कोटा. अयोध्या पर फैसला आने वाला है, फैसला आने के दौरान किसी प्रकार की शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था ना बिगड़े, सांप्रदायिक माहौल खराब न हो, सामाजिक सौहार्द सभी मजहब के लोगों में कायम रहे. इस उदेश्य को लेकर कोटा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन, सभी धर्मों, सामाजिक संगठनों, राजनीति दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर ओम प्रकाश कसेरा ने जिला शांति समिति की बैठक ली. बैठक में शहर एसपी दीपक भार्गव और ग्रामीण एसपी राजेंद्र दुष्यंत भी मौजूद रहे.
कलेक्टर और एसपी ने कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी दी, साथ सभी सांप्रदाय के लोगों और प्रतिनिधियों से शांति व्यवस्था कायम रखने और भाईचारे के साथ रहने की अपील की. बैठक में कहा गया कि शांति व्यवस्था में किसी तरह की खलल डालने की असामाजिक तत्व नाकाम कोशिश करे, तो उसकी जानकारी प्रशासन को दी जाए, ताकि प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन ले सके.
पढ़ेंः आर्थिक सुधारों को लेकर कांग्रेस का रोना, 55 साल में खुद कुछ नहीं कर पाए : सतीश पूनिया
कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले लोगों से सख्ती के साथ निपटेगी. इसमें किसी प्रकार की कौताही नहीं बरती जाएगी. इस मौके पर सभी धर्मों के प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी प्रशासन को अपनी सुझाव दिए.
साथ ही कलेक्टर ने सोशल मीडिया कड़ी निगरानी का भरोसा दिलाया, ताकि किसी तरह की अफवाहें ना फैले. इसके लिए बकायदा प्रशासन पूरी मॉनिटरिंग कर रहा है. यहां तक की पुलिसकर्मियों तैनात की जा रही है. पुलिसकर्मियों को जरूरी होने पर अवकाश की अनुमति दी जा रही है.
वहीं शहर के एंट्री प्वाइंट पर रहने, सीसीटीवी कैमरों से शहर में हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी. जिले की दूसरे राज्यों से लगने वाली सीमाओं पर चौकसी रखने का ग्रामीण एसपी ने भरोसा दिलाया है. धर्मगुरुओं ने कहा कि कोटा जिले में पूरी तरह से सामाजिक सौहार्द रहेगा.