ETV Bharat / city

NEET EXAM 2020: एक्सपर्ट ने जारी किए NEET पेपर के एनालिसिस, पढ़ें पूरी खबर

कोटा के एक एक्सपर्ट ने नीट परीक्षा के पूरे पेपर का एनालिसिस जारी किया है. जिसके अनुसार इस वर्ष नीट का पेपर ओवरऑल सामान्य रहा. इसलिए स्टूडेंट्स इस बार अधिक अंक स्कोर कर सकते हैं.

नीट परीक्षा का जारी हुआ एनालिसिस, Analysis of NEET exam was released
नीट परीक्षा का जारी हुआ एनालिसिस
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 4:13 PM IST

कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-2020 एक पारी में संपन्न हो गई. पेन-पेपर मोड पर हुई इस परीक्षा में कोविड-19 को देखते हुए सावधानियां बरती गई. ऐसे में कोटा के एक एक्सपर्ट ने पूरे पेपर का एनालिसिस जारी किया है.

नीट परीक्षा का जारी हुआ एनालिसिस

जिसके अनुसार इस वर्ष नीट का पेपर ओवरऑल सामान्य रहा. इसलिए स्टूडेंट्स इस बार अधिक अंक स्कोर कर सकते हैं. ऐसे में इस बार कट ऑफ भी अधिक जाने की पूरी संभावना है. बायोलॉजी का पूरा पेपर ठीक था, उसमें किसी तरह की कोई गलती प्रश्नों में नहीं थी.

पढ़ेंः जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्रवाई, 465 ग्राम सोना जब्त

जबकि फिजिक्स और केमिस्ट्री के 1-1 प्रश्न में एक से ज्यादा विकल्प सही थे. वहीं केमेस्ट्री में फिजिकल केमिस्ट्री आसान रही. अन्य विषयों में गत वर्ष की तरह ही सामान्य पेपर रहा, लेकिन कुछ सवाल इस बार हटकर रहें. वहीं एनसीईआरटी के सिलेबस को पूरी तरह से फोलो किया गया. डिफिकल्टी लेवल कम था.

फिजिक्स: 45 में 27 प्रश्न 12वीं कक्षा के सिलेबस से

एक्सपर्ट ने बताया कि फिजिक्स के प्रश्न पत्र में मॉडर्न फिजिक्स, इलेक्ट्रोडायनेमिक्स, मैकेनिक्स और हीट थर्मोडायनेमिक्स से अधिक प्रश्न पूछे गए. पूछे गए कुल 45 प्रश्नों में से 27-प्रश्न 12वीं कक्षा और 18-प्रश्न 11वीं के सिलेबस से थे. बृजेश माहेश्वरी के अनुसार पेपर में 33 प्रश्नों का स्तर आसान और 11 का मध्यम रहा. मात्र 1 प्रश्न ऐसा था जिसका स्तर कठिन माना जा रहा है.

पढ़ेंः अवैध रूप से रह रहा विदेशी नागरिक कर रहा था मादक पदार्थों की खेती, पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे

मैकेनिक्स टॉपिक से 10 प्रश्न पूछे गए। जबकि हीट टॉपिक से 5, एसएचएम एंड वेव्स से 2, इलेक्ट्रोडायनेमिक्स से 14, ऑप्टिक्स से 4 एवं मॉडर्न एंड इलेक्ट्रॉनिक्स टॉपिक से 10 प्रश्न पूछे गए थे. मैकेनिक्स में, बेसिक मैथ एंड वेक्टर्स, डब्ल्यूपीई और सर्कुलर मोशन, एसएचएम एंड वेव्स में साउंड वेव्स और डॉपलर इफेक्ट, धर्मल फिजिक्स में थर्मल एक्सपांशन, हीट ट्रांसफर, इलेक्ट्रो डायनेमिक्स में ईएम और ऑप्टिक्स में वेव ऑप्टिक्स से कोई प्रश्न नहीं पूछा गया था.

केमेस्ट्री: 45 में 25 काफी आसान, 3 कठिन थे

केमिस्ट्री का प्रश्न पत्र बेहद साधारण रहा. कुल 45 प्रश्न पूछे गए थे, जिसमें 25 प्रश्नों का स्तर काफी आसान था. इसी प्रकार 17 प्रश्न मध्यम स्तरीय और 3 प्रश्नों का स्तर कठिन रहा. सबसे ज्यादा 24 प्रश्न 12वीं कक्षा के सिलेबस पर आधारित थे, जबकि शेष प्रश्न 11वीं कक्षा के सिलेबस से पूछे गए थे. सबसे ज्यादा 16 प्रश्न फिजिकल केमिस्ट्री से पूछे गए.

इसके अलावा इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री से 15 और ऑर्गेनिक केमिस्ट्री से 14 प्रश्न पूछे गए. फिजिकल ऑर्गेनिक और इन-ऑर्गेनिक तीनों भागों से बेहद सामान्य प्रश्न पूछे गए. नेचुरल-पॉलीमर का नाम, कॉलम क्रोमैटोग्राफी और केटआयनिक रिएजेंट पर पूछे गए प्रश्न अत्यंत साधारण थे.

फिजिकल केमिस्ट्री में सॉलिड-स्टेट, इलेक्ट्रो-केमिस्ट्री, सॉल्यूशंस और केमिकल काइनेटिक्स आसान प्रश्न पूछे गए. ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में कंडेंसेशन, एलिमिनेशन रिएक्शन पर पूछे गए प्रश्न भी सामान्य स्तर के रहे. कैनिजारो रिएक्शन, एलडोल-कंडेंसेशन और हर्ट्ज-रिएक्शन पर भी प्रश्न पूछे गए.

पढ़ेंः जोधपुर: शातिर चोर पुलिस के शिकंजे में, बोलेरो कैंपर बरामद

बायोलॉजीः 11वीं कक्षा के सिलेबस से अधिक प्रश्न पूछे गए

नीट प्रश्न पत्र में बायोलॉजी विषय अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. क्योंकि इस विषय से सर्वाधिक 90 प्रतिशत प्रश्न पूछे जाते हैं. ऐसे में बायोलॉजी के प्रश्न पत्र का विश्लेषण कर यह ज्ञात हुआ कि इस बार नीट में 48 प्रश्न 11वीं कक्षा के सिलेबस और 42 प्रश्न 12वीं के सिलेबस से पूछे गए थे. यदि प्रश्नों को बॉटनी और जूलॉजी भागों में विभाजित किया जाए तो 47 प्रश्न बॉटनी और 43 प्रश्न जूलॉजी भाग से पूछे गए. जेनेटिक्स, इकोलॉजी, बायो टेक्नोलॉजी, मोरफोलॉजी और एनाटॉमी सभी भागो से पूछे गए. हालांकि बायोलॉजी का पेपर इस बार आसान था, लेकिन लेन्दी भी रहा.

कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-2020 एक पारी में संपन्न हो गई. पेन-पेपर मोड पर हुई इस परीक्षा में कोविड-19 को देखते हुए सावधानियां बरती गई. ऐसे में कोटा के एक एक्सपर्ट ने पूरे पेपर का एनालिसिस जारी किया है.

नीट परीक्षा का जारी हुआ एनालिसिस

जिसके अनुसार इस वर्ष नीट का पेपर ओवरऑल सामान्य रहा. इसलिए स्टूडेंट्स इस बार अधिक अंक स्कोर कर सकते हैं. ऐसे में इस बार कट ऑफ भी अधिक जाने की पूरी संभावना है. बायोलॉजी का पूरा पेपर ठीक था, उसमें किसी तरह की कोई गलती प्रश्नों में नहीं थी.

पढ़ेंः जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्रवाई, 465 ग्राम सोना जब्त

जबकि फिजिक्स और केमिस्ट्री के 1-1 प्रश्न में एक से ज्यादा विकल्प सही थे. वहीं केमेस्ट्री में फिजिकल केमिस्ट्री आसान रही. अन्य विषयों में गत वर्ष की तरह ही सामान्य पेपर रहा, लेकिन कुछ सवाल इस बार हटकर रहें. वहीं एनसीईआरटी के सिलेबस को पूरी तरह से फोलो किया गया. डिफिकल्टी लेवल कम था.

फिजिक्स: 45 में 27 प्रश्न 12वीं कक्षा के सिलेबस से

एक्सपर्ट ने बताया कि फिजिक्स के प्रश्न पत्र में मॉडर्न फिजिक्स, इलेक्ट्रोडायनेमिक्स, मैकेनिक्स और हीट थर्मोडायनेमिक्स से अधिक प्रश्न पूछे गए. पूछे गए कुल 45 प्रश्नों में से 27-प्रश्न 12वीं कक्षा और 18-प्रश्न 11वीं के सिलेबस से थे. बृजेश माहेश्वरी के अनुसार पेपर में 33 प्रश्नों का स्तर आसान और 11 का मध्यम रहा. मात्र 1 प्रश्न ऐसा था जिसका स्तर कठिन माना जा रहा है.

पढ़ेंः अवैध रूप से रह रहा विदेशी नागरिक कर रहा था मादक पदार्थों की खेती, पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे

मैकेनिक्स टॉपिक से 10 प्रश्न पूछे गए। जबकि हीट टॉपिक से 5, एसएचएम एंड वेव्स से 2, इलेक्ट्रोडायनेमिक्स से 14, ऑप्टिक्स से 4 एवं मॉडर्न एंड इलेक्ट्रॉनिक्स टॉपिक से 10 प्रश्न पूछे गए थे. मैकेनिक्स में, बेसिक मैथ एंड वेक्टर्स, डब्ल्यूपीई और सर्कुलर मोशन, एसएचएम एंड वेव्स में साउंड वेव्स और डॉपलर इफेक्ट, धर्मल फिजिक्स में थर्मल एक्सपांशन, हीट ट्रांसफर, इलेक्ट्रो डायनेमिक्स में ईएम और ऑप्टिक्स में वेव ऑप्टिक्स से कोई प्रश्न नहीं पूछा गया था.

केमेस्ट्री: 45 में 25 काफी आसान, 3 कठिन थे

केमिस्ट्री का प्रश्न पत्र बेहद साधारण रहा. कुल 45 प्रश्न पूछे गए थे, जिसमें 25 प्रश्नों का स्तर काफी आसान था. इसी प्रकार 17 प्रश्न मध्यम स्तरीय और 3 प्रश्नों का स्तर कठिन रहा. सबसे ज्यादा 24 प्रश्न 12वीं कक्षा के सिलेबस पर आधारित थे, जबकि शेष प्रश्न 11वीं कक्षा के सिलेबस से पूछे गए थे. सबसे ज्यादा 16 प्रश्न फिजिकल केमिस्ट्री से पूछे गए.

इसके अलावा इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री से 15 और ऑर्गेनिक केमिस्ट्री से 14 प्रश्न पूछे गए. फिजिकल ऑर्गेनिक और इन-ऑर्गेनिक तीनों भागों से बेहद सामान्य प्रश्न पूछे गए. नेचुरल-पॉलीमर का नाम, कॉलम क्रोमैटोग्राफी और केटआयनिक रिएजेंट पर पूछे गए प्रश्न अत्यंत साधारण थे.

फिजिकल केमिस्ट्री में सॉलिड-स्टेट, इलेक्ट्रो-केमिस्ट्री, सॉल्यूशंस और केमिकल काइनेटिक्स आसान प्रश्न पूछे गए. ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में कंडेंसेशन, एलिमिनेशन रिएक्शन पर पूछे गए प्रश्न भी सामान्य स्तर के रहे. कैनिजारो रिएक्शन, एलडोल-कंडेंसेशन और हर्ट्ज-रिएक्शन पर भी प्रश्न पूछे गए.

पढ़ेंः जोधपुर: शातिर चोर पुलिस के शिकंजे में, बोलेरो कैंपर बरामद

बायोलॉजीः 11वीं कक्षा के सिलेबस से अधिक प्रश्न पूछे गए

नीट प्रश्न पत्र में बायोलॉजी विषय अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. क्योंकि इस विषय से सर्वाधिक 90 प्रतिशत प्रश्न पूछे जाते हैं. ऐसे में बायोलॉजी के प्रश्न पत्र का विश्लेषण कर यह ज्ञात हुआ कि इस बार नीट में 48 प्रश्न 11वीं कक्षा के सिलेबस और 42 प्रश्न 12वीं के सिलेबस से पूछे गए थे. यदि प्रश्नों को बॉटनी और जूलॉजी भागों में विभाजित किया जाए तो 47 प्रश्न बॉटनी और 43 प्रश्न जूलॉजी भाग से पूछे गए. जेनेटिक्स, इकोलॉजी, बायो टेक्नोलॉजी, मोरफोलॉजी और एनाटॉमी सभी भागो से पूछे गए. हालांकि बायोलॉजी का पेपर इस बार आसान था, लेकिन लेन्दी भी रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.