ETV Bharat / city

जानें 33 साल से कहां रह रहा था डकैती का आरोपी...अब दिखने लगा ऐसा - dacoit kashiram arrested

कोटा जिले की खातोली थाना पुलिस ने 33 सालों से फरार डकैती के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. आरोपी काशीराम साल 1986 में खातोली थाना क्षेत्र के सिमोला गांव में हुई डकैती में शामिल था.

dacoit kashiram, डकैत काशीराम
33 साल बाद पुलिस की पकड़ में डकैत काशीराम
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 3:59 PM IST

Updated : Jun 28, 2021, 5:28 PM IST

इटावा (कोटा). कोटा जिले की खातोली थाना पुलिस ने 33 सालों से फरार डकैती के आरोपी काशीराम को गिरफ्तार किया है. मध्यप्रदेश के नरसिंहपुरा (कौशलपुरा) गांव निवासी आरोपी काशीराम को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ेंः मिथिलेश हत्याकांड : 'बेगुनाह' अरुण कटारा का जेल से निकलने के बाद छलका दर्द, परिवार ने बयां की पुलिस की बेरहमी, बदनामी और भुखमरी की कहानी

काशीराम साल 1986 में सिमोला गांव में डकैती करने वाली 9 सदस्यीय गैंग में शामिल था. स्थाई वारंटी काशीराम दिसंबर 1987 में जमानत होने के बाद से ही फरार चल रहा था.

33 साल बाद पुलिस की पकड़ में डकैत काशीराम

दिल्ली में रहकर करता था मजदूरी

काशीराम जमानत होने के बाद अपनी पहचान छुपाने के लिए गांव छोड़कर दिल्ली चला गया. दिल्ली में मेहनत-मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहा था.

1986 में हुई थी डकैती, 9 लोग थे शामिल

खातोली थाना क्षेत्र के सिमोला गांव में साल 1986 में मध्यप्रदेश से हथियारों के साथ पहुंची डकैतों की गैंग ने गांव की महिलाओं और पुरुषों के साथ मारपीट कर नगदी, जेवरात लूटे थे. इस गैंग ने जाते समय गांव में फायर भी किए थे.

आखिरकार 33 साल बाद गिरफ्तारी

डकैती की वारदात को अंजाम देने वाली टीम में कुल 9 डकैत शामिल थे. डकैती की वारदात के वक्त काशीराम 21 साल का था. वर्तमान में आरोपी की उम्र 55 साल है. यानी करीब 33 साल काशीराम पुलिस को छकाता रहा.

इटावा (कोटा). कोटा जिले की खातोली थाना पुलिस ने 33 सालों से फरार डकैती के आरोपी काशीराम को गिरफ्तार किया है. मध्यप्रदेश के नरसिंहपुरा (कौशलपुरा) गांव निवासी आरोपी काशीराम को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ेंः मिथिलेश हत्याकांड : 'बेगुनाह' अरुण कटारा का जेल से निकलने के बाद छलका दर्द, परिवार ने बयां की पुलिस की बेरहमी, बदनामी और भुखमरी की कहानी

काशीराम साल 1986 में सिमोला गांव में डकैती करने वाली 9 सदस्यीय गैंग में शामिल था. स्थाई वारंटी काशीराम दिसंबर 1987 में जमानत होने के बाद से ही फरार चल रहा था.

33 साल बाद पुलिस की पकड़ में डकैत काशीराम

दिल्ली में रहकर करता था मजदूरी

काशीराम जमानत होने के बाद अपनी पहचान छुपाने के लिए गांव छोड़कर दिल्ली चला गया. दिल्ली में मेहनत-मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहा था.

1986 में हुई थी डकैती, 9 लोग थे शामिल

खातोली थाना क्षेत्र के सिमोला गांव में साल 1986 में मध्यप्रदेश से हथियारों के साथ पहुंची डकैतों की गैंग ने गांव की महिलाओं और पुरुषों के साथ मारपीट कर नगदी, जेवरात लूटे थे. इस गैंग ने जाते समय गांव में फायर भी किए थे.

आखिरकार 33 साल बाद गिरफ्तारी

डकैती की वारदात को अंजाम देने वाली टीम में कुल 9 डकैत शामिल थे. डकैती की वारदात के वक्त काशीराम 21 साल का था. वर्तमान में आरोपी की उम्र 55 साल है. यानी करीब 33 साल काशीराम पुलिस को छकाता रहा.

Last Updated : Jun 28, 2021, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.