कोटा. ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) 1 नवंबर को काउंसलिंग राउंड-2 के सीट अलॉटमेंट (seat allotment) का परिणाम जारी कर देगी. ऑनलाइन रिपोर्टिंग के लिए सीट अलॉटमेंट में सफल विद्यार्थियों को 3 नवंबर शाम 5 बजे तक का समय दिया जाएगा. जोसा (JoSAA) के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन ऑफिसर की क्वेरी का जवाब देने के लिए 5 नवंबर तक का समय है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सीट अलॉटमेंट के राउंड 2 से डुअल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. यदि विद्यार्थी को राउंड 1 में एनआईटी प्लस सिस्टम (NIT Plus System) से कोई सीट अलॉटेड है. लेकिन राउंड 2 में उसे आईआईटी से कोई सीट अलॉट की जाती है. तो अब आईआईटी विद्यार्थी की एलिजिबिलिटी और डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई किया जाएगा.
संदेह की स्थिति में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की क्वेरी (query) भी होगी. जिनका जवाब देना विद्यार्थी के लिए अनिवार्य होगा. इसी प्रकार यदि किसी विद्यार्थी को राउंड-1 में आईआईटी से कोई सीट अलॉटेड है, लेकिन राउंड-2 में एनआईटी-प्लस सिस्टम (NIT Plus System) से कोई सीट-अलॉट की जाती है, तो अब एनआईटी-प्लस सिस्टम के लिए एलिजिबिलिटी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. यानि एनआईटी प्लस सिस्टम से आईआईटी में और आईआईटी से एनआईटी प्लस सिस्टम में सीट एलॉटमेंट स्विच होने पर जोसा डुअल-वेरीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करेगी.
विद्यार्थी को संबंधित क्वेरी का तय समय सीमा में जवाब देना होगा. जवाब नहीं देने पर विद्यार्थी काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने की प्रक्रिया की पात्रता खो देंगे. जेईई मेंस (JEE Mains) और जेईई-एडवांस्ड (JEE Advanced) दोनों ही प्रवेश-परीक्षाओं में सफल विद्यार्थियों को चॉइस फिलिंग (Choice Filling) के आधार पर आईआईटी और एनआईटी प्लस संस्थानों में से किसी एक में सीट अलॉट की जा सकती है. विद्यार्थियों को अलॉट किए गए आईआईटी और एनआईटी प्लस संस्थान के अनुसार आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे. कैटेगरी के अनुसार सीट असेप्टेंस (acceptance) फीस जमा करानी होगी.