ETV Bharat / city

स्पेशल स्टोरी: RTI में चौंकाने वाला खुलासा, JNU को नहीं है 82 विदेशी स्टूडेंट की राष्ट्रीयता की जानकारी

कोटा के एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने जेएनयू में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों को लेकर एक आरटीआई लगाई थी, इस आरटीआई में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि जेएनयू में पढ़ने वाले 82 छात्रों की राष्ट्रीयता की जानकारी विश्वविद्यालय प्रबंधन को नहीं है.

कोटा न्यूज, kota news
दिल्ली के जेएनयू को नहीं 82 विदेशी छात्रों की राष्ट्रीयता की जानकारी
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 2:58 AM IST

Updated : Jan 21, 2020, 5:58 AM IST

कोटा. लगातार विवादों में रहने वाले दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को लेकर जिले के एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने बड़ा खुलासा किया है, जिसमें विश्वविद्यालय में पढ़ रहे विदेशी छात्रों की नागिरकता पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. कभी NRC तो कभी CAA, कभी आर्टिकल- 370 तो कभी मोदी सरकार की नीतियों के फैसले पर राजनीति का अखाड़ा बन चुके जेएनयू के पास अपने ही छात्रों का संपूर्ण डाटा उपलब्ध नहीं है.

दिल्ली के जेएनयू को नहीं 82 विदेशी छात्रों की राष्ट्रीयता की जानकारी

कोटा के एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने जेएनयू में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों को लेकर एक आरटीआई लगाई थी. इस आरटीआई में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि जेएनयू में पढ़ने वाले 82 छात्रों की राष्ट्रीयता की जानकारी ही विश्वविद्यालय प्रबंधन को नहीं है.

आरटीआई एक्टिविस्ट सुजीत स्वामी ने जेएनयू को लेकर ये आरटीआई दिसंबर महीने में लगाई थी, जिसका जवाब गत 14 जनवरी को विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सूची स्वामी को भेजा है. जिसमें उन्होंने बताया है कि 301 विदेशी स्टूडेंट जेएनयू में पढ़ रहे हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा उत्तरी कोरिया के स्टूडेंट शामिल है.यह स्टूडेंट 48 अलग-अलग देशों के हैं और 78 कोर्सेज में इन्होंने एडमिशन लिया हुआ है.

पढ़ें- राजस्थान की इस ग्राम पंचायत में चुना गया सबसे कम उम्र का सरपंच

वहीं जेएनयू में 8805 स्टूडेंट पढ़ रहे हैं, जिनमें से महज 14 फीसदी यूजी कोर्सेज में है, जिनकी संख्या 1264 है. वहीं एमफिल या पीएचडी कोर्सेज में सबसे ज्यादा हैं, जिनकी संख्या 4251 स्टूडेंट है. इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में 2877 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. 282 स्टूडेंट पार्ट टाइम और 131 एमटेक और एमपीएच कोर्स में है. लेकिन, इनमें से 82 छात्रों की नागरिकता का कोई भी डाटा विश्वविद्यालय के पास उपलब्ध नहीं है.

बता दें कि आरटीआई एक्टिविस्ट सुजीत स्वामी ने अपनी आरटीआई में 4 सवाल पूछे थे, पहला था कि जेएनयू में कितने स्टूडेंट पढ़ाई कर रहे हैं, वहीं दूसरा किस-किस कोर्स में पढ़ रहे हैं. भारत के बाहर के देशों के कितने स्टूडेंट यहां पर पढ़ रहे हैं और यह कौनसे देश और कोर्स के हैं.

विदेशी स्टूडेंट का डाटा

  1. नॉर्थ कोरिया के 35
  2. नेपाल के 25
  3. चाइना के 24
  4. अफगानिस्तान के 21
  5. जापान के 16
  6. जर्मनी के 13
  7. यूएसए के 10
  8. सीरिया के 7
  9. बांग्लादेश के 7
  10. जिनकी राष्ट्रीयता के बारे में जानकारी नहीं- 82

कोटा. लगातार विवादों में रहने वाले दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को लेकर जिले के एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने बड़ा खुलासा किया है, जिसमें विश्वविद्यालय में पढ़ रहे विदेशी छात्रों की नागिरकता पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. कभी NRC तो कभी CAA, कभी आर्टिकल- 370 तो कभी मोदी सरकार की नीतियों के फैसले पर राजनीति का अखाड़ा बन चुके जेएनयू के पास अपने ही छात्रों का संपूर्ण डाटा उपलब्ध नहीं है.

दिल्ली के जेएनयू को नहीं 82 विदेशी छात्रों की राष्ट्रीयता की जानकारी

कोटा के एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने जेएनयू में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों को लेकर एक आरटीआई लगाई थी. इस आरटीआई में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि जेएनयू में पढ़ने वाले 82 छात्रों की राष्ट्रीयता की जानकारी ही विश्वविद्यालय प्रबंधन को नहीं है.

आरटीआई एक्टिविस्ट सुजीत स्वामी ने जेएनयू को लेकर ये आरटीआई दिसंबर महीने में लगाई थी, जिसका जवाब गत 14 जनवरी को विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सूची स्वामी को भेजा है. जिसमें उन्होंने बताया है कि 301 विदेशी स्टूडेंट जेएनयू में पढ़ रहे हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा उत्तरी कोरिया के स्टूडेंट शामिल है.यह स्टूडेंट 48 अलग-अलग देशों के हैं और 78 कोर्सेज में इन्होंने एडमिशन लिया हुआ है.

पढ़ें- राजस्थान की इस ग्राम पंचायत में चुना गया सबसे कम उम्र का सरपंच

वहीं जेएनयू में 8805 स्टूडेंट पढ़ रहे हैं, जिनमें से महज 14 फीसदी यूजी कोर्सेज में है, जिनकी संख्या 1264 है. वहीं एमफिल या पीएचडी कोर्सेज में सबसे ज्यादा हैं, जिनकी संख्या 4251 स्टूडेंट है. इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में 2877 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. 282 स्टूडेंट पार्ट टाइम और 131 एमटेक और एमपीएच कोर्स में है. लेकिन, इनमें से 82 छात्रों की नागरिकता का कोई भी डाटा विश्वविद्यालय के पास उपलब्ध नहीं है.

बता दें कि आरटीआई एक्टिविस्ट सुजीत स्वामी ने अपनी आरटीआई में 4 सवाल पूछे थे, पहला था कि जेएनयू में कितने स्टूडेंट पढ़ाई कर रहे हैं, वहीं दूसरा किस-किस कोर्स में पढ़ रहे हैं. भारत के बाहर के देशों के कितने स्टूडेंट यहां पर पढ़ रहे हैं और यह कौनसे देश और कोर्स के हैं.

विदेशी स्टूडेंट का डाटा

  1. नॉर्थ कोरिया के 35
  2. नेपाल के 25
  3. चाइना के 24
  4. अफगानिस्तान के 21
  5. जापान के 16
  6. जर्मनी के 13
  7. यूएसए के 10
  8. सीरिया के 7
  9. बांग्लादेश के 7
  10. जिनकी राष्ट्रीयता के बारे में जानकारी नहीं- 82
Intro:कोटा के एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने जेएनयू में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों को लेकर एक आरटीआई लगाई थी इस आरटीआई में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि जेएनयू में पढ़ने वाले 82 छात्रों की राष्ट्रीयता की जानकारी ही विश्वविद्यालय प्रबंधन को नहीं है.


Body:कोटा. कभी NRC,. तो कभी CAA, कभी आर्टिकल- 370 तो कभी मोदी सरकार की नीतियों के फैसले पर राजनीति का अखाड़ा बन चुका दिल्ली का जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को लेकर काफी हल्ला पूरे देश में हो रहा है. अब कोटा के एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने जेएनयू में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों को लेकर एक आरटीआई लगाई थी इस आरटीआई में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि जेएनयू में पढ़ने वाले 82 छात्रों की राष्ट्रीयता की जानकारी ही विश्वविद्यालय प्रबंधन को नहीं है. कोटा के आरटीआई एक्टिविस्ट सुजीत स्वामी ने जेएनयू को लेकर एक आरटीआई दिसंबर महीने में लगाई थी. जिसका जवाब गत 14 जनवरी को विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सूची स्वामी को भेजा है. जिसमें उन्होंने बताया है कि 301 स्टूडेंट विदेशी जेएनयू में पढ़ रहे हैं. जिसमें से सबसे ज्यादा उत्तरी कोरिया के स्टूडेंट शामिल है. यह स्टूडेंट 48 अलग-अलग देशों के हैं और 78 कोर्सेज में इन्होंने एडमिशन लिया हुआ है. वही जेएनयू में 8805 स्टूडेंट पढ़ रहे हैं, जिनमें से महज 14 फ़ीसदी यूजी कोर्सेज में है, जिनकी संख्या 1264 है. एमफिल या पीएचडी कोर्सेज में सबसे ज्यादा हैं, जिनकी संख्या 4251 स्टूडेंट है. इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में 2877 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. वही 282 स्टूडेंट पार्ट टाइम और 131 एमटेक व एमपीएच कोर्स में है. आपको बता दें कि आरटीआई एक्टिविस्ट सुजीत स्वामी ने अपनी आरटीआई में 4 सवाल पूछे थे जेएनयू में कितने स्टूडेंट पढ़ाई कर रहे हैं, वहीं दूसरा किस-किस कोर्स में पढ़ रहे हैं. भारत के बाहर के देशों के कितने स्टूडेंट यहां पर पड़ रहे हैं व यह कौनसे देश और कोर्स के हैं.


Conclusion:इन देशों का है इतने बच्चे नॉर्थ कोरिया 35 नेपाल 25 चाइना 24 अफ़गानिस्तान 21 जापान 16 जर्मनी 13 यूएसए 10 सीरिया 07 बांग्लादेश 07 जिनकी राष्ट्रीयता के बारे में जानकारी नहीं 82 ---- बाइट-- सुजीत स्वामी, आरटीआई एक्टिविस्ट
Last Updated : Jan 21, 2020, 5:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.