ETV Bharat / city

करवा चौथ 2019: कोटा में पत्नी के लिए पति ने रखा करवा चौथ का व्रत - महिलाओं

कोटा में करवा चौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. यहां महिलाओं के साथ-साथ पुरुष ने भी अपनी पत्नी की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रखी. इस दौरान एक महिला ने कहा कि पति जब भी बाइक चलाए तो हेलमेट पहनकर रहे.

kota news, celebrated, कोटा समाचार, करवा चौथ
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 4:59 AM IST

कोटा. शहर में करवा चौथ को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. यहां महिलाओं के साथ-साथ पुरुषो ने भी करवा चौथ का व्रत रखा. चांद उगने के बाद महिलाओं ने चलनी में दीपक रख आरती की. उसके बाद चलनी से पति का चेहरा देखा और पति के हाथों से करवे में पानी पिया. इसके बाद व्रत को समाप्त किया जाता है.

कोटा में महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत किया

इस व्रत के बारे में नितेश खंडेलवाल का कहना है कि करीब 12 सालो से वह करवा चौथ का व्रत करते आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब पत्नियां पति के लिए लंबी उम्र, खुशहाली और तरक्की की कामना करते हुए करवाचौथ का व्रत करती है, तो क्या पति भी पत्नी के लिए व्रत नहीं रख सकते. शिखा मेठी बताती है कि मेरे पति और मैं करीब10 सालों से एक दूसरे के लिए करवा चौथ का व्रत करते आ रहे हैं. इसमे बहुत अच्छी अनुभूति महशुस करते हैं और इसमें अलग ही ऊर्जा मिलती है.

यह भी पढ़ें- करवा चौथ पर पानी पिलाने गए पति ने ससुराल में पत्नी पर किया जानलेवा हमला...हालत गंभीर

करवा चौथ के बारे में पूजा बताती है कि उसकी पहली करवाचौथ है. पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए यह व्रत रखा है. वहीं शिखा कहती है कि मेरा यह पहला व्रत है और मैं यही कामना करती हूं कि पति हमेशा खुश रहे और जब भी बाइक चलाए हेलमेट हमेशा लगाकर रखें.

कोटा. शहर में करवा चौथ को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. यहां महिलाओं के साथ-साथ पुरुषो ने भी करवा चौथ का व्रत रखा. चांद उगने के बाद महिलाओं ने चलनी में दीपक रख आरती की. उसके बाद चलनी से पति का चेहरा देखा और पति के हाथों से करवे में पानी पिया. इसके बाद व्रत को समाप्त किया जाता है.

कोटा में महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत किया

इस व्रत के बारे में नितेश खंडेलवाल का कहना है कि करीब 12 सालो से वह करवा चौथ का व्रत करते आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब पत्नियां पति के लिए लंबी उम्र, खुशहाली और तरक्की की कामना करते हुए करवाचौथ का व्रत करती है, तो क्या पति भी पत्नी के लिए व्रत नहीं रख सकते. शिखा मेठी बताती है कि मेरे पति और मैं करीब10 सालों से एक दूसरे के लिए करवा चौथ का व्रत करते आ रहे हैं. इसमे बहुत अच्छी अनुभूति महशुस करते हैं और इसमें अलग ही ऊर्जा मिलती है.

यह भी पढ़ें- करवा चौथ पर पानी पिलाने गए पति ने ससुराल में पत्नी पर किया जानलेवा हमला...हालत गंभीर

करवा चौथ के बारे में पूजा बताती है कि उसकी पहली करवाचौथ है. पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए यह व्रत रखा है. वहीं शिखा कहती है कि मेरा यह पहला व्रत है और मैं यही कामना करती हूं कि पति हमेशा खुश रहे और जब भी बाइक चलाए हेलमेट हमेशा लगाकर रखें.

Intro:करवाचौथ विशेष:-महिलाओ के साथ पुरुष ने भी किया करवाचौथ का व्रत,महिलाओ के पति बाहर रहने पर मोबाइल में फोटो देखकर खोला व्रत

कोटा शहर में करवाचौथ पर पूरे दिन महिलाये अपने पति की लंबी उम्र की कामना करने के लिए आज के दिन भूखी प्यासी रहकर व्रत करती है। जब तक चांद नही निकलता तब तक कुछ भी पानी भी नही पीती।वही एक पति ने भी अपनी पत्नी के लिए व्रत रखा।चांद उगने के बाद महिलाओ ने चलनी में दीपक रख आरती की पश्चात चलनी से पति का चेहरा देखा बाद में करवे से पानी पिया।

Body:पति रख रहा है पत्नी की लंबी उम्र की कामना के लिये व्रत:-

नितेश खंडेलवाल का कहना है कि करीब12 सालो से वह करवा चौथ का व्रत करते आ रहे है।उन्होंने बताया कि जब पत्नियां पति के लिए लंबी उम्र, खुशहाली ओर तरक्की की कामना करते हुए करवाचौथ का व्रत करती है तो क्या पति भी पत्नी के लिए व्रत नही रख सकते।पत्नी शिखामेठी बताती है कि मेरे पति और में करीब10 साल से एक दूसरे के लिए करवा चौथ का व्रत करते आ रहे है।इसमे बहुत अच्छी अनुभूति महशुस करते है।और इसमे अलग ही ऊर्जा मिलती है।

पूजा और शिखा की पहली करवाचौथ :-

पूजा बताती है कि उसकी पहली करवाचौथ है और वह बहुत अच्छा अनुभव महशुस कर रही है इसके साथ ही पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए यह व्रत रखा है।शिखा कहती है कि मेरा यह पहला व्रत है और में यही कामना करती हूं कि पति हमेशा खुश रहे और जब भी बाइक चलाये हेलमेट हमेशा लगाके रखे।

Conclusion:करवाचौथ पर महिलाओ ने पूजा के बाद चांद की पूजा की ततपश्चात पति के हाथों से करवे से पानी पिया।कई महिलाओ के पति बाहर होने पर मोबाइल पर पति का फोटो देखकर व्रत खोला।
बाईट:-नितेश खंडेलवाल, व्रत किया
बाईट-शिखा मेठी,
बाईट-पूजा पहला व्रत
बाईट-शिखा, पहला व्रत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.