कोटा. देवउठनी ग्यारस 25 नवंबर को अबूझा सावा माना जाता है. ऐसे में सैकड़ों शादियां कोटा में होती हैं. इस बार भी ऐसा ही है. इन शादियों के कार्यक्रम अभी से शुरु हो गए हैं. ऐसे में कोविड-19 संक्रमण फैलने का खतरा भी बना हुआ है.
दरअसल, राज्य सरकार ने पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी है. शादी में 100 लोगों से ज्यादा एकत्रित नहीं होंगे. इस संबंध में सभी एसडीएम और अन्य अधिकारियों को भी पाबंद किया गया है. कोटा जिला प्रशासन ने शहर के वैवाहिक स्थलों, सामाजिक भवनों, मैरिज गार्डन और होटल्स में होने वाली शादियों के लिए भी तैयारी पूरी रखी है. वहीं, 15 मजिस्ट्रेट इसके लिए तैनात कर दिए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः गहलोत सरकार सख्त! अब छोटे बाबू से लेकर बड़े साहब को करनी होगी संपत्ति सार्वजनिक, ये है वजह
लाडपुरा के एसडीएम दीपक मित्तल भी शहर के कई वैवाहिक स्थलों पर पहुंचे और वहां आयोजनकर्ताओं को हिदायत दी. उनके साथ उनकी पूरी टीम मौजूद थी. साथ ही विभिन्न स्थलों पर ज्यादा भीड़ होने पर वीडियोग्राफी भी उन्होंने करवाई. इसके अलावा निगरानी रखने के लिए अलग-अलग टीमें भी बनाई गई हैं, जिनमें अभियंताओं और पटवारी की ड्यूटी लगाई है.
दूसरी तरफ, राज्य सरकार से निर्देश प्राप्त होने के बाद पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है. शहर के सभी थानाधिकारियों ने अपने अपने एरिया की मैरिज रिसोर्ट संचालकों को पाबंद किया है. यहां तक भीमगंज मंडी थानाधिकारी हर्षराज सिंह खरेड़ा ने तो समारोह को 100 से ज्यादा लोगों के शामिल नहीं करने की चेतावनी लिखे नोटिस वैवाहिक स्थलों पर चस्पा किए.
यह भी पढ़ेंः 'लव जिहाद' पर CM गहलोत के साथ विवाद के बाद केन्द्रीय मंत्री शेखावत बोले-सरकारों को सोचने की जरूरत
विवाह की सूचना भी दें ई-मेल के जरिए
लगातार सर्वे होने से अब शादी समारोह में अनुमति लेने के लिए भी भीड़ कलेक्ट्रेट में होने लगी है. सैकड़ों की संख्या में लोग एसडीएम कार्यालय पहुंच रहे हैं, जहां सोशल डिस्टेंसिंग बनाना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में पूरी अनुमति का सिस्टम ही अब ईमेल के जरिए किया गया है. इसमें व्यक्ति को फॉर्म भर कर ई-मेल के जरिए एसडीएम ऑफिस भेजना होगा. जिसकी मेल आईडी sdmkotmarriage@gmail.com है.