ETV Bharat / city

कोचिंग संस्थानों के बच्चों की घर वापसी जारी, कल भेजे जाएंगे असम और हरियाणा के बच्चे

लॉडाउन के दौरान कोटा में फंसे कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों को उनके घर भेजा जा रहा है. ऐसे में शुक्रवार को असम और हरियाणा के बच्चों को भेजा जाएगा. इसके लिए बसे कोटा के तीन स्टॉपेज पर लगा दी गई हैं.

कोटा न्यूज, kota news
हरियाणा की बसें भी देर रात पहुंची
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 12:03 AM IST

कोटा. कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों की घर वापसी का क्रम लगातार जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को असम और हरियाणा के बच्चों की घर वापसी होगी. असम के बच्चों के लिए कोटा से ही 18 स्लीपर कोच बस से लगा दी गई है, जो कि सुबह 8 बजे कोटा से रवाना हो जाएगी.

इन्हें कोटा शहर के अलग-अलग तीन स्टॉपेज पर खड़ा किया गया है. जिनमें जवाहर नगर, कंट्री इन होटल के पास और लैंडमार्क सिटी शामिल है. इसी क्रम में हरियाणा से चलकर कोटा पहुंची बसें भी देर रात 9:30 बजे कोटा पहुंच गई, इन्हें भी इन्हीं तीन स्टॉपेज पर खड़ा किया गया है.

पढ़ें: 'हम हैं हिंदुस्तानी' गाने से MDM अस्पताल के कर्मवीरों की होती है सुबह...'भारत माता की जय' बोलकर मैदान में उतरते हैं योद्धा

हरियाणा से 31 बसें आई है, जो कि रेवाड़ी और नारनौल से कोटा पहुंची है. हरियाणा की बसों में 858 बच्चों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें भेजा जाना है. ये बसें सुबह 11 बजे कोटा से रवाना होगी. हालांकि, असम जाने वाली बसों में कितने बच्चे जाएंगे इसकी संख्या तय नहीं है.

पढ़ेंः अजमेर: रामनगर क्षेत्र में कोरोना की NO ENTRY, रास्तों को किया बंद

इससे पहले शाम को असम की बसों के साथ जाने वाले असम पुलिस के जवान कोटा पहुंच गए हैं. इनको असम से जयपुर तक चार्टर विमान से भेजा गय. वहीं यह जयपुर से कोटा तक सड़क मार्ग से आए हैं. बता दें कि लाॅकडाउन के दौरान कोटा में फंसे कोचिंग स्टूडेंट्स में अब तक उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, के साथ दो केन्द्र शासित प्रदेश दमन एवं दीव, दादर नागर हवेली और सिलवासा के बच्चों की घर वापसी हो चुकी है.

इसके अलावा गुरुवार को राजस्थान के बारां, बूंदी और झालावाड़ के लिए भी स्टूडेंट्स रवाना हुए. कोटा से अब तक 425 बसों में 16500 से ज्यादा विद्यार्थी घरों की ओर लौट चुके हैं. इन छात्रों के साथ उनके परिजन भी शामिल है.

कोटा. कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों की घर वापसी का क्रम लगातार जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को असम और हरियाणा के बच्चों की घर वापसी होगी. असम के बच्चों के लिए कोटा से ही 18 स्लीपर कोच बस से लगा दी गई है, जो कि सुबह 8 बजे कोटा से रवाना हो जाएगी.

इन्हें कोटा शहर के अलग-अलग तीन स्टॉपेज पर खड़ा किया गया है. जिनमें जवाहर नगर, कंट्री इन होटल के पास और लैंडमार्क सिटी शामिल है. इसी क्रम में हरियाणा से चलकर कोटा पहुंची बसें भी देर रात 9:30 बजे कोटा पहुंच गई, इन्हें भी इन्हीं तीन स्टॉपेज पर खड़ा किया गया है.

पढ़ें: 'हम हैं हिंदुस्तानी' गाने से MDM अस्पताल के कर्मवीरों की होती है सुबह...'भारत माता की जय' बोलकर मैदान में उतरते हैं योद्धा

हरियाणा से 31 बसें आई है, जो कि रेवाड़ी और नारनौल से कोटा पहुंची है. हरियाणा की बसों में 858 बच्चों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें भेजा जाना है. ये बसें सुबह 11 बजे कोटा से रवाना होगी. हालांकि, असम जाने वाली बसों में कितने बच्चे जाएंगे इसकी संख्या तय नहीं है.

पढ़ेंः अजमेर: रामनगर क्षेत्र में कोरोना की NO ENTRY, रास्तों को किया बंद

इससे पहले शाम को असम की बसों के साथ जाने वाले असम पुलिस के जवान कोटा पहुंच गए हैं. इनको असम से जयपुर तक चार्टर विमान से भेजा गय. वहीं यह जयपुर से कोटा तक सड़क मार्ग से आए हैं. बता दें कि लाॅकडाउन के दौरान कोटा में फंसे कोचिंग स्टूडेंट्स में अब तक उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, के साथ दो केन्द्र शासित प्रदेश दमन एवं दीव, दादर नागर हवेली और सिलवासा के बच्चों की घर वापसी हो चुकी है.

इसके अलावा गुरुवार को राजस्थान के बारां, बूंदी और झालावाड़ के लिए भी स्टूडेंट्स रवाना हुए. कोटा से अब तक 425 बसों में 16500 से ज्यादा विद्यार्थी घरों की ओर लौट चुके हैं. इन छात्रों के साथ उनके परिजन भी शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.