ETV Bharat / city

जेईई मेन 2021: बी-आर्क और बी-प्लानिंग पेपर एनालिसिस..पतंग उत्सव, कोणार्क सूर्य मंदिर और दिल्ली के लोटस टेंपल पर सवाल - B-Planning Paper Analysis

बीआर्क प्रवेश परीक्षा के ड्राइंग सेक्शन में काफी दिलचस्प प्रश्न पूछे गए. ड्राइंग सेक्शन में जहां एक और पतंग-उत्सव के चित्रण पर प्रश्न पूछा गया. अपने पसंदीदा-कार्टून को ड्राइंग-शीट पर उकेरने की कला को भी परखा गया. ड्राइंग सेक्शन के प्रश्न में एक ओल्ड-लेडी का रफ-स्कैच दिया गया था. जिसको इसे रंगों के माध्यम से सौंदर्य प्रदान कर दुबारा स्कैच करने के लिए कहा गया था.

जेईई मेन 202, JEE Main 2021, JEE Main 2021 Examination, B-Arc and B-Planning Paper
बी-आर्क और बी-प्लानिंग पेपर एनालिसिस
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 10:40 PM IST

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन फरवरी 2021 में मंगलवार को बी-आर्क व बी-प्लानिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दो-पारियों में प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई. एप्टिट्यूड टेस्ट के कुल 50 प्रश्नों में उड़ीसा स्थित प्रसिद्ध कोणार्क सूर्य मंदिर और राजधानी दिल्ली में स्थित लोटस टेंपल के आर्किटेक्चर के नाम से संबंधित प्रश्न पूछे गए.

जेईई मेन 202, JEE Main 2021, JEE Main 2021 Examination, B-Arc and B-Planning Paper
जेईई मेन 2021 पेपर एनालिसिस

400 अंक के थे 82 प्रश्न, गणित में माइन्स मार्किंग भी

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि बी आर्क का पेपर पूर्व निर्धारित पैटर्न के आधार पर ही रहा. गणित में 30, एप्टिट्यूड में 50 व ड्राइंग सेक्शन में 2 प्रश्न पूछे गए. कुल प्रश्नों की संख्या 82 व पूर्णांक 400 थे. गणित एप्टिट्यूड में सभी प्रश्न 4 अंकों के थे.

पढ़ें- पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह पहुंचे उदयपुर, कल करेंगे कांकरोली के कार्यक्रम में शिरकत

नेगेटिव मार्किंग माइन्स वन की रही. एप्टिट्यूड टेस्ट के प्रश्नों का पैटर्न पिछले साल जैसा था. इसके अलावा थ्री-डी चित्रों के एलिवेशन, फ्रंट व्यू, साइड व्यू पर आधारित थे. वेक्टर और थ्रीडी से पूछे गए प्रश्नों का स्तर भी सामान्य रहा.

स्टूडेंट्स को गणित के सवाल भी नहीं लगे ज्यादा कठिन

जेईई मेन के एक्जाम में 100 अंको के ड्राइंग सेक्शन में कुल 2 प्रश्न पूछे गए. प्रत्येक प्रश्न 50 अंकों का था. दोनों ही प्रश्नों में विकल्प उपलब्ध थे. गणित के भाग में कुल 30 प्रश्न थे. जिनमें 20 वस्तुनिष्ठ व 10 न्यूमैरिक रिस्पांस से संबंधित थे. गणित के 10 न्यूमैरिक रिस्पांस में कोई 5 प्रश्न हल करने थे.

जिनमें नेगेटिव मार्किंग नहीं थी. गणित के क्वेश्चन पेपर का डिफिकल्टी लेवल सामान्य रहा. अलजेब्रा में क्वाड्रेटिक इक्वेशन, प्रोग्रेशंस से सामान्य स्तर के प्रश्न पूछे गए. कैलकुलस में डिफरेंशियल इक्वेशन से पूछा गया प्रश्न स्तरीय था.

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन फरवरी 2021 में मंगलवार को बी-आर्क व बी-प्लानिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दो-पारियों में प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई. एप्टिट्यूड टेस्ट के कुल 50 प्रश्नों में उड़ीसा स्थित प्रसिद्ध कोणार्क सूर्य मंदिर और राजधानी दिल्ली में स्थित लोटस टेंपल के आर्किटेक्चर के नाम से संबंधित प्रश्न पूछे गए.

जेईई मेन 202, JEE Main 2021, JEE Main 2021 Examination, B-Arc and B-Planning Paper
जेईई मेन 2021 पेपर एनालिसिस

400 अंक के थे 82 प्रश्न, गणित में माइन्स मार्किंग भी

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि बी आर्क का पेपर पूर्व निर्धारित पैटर्न के आधार पर ही रहा. गणित में 30, एप्टिट्यूड में 50 व ड्राइंग सेक्शन में 2 प्रश्न पूछे गए. कुल प्रश्नों की संख्या 82 व पूर्णांक 400 थे. गणित एप्टिट्यूड में सभी प्रश्न 4 अंकों के थे.

पढ़ें- पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह पहुंचे उदयपुर, कल करेंगे कांकरोली के कार्यक्रम में शिरकत

नेगेटिव मार्किंग माइन्स वन की रही. एप्टिट्यूड टेस्ट के प्रश्नों का पैटर्न पिछले साल जैसा था. इसके अलावा थ्री-डी चित्रों के एलिवेशन, फ्रंट व्यू, साइड व्यू पर आधारित थे. वेक्टर और थ्रीडी से पूछे गए प्रश्नों का स्तर भी सामान्य रहा.

स्टूडेंट्स को गणित के सवाल भी नहीं लगे ज्यादा कठिन

जेईई मेन के एक्जाम में 100 अंको के ड्राइंग सेक्शन में कुल 2 प्रश्न पूछे गए. प्रत्येक प्रश्न 50 अंकों का था. दोनों ही प्रश्नों में विकल्प उपलब्ध थे. गणित के भाग में कुल 30 प्रश्न थे. जिनमें 20 वस्तुनिष्ठ व 10 न्यूमैरिक रिस्पांस से संबंधित थे. गणित के 10 न्यूमैरिक रिस्पांस में कोई 5 प्रश्न हल करने थे.

जिनमें नेगेटिव मार्किंग नहीं थी. गणित के क्वेश्चन पेपर का डिफिकल्टी लेवल सामान्य रहा. अलजेब्रा में क्वाड्रेटिक इक्वेशन, प्रोग्रेशंस से सामान्य स्तर के प्रश्न पूछे गए. कैलकुलस में डिफरेंशियल इक्वेशन से पूछा गया प्रश्न स्तरीय था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.