ETV Bharat / city

JEE MAIN 2022 : एग्जाम को ग्लोबली बनाने में जुटा NTA, 13 से बढ़ाकर 25 देशों में होगी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा...

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के शुक्रवार को जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE MAIN 2022 का आयोजन चीन, रूस व अमेरिका सहित 25 देशों में किया जाएगा. जबकि बीते साल 2021 में परीक्षा का आयोजन 13 विदेशी शहरों में किया गया था. इस साल 2022 में एक्जाम वॉशिंगटन (डीसी), ब्राजीलिया, बीजिंग, मॉस्को व केनबरा जैसे विश्व प्रसिद्ध शहरों में भी आयोजित की जाएगी.

JEE MAIN 2022
एग्जाम को ग्लोबली बनाने में जुटा NTA
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 3:22 PM IST

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन की वैश्वीकरण (NTA Engaged in Making Exam Global) प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई मेन परीक्षा का आयोजन अब सिर्फ दक्षिणी एशियाई व खाड़ी देशों तक ही सीमित नहीं रहा है. अब यह उत्तरी व दक्षिणी अमेरिकी देशों तक पहुंच चुका है. इस साल 2022 में एक्जाम वॉशिंगटन (डीसी), ब्राजीलिया, बीजिंग, मास्को व केनबरा जैसे विश्व प्रसिद्ध शहरों में भी आयोजित की जाएगी.

इससे साफ है कि भारत विदेशों में पढ़ने वाले बच्चों को भी देश के बड़े इंजीनियरिंग संस्थानों की ओर आकर्षित करना चाहता है, ताकि जिस तरह से विदेशों में बच्चे इंजीनियरिंग पढ़ाई करने जा रहे हैं, वह भारत में भी आकर पढ़ाई कर सकें. रशिया और यूक्रेन में जो युद्ध छिड़ा हुआ है और भारतीय बच्चों को वापस लाया गया है, इनमें अधिकांश बच्चे मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे थे. जिस तरह से इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए भी हजारों की संख्या में बच्चे बाहर जा रहे हैं, ऐसे में बाहर के विश्वविद्यालयों से टक्कर लेने के लिए भारत भी ऑस्ट्रेलिया, रूस, चीन और अमेरिका में अपना इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम करवा रहा है, ताकि बच्चों को आकर्षित कर सकें.

पढ़ें : JEE MAIN 2021: एक्जाम नोटिफिकेशन के इंतजार में लाखों विद्यार्थी, पैटर्न, सिलेबस और एग्जाम डेट को लेकर संशय

हालांकि, अभी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि मेडिकल के विद्यार्थियों को भी भारतीय (NTA on Engineering Entrance Exam) संस्थानों की ओर आकर्षित करने के लिए इन देशों में भी परीक्षा आयोजित की जा सकती है.

पढ़ें : JEE Main 2022 के Attempt और डेट की घोषणा नहीं होने से स्टूडेंट्स और पैरेंट्स संशय में...

5 अप्रैल तक किए जा सकते हैं आवेदन : देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी हित को देखते हुए एनटीए ने ऑनलाइन आवेदन व फीस डिपोजिशन की अंतिम तिथि 5 अप्रैल तक बढ़ा दी है. स्टूडेंट्स 5 अप्रैल रात 9:50 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे व 11: 50 बजे तक फीस ऑनलाइन जमा कर सकेंगे. इस नोटिफिकेशन में फिर से साफ किया गया है कि विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन के दौरान सावधानी बरतें. क्योंकि त्रुटि सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा.

पढ़ें : जेईई मेन्स और CBSE की परीक्षाएं एक साथ, विद्यार्थियों के लिए मुश्किलें बढ़ीं

'एग्जामिनेशन सिटी' व एडमिट-कार्ड जारी करने की सूचना जल्द : एनटीए के आज जारी किए गए नोटिफिकेशन में सूचना में सुधार करते हुए यह बताया गया है कि एग्जामिनेशन सिटी व एडमिट कार्ड डाउनलोडिंग की डेट्स की सूचना जल्द जारी कर दी जाएगी. पहले जारी की गई सूचना के अनुसार एग्जामिनेशन सिटी अप्रैल के प्रथम सप्ताह व एडमिट कार्ड अप्रैल के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाने की सूचना दी गई थी.

पढ़ें : JEE Main 2022: ईडब्लूएस व ओबीसी सर्टिफिकेट को लेकर असमंजस, अब तक 6 लाख 20 हजार आवेदन

बता दें कि बीते साल परीक्षा बहरीन, कोलंबो, कतर दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, कुवैत, शारजहां व सिंगापुर में आयोजित हुई थी. जबकि इस बार इंडोनेशिया के जकार्ता मलेशिया के कुआलालंपुर, नाइजीरिया के लागोस, ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा, ऑस्ट्रिया के विएना, ब्राजील के ब्राजीलिया, कनाडा के ओटावा, चीन के बीजिंग, मोरिशियस के पोर्ट लुइस, रशिया के मास्को साउथ अफ्रीका के केपटाउन, थाईलैंड के बैंकॉक, यूएसए के वाशिंगटन डीसी, वियतनाम के हनोई के साथ हॉन्गकोंग में आयोजित होगी.

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन की वैश्वीकरण (NTA Engaged in Making Exam Global) प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई मेन परीक्षा का आयोजन अब सिर्फ दक्षिणी एशियाई व खाड़ी देशों तक ही सीमित नहीं रहा है. अब यह उत्तरी व दक्षिणी अमेरिकी देशों तक पहुंच चुका है. इस साल 2022 में एक्जाम वॉशिंगटन (डीसी), ब्राजीलिया, बीजिंग, मास्को व केनबरा जैसे विश्व प्रसिद्ध शहरों में भी आयोजित की जाएगी.

इससे साफ है कि भारत विदेशों में पढ़ने वाले बच्चों को भी देश के बड़े इंजीनियरिंग संस्थानों की ओर आकर्षित करना चाहता है, ताकि जिस तरह से विदेशों में बच्चे इंजीनियरिंग पढ़ाई करने जा रहे हैं, वह भारत में भी आकर पढ़ाई कर सकें. रशिया और यूक्रेन में जो युद्ध छिड़ा हुआ है और भारतीय बच्चों को वापस लाया गया है, इनमें अधिकांश बच्चे मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे थे. जिस तरह से इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए भी हजारों की संख्या में बच्चे बाहर जा रहे हैं, ऐसे में बाहर के विश्वविद्यालयों से टक्कर लेने के लिए भारत भी ऑस्ट्रेलिया, रूस, चीन और अमेरिका में अपना इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम करवा रहा है, ताकि बच्चों को आकर्षित कर सकें.

पढ़ें : JEE MAIN 2021: एक्जाम नोटिफिकेशन के इंतजार में लाखों विद्यार्थी, पैटर्न, सिलेबस और एग्जाम डेट को लेकर संशय

हालांकि, अभी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि मेडिकल के विद्यार्थियों को भी भारतीय (NTA on Engineering Entrance Exam) संस्थानों की ओर आकर्षित करने के लिए इन देशों में भी परीक्षा आयोजित की जा सकती है.

पढ़ें : JEE Main 2022 के Attempt और डेट की घोषणा नहीं होने से स्टूडेंट्स और पैरेंट्स संशय में...

5 अप्रैल तक किए जा सकते हैं आवेदन : देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी हित को देखते हुए एनटीए ने ऑनलाइन आवेदन व फीस डिपोजिशन की अंतिम तिथि 5 अप्रैल तक बढ़ा दी है. स्टूडेंट्स 5 अप्रैल रात 9:50 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे व 11: 50 बजे तक फीस ऑनलाइन जमा कर सकेंगे. इस नोटिफिकेशन में फिर से साफ किया गया है कि विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन के दौरान सावधानी बरतें. क्योंकि त्रुटि सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा.

पढ़ें : जेईई मेन्स और CBSE की परीक्षाएं एक साथ, विद्यार्थियों के लिए मुश्किलें बढ़ीं

'एग्जामिनेशन सिटी' व एडमिट-कार्ड जारी करने की सूचना जल्द : एनटीए के आज जारी किए गए नोटिफिकेशन में सूचना में सुधार करते हुए यह बताया गया है कि एग्जामिनेशन सिटी व एडमिट कार्ड डाउनलोडिंग की डेट्स की सूचना जल्द जारी कर दी जाएगी. पहले जारी की गई सूचना के अनुसार एग्जामिनेशन सिटी अप्रैल के प्रथम सप्ताह व एडमिट कार्ड अप्रैल के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाने की सूचना दी गई थी.

पढ़ें : JEE Main 2022: ईडब्लूएस व ओबीसी सर्टिफिकेट को लेकर असमंजस, अब तक 6 लाख 20 हजार आवेदन

बता दें कि बीते साल परीक्षा बहरीन, कोलंबो, कतर दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, कुवैत, शारजहां व सिंगापुर में आयोजित हुई थी. जबकि इस बार इंडोनेशिया के जकार्ता मलेशिया के कुआलालंपुर, नाइजीरिया के लागोस, ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा, ऑस्ट्रिया के विएना, ब्राजील के ब्राजीलिया, कनाडा के ओटावा, चीन के बीजिंग, मोरिशियस के पोर्ट लुइस, रशिया के मास्को साउथ अफ्रीका के केपटाउन, थाईलैंड के बैंकॉक, यूएसए के वाशिंगटन डीसी, वियतनाम के हनोई के साथ हॉन्गकोंग में आयोजित होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.