बुधवार को सायं काल आनन्द विहार स्थित गणेश पांडाल पर हरवर्ष की भांति 1008 दीपकों से महाआरती का आयोजन किया गया। Body:रामगंजमंडी / कोटा।
उपखंड विनायक नवयुवक मंडल , आनन्द विहार कालोनी रामगंजमंडी के तत्वावधान में चतुर्थ 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया। गणेश महोत्सव के नवम् दिवस बुधवार को सायं काल आनन्द विहार स्थित गणेश पांडाल पर हरवर्ष की भांति 1008 दीपकों से महाआरती का आयोजन किया गया। आनन्द विहार वासी महिलाएं अपने अपने घरों से 11-11 दीपकों से सजी थालियां लेकर आई एवं महाआरती में भाग लिया। महाआरती का दृश्य अत्यन्त मनोहारी था।महाआरती के पश्चात प्रसादी वितरण हुआ। वही सुकेत कस्बे के विनायक नवयुवक मंडल पाण्डाल में गणपति विसर्जन की पूर्व संध्या पर छप्पन भोग की झांकी का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। आरती व पूजन के पश्चात छप्पन भोग की प्रसादी का वितरण किया गया। कस्बे के बड़ा मंदिर नवयुवक मंडल पंडाल में महाआरती के लिए KSSSI अध्यक्ष नरेन्द्र काला, भाजपा युवामोर्चा नगर अध्यक्ष अखलेश मेड़तवाल, विधुत विभाग सहायक अभियंता संदीप मालवीय, एडवोकेट विशाल जैन सम्मिलित हुए।वही चेचट कस्बे मीणा समाज के लोगों के द्वारा कलश यात्रा निकाली मीणा समाज की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सप्ताजी का कार्यक्रम हुआ। पूर्व छात्रसंघ अशोक कुमार मीणा वह कार्यक्रम संयोजक राकेश कुमार मीणा ने बताया कि मंगलवार की रात्रि में मीणा समाज के हताई में के मंदिर पर जागरण का कार्यक्रम हुआ। बुधवार को सुबह भगवान का अभिषेक कर हवन किया। उसके बाद कलश यात्रा के लिए बोलियां लगाई गई। मीणा समाज हताई चौक के मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ हुई जिसमें युवा भजनों की धुन पर नाचते हुए चल रहे थे साथ में दो घुडसवार ध्वज पताका लेकर चल रहे थे। मीणा मोहल्ला से कलश यात्रा मेन बस स्टैंड शीतला चौक, पुराना थाना मेन बाजार होते हुए मीणा मोहल्ला तक पहुंची अतिथियों बुर्जुगों का सम्मान किया गया। मंदिर पर उसके बाद समाज के हजारों लोगों ने स्नेह भोज का आंनद प्राप्त किया।Conclusion:रामगंजमंडी / कोटा।
उपखंड विनायक नवयुवक मंडल , आनन्द विहार कालोनी रामगंजमंडी के तत्वावधान में चतुर्थ 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया। गणेश महोत्सव के नवम् दिवस बुधवार को सायं काल आनन्द विहार स्थित गणेश पांडाल पर हरवर्ष की भांति 1008 दीपकों से महाआरती का आयोजन किया गया। वही चेचट में मीणा समाज द्वारा सप्ताह जी कार्यक्रम हुआ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.