ETV Bharat / city

Kota ACB Action in Jaipur : विद्युत निरीक्षणालय के ऑफिस सुपरिटेंडेंट को 20 हजार की रिश्वत लेते दबोचा - Rajasthan Hindi News

कोटा एसीबी ने जयपुर जाकर विद्युत विभाग के निरीक्षणालय जयपुर के रिश्वतखोर ऑफिस सुपरिटेंडेंट तरुण गुर्जर को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. यह एक फर्म के संचालक से लाइसेंस के रिन्यूअल के लिए 48 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था. साथ ही रिन्यूअल की फाइल सवा साल से ऑफिस में ही लंबित किया हुआ था.

Kota Acb Action in Jaipur
ऑफिस सुपरीटेंडेंट तरुण गुर्जर गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 4:46 PM IST

कोटा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कोटा से जयपुर जाकर (Kota ACB Action in Jaipur) रिश्वतखोर ऑफिस सुपरिटेंडेंट को गिरफ्तार किया है. मामला विद्युत विभाग के निरीक्षणालय जयपुर का है, जहां पर ऑफिस सुपरिटेंडेंट तरुण गुर्जर एक फर्म के संचालक से लाइसेंस के रिन्यूअल के लिए 48 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था. बुधवार को वह 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए कोटा एसीबी की टीम के हत्थे चढ़ गया.

कोटा एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि उन्हें परिवादी ने एक शिकायत 1 सितंबर को दी थी. जिसमें बताया था कि वह बिजली विभाग में ठेकेदार है और उसके लिए लाइसेंस जयपुर से कार्यालय विद्युत निरीक्षणालय नंदपुरी से जारी होता है. जहां पर उसने अपने लाइसेंस रिन्यूअल के लिए जुलाई 2021 में आवेदन किया था, लेकिन यह लाइसेंस की अवधि नहीं बढ़ाई जा रही है. इसके लिए जब वह वहां मौजूद ऑफिस सुपरिटेंडेंट तरुण गुर्जर से मिला, तब 48 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर दी. जबकि इस लाइसेंस के रिन्यूअल की फीस 4500 रुपये है.

पढ़ें : Kota ACB action: रेलवे SSE 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

इस मामले में आरोपी तरुण गुर्जर 10 हजार रुपये की रिश्वत पहले ले चुका है. इस मामले में कई दिन गुजर जाने के बाद भी उसका लाइसेंस जारी नहीं किया जा रहा है. इस शिकायत के बाद गोपनीय सत्यापन 6 सितंबर को एसीबी की टीम ने किया, जिसमें हुई वार्ता के अनुसार आरोपी तरुण गुर्जर ने 30 हजार रुपये की मांग की. वहीं, परिवादी 25 हजार रुपये देने पर राजी हो गया. हालांकि, तरुण गुर्जर से 27 हजार रुपये पर सहमति बनी.

इस सत्यापन के बाद बुधवार को एसीबी की टीम ने सीआई नरेश चौहान के नेतृत्व में ट्रैप का जाल (Trap Of Kota ACB In Jaipur) जयपुर में बिछाया और आरोपी तरुण गुर्जर ने कार्यालय विद्युत निरीक्षणालय जयपुर में अपने कक्ष में ही परिवादी से रिश्वत राशि 20 हजार रुपये ली और टेबल के नीचे रख फाइल के बस्ते में रख दी. जहां से कार्रवाई के दौरान एसीबी टीम ने रिश्वत की राशि बरामद की. इस टीम में सीआई अजीत बागडोलिया, देवेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, नरेंद्र सिंह व मुकेश सैनी शामिल हैं.

कोटा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कोटा से जयपुर जाकर (Kota ACB Action in Jaipur) रिश्वतखोर ऑफिस सुपरिटेंडेंट को गिरफ्तार किया है. मामला विद्युत विभाग के निरीक्षणालय जयपुर का है, जहां पर ऑफिस सुपरिटेंडेंट तरुण गुर्जर एक फर्म के संचालक से लाइसेंस के रिन्यूअल के लिए 48 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था. बुधवार को वह 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए कोटा एसीबी की टीम के हत्थे चढ़ गया.

कोटा एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि उन्हें परिवादी ने एक शिकायत 1 सितंबर को दी थी. जिसमें बताया था कि वह बिजली विभाग में ठेकेदार है और उसके लिए लाइसेंस जयपुर से कार्यालय विद्युत निरीक्षणालय नंदपुरी से जारी होता है. जहां पर उसने अपने लाइसेंस रिन्यूअल के लिए जुलाई 2021 में आवेदन किया था, लेकिन यह लाइसेंस की अवधि नहीं बढ़ाई जा रही है. इसके लिए जब वह वहां मौजूद ऑफिस सुपरिटेंडेंट तरुण गुर्जर से मिला, तब 48 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर दी. जबकि इस लाइसेंस के रिन्यूअल की फीस 4500 रुपये है.

पढ़ें : Kota ACB action: रेलवे SSE 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

इस मामले में आरोपी तरुण गुर्जर 10 हजार रुपये की रिश्वत पहले ले चुका है. इस मामले में कई दिन गुजर जाने के बाद भी उसका लाइसेंस जारी नहीं किया जा रहा है. इस शिकायत के बाद गोपनीय सत्यापन 6 सितंबर को एसीबी की टीम ने किया, जिसमें हुई वार्ता के अनुसार आरोपी तरुण गुर्जर ने 30 हजार रुपये की मांग की. वहीं, परिवादी 25 हजार रुपये देने पर राजी हो गया. हालांकि, तरुण गुर्जर से 27 हजार रुपये पर सहमति बनी.

इस सत्यापन के बाद बुधवार को एसीबी की टीम ने सीआई नरेश चौहान के नेतृत्व में ट्रैप का जाल (Trap Of Kota ACB In Jaipur) जयपुर में बिछाया और आरोपी तरुण गुर्जर ने कार्यालय विद्युत निरीक्षणालय जयपुर में अपने कक्ष में ही परिवादी से रिश्वत राशि 20 हजार रुपये ली और टेबल के नीचे रख फाइल के बस्ते में रख दी. जहां से कार्रवाई के दौरान एसीबी टीम ने रिश्वत की राशि बरामद की. इस टीम में सीआई अजीत बागडोलिया, देवेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, नरेंद्र सिंह व मुकेश सैनी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.