कोटा. जिले के महावीर नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक ऑटो चालक और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. यह दोनों मिलकर ऑटो में बैठने वाली सवारियों की जेब काटने का काम करते थे. पुलिस ने शिकायत पर जांच में आरोपियों के पास से 17 मोबाइल बरामद किए हैं. पूछताछ में पता चला कि स्मैक की लत ने दोनों को चोर बना दिया.
शहर के महावीर नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 17 मोबाइल फोन जब्त किए हैं. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शूरू की है. महावीर नगर थानाधिकारी ने बताया कि गश्त के दौरान एक ऑटो चालक और उसका दोस्त संदिग्ध हालात में दिखे. पूछताछ में ठीक से जवाब नहीं दे पाने पर उनको थाने लेकर आए और पूछताछ में बताएं. पुलिस के मुताबिक उनके कब्जे से 17 मोबाइल भी बरामद किए गए.
यह भी पढ़ें: अजमेर: शादी का झांसा देकर 5 साल से कर रहा था देह शोषण, पुलिस ने दर्ज किया मामला
थानाधिकारी ने बताया कि कोटा निवासी सुरेश नायक ओर उसका दोस्त बूंदी निवासी निर्मल नायक ऑटो में बैठी सवारियों की जेबे काटने का काम करते हैं. उन्होंने पूछताछ में बताया कि उन्हें स्मेक की लत है. स्मैके के लिए वे सवारियों के पर्स और जेब पर हाथ साफ करते हैं.