कोटा. जिले में बैराज के गेट खोलने से निचली बस्तियों में जलमग्न के हालात बने हुए हैं. वहीं नगर निगम की रेस्क्यू टीम की बचाव और राहत कार्य चल रहा है. लगभग 16 बस्तियों में पानी घुसने से बाढ़ के हालात बन गए हैं.
गांधी सागर से छोड़े गए पानी से कोटा बैराज के गेट खुल गए हैं. इससे करीब 16 निचली बस्तियों में पानी घुसने से बाढ़ के हालात बन गए हैं. लोगों ने घरों की छतों पर शरण लेनी पड़ी. लोगो का कहना है कि की देर रात से ही घरों में पानी भरना शुरू हो गया था. नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने नावों से लोगों को निकाल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- हिंदी दिवस विषेष: सोशल मीडिया का हिंदी पर कितना प्रभाव, जानिए इन लोगों से
लाइट काटने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि लोग भूखे प्यासे छतों पर बैठे हुए हैं. वहीं करीब 40 से 50 घर डूब गए हैं. पुलिस का कहना है कि देररात से ही घरों में पानी आना शुरू हो गया था. वहीं रात से ही बचाव राहत कार्य चलाया जा रहा है. अभी तक करीब 8085 लोगों को बाढ़ क्षेत्र से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. लोगों की अभी भी बहुत हालात खराब है.
यह भी पढ़ें- बेरोजगारों के लिए सिख समाज की ओर से ट्रेनिंग कैंप आयोजित
कोटा बैराज से लगातार पानी की निकासी के चलते नयापुरा छोटी पुलिया चम्बल नदी, खडगांवडी, नेहरू नगर नयापुरा आदि बस्तियों से लोगो को बचाने कार्य जारी है. निगम, SDRF टीम, नागरिक सुरक्षा की टीम मौके रेस्क्यू कर रही हैं.