कोटा. शहर में रविवार के दिन तीन जगहों पर आग लगने की खबर मिली. जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचकर दमकल ने आग पर काबू पा लिया. मिली जानकारी के मुताबिक इन हादसों में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.
एरोड्राम स्थित मोटर मार्केट में मिस्त्रियों की बंद थडियों में आग लग गई. सूचना पर मौके पर पहुंच कर फायर की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस दौरान नगर निगम के अग्निशमन के सहायक अधिकारी देवेंद्र गौतम ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना पर एरोड्राम सर्कल के पास मोटर मार्केट में चार थड़ियों में आग लग गई. मौके पर दो फायर की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग थड़ियों के पीछे कचरे के ढेर में लगी हुई थी, जिस पर तुरन्त काबू पाया गया.
देवेंद्र गौतम ने बताया कि आईजी ऑफिस के पीछे झाड़ियों में आग की सूचना पर भी तुरंत एक दमकल की गाड़ी को मौके पर भेजा गया. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि नयापुरा उम्मेद भवन पार्क में भी कचरे में आग की सूचना मिली थी. उस पर भी तुरन्त सब्जी मंडी फायर ऑफिस से एक गाड़ी को रवाना कर आग पर काबू पाया गया.
पढ़ें- कोटा में चोरी करने के आरोप में 2 युवकों को जमकर पीटा, फिर किया गंजा, 7 गिरफ्तार
देवेंद्र गौतम ने बताया कि इस तरह से शहर में रविवार को तीन जगह आग लगी. जिसमें एरोड्राम मोटरमार्केट में जिन थड़ियों में आग लगी थी, उनको सुरक्षित बचा लिया गया. हालांकि आग से कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया.