ETV Bharat / city

JEE Advanced 2022 का एडमिट कार्ड जारी, इस बार नहीं देनी कोरोना संबंधी अंडरटेकिंग - इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे

जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड 2022 के प्रवेश पत्र आज जारी कर दिए गए हैं. आईआईटी बॉम्बे ने इसके लिए आज सुबह 10:00 का समय तय किया था और उसी समय यह जारी कर दिए गए हैं.

JEE Advanced 2022
इस बार नहीं देनी कोरोना संबंधी अंडरटेकिंग
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 1:05 PM IST

कोटा. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT Bombay) की तरफ से 28 अगस्त को आयोजित की जाने वाली जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड 2022 (jee advanced 2022) के प्रवेश पत्र आज जारी कर दिए गए हैं. आईआईटी बॉम्बे ने इसके लिए आज सुबह 10:00 का समय तय किया था और उसी समय ये जारी कर दिए गए हैं. बीते 2 सालों की तरह इस बार कोविड-19 से संबंधित सेल्फ डिक्लेरेशन अंडरटेकिंग की बाध्यता हटा ली गई है. हालांकि परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के पहले विद्यार्थी का तापमान अवश्य मापा जाएगा, लेकिन किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा में शामिल होने से रोकने का कोई प्रावधान नहीं है.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एडमिट कार्ड पर साफ दिशा निर्देश दिए गए हैं कि विद्यार्थी कोविड-19 से संबंधित केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के दिशानिर्देशों का पालन करें. इनका उल्लंघन करने पर विद्यार्थी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा सकती है. विद्यार्थी एडमिट कार्ड पर अंकित स्वयं से संबंधित सभी जानकारियों को पढ़ें और किसी भी प्रकार की खामी होने पर तुरंत चेयरमैन जेईई एडवांस्ड को सूचित करें.

जानें नियम: देव शर्मा ने बताया कि जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा की कार्य प्रणाली जेईई मेन प्रवेश परीक्षा से अलग है. विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी दिशानिर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ें. परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 7 बजे रिपोर्ट करना होगा. रिपोर्ट करने के लिए विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड और ओरिजिनल फोटो आईडी कार्ड ले जाना होगा. विद्यार्थी प्रथम-पारी में सुबह 8:30 बजे और द्वितीय पारी में दोपहर 2 बजे अपनी सीट/कंप्यूटर टर्मिनल पर जा सकेंगे.

देव शर्मा ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से 25 मिनट पहले विद्यार्थी उपलब्ध कंप्यूटर सिस्टम पर लॉगिन कर दिशा निर्देश पढ़ सकेंगे. सलाह दी कि विद्यार्थी रफवर्क शीट्स का सावधानी से उपयोग करें, क्योंकि किसी भी स्थिति में एक्स्ट्रा रफवर्क शीट्स उपलब्ध नहीं कराई जाएंगी. प्रश्नपत्र समाप्त होने के बाद रफवर्क शीट्स को घर ले जा सकेंगे. पेपर सॉल्विंग के दौरान रफ वर्क के लिए विद्यार्थी को अपने पेन, पेंसिल का इस्तेमाल करना होगा. विद्यार्थी पर्सनल मास्क, सैनिटाइजर और ट्रांसपेरेंट वाटर बोटल भी ले जा सकेंगे.

पढ़ें-जेईई एडवांस्ड कैसे पूरी तरह से अलग है जेईई मेन से, सफलता के लिए क्या है जरूरी, यहां जानिए

इनविजीलेटर को जमा कराना होगा एडमिट कार्ड: विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए मिली रफ शीट पर अपना नाम और रोल नंबर लिखना होगा. दूसरा पेपर शुरू होने के पहले विद्यार्थी को अपना एडमिट कार्ड के पहले पेज को इनविजीलेटर को देना होगा. जिस पर पहली पारी में कराए गए साइन भी होना जरूरी हैं. ऐसा विद्यार्थी नहीं करता है, तो उसे परीक्षा से डिस्क्वालीफाई किया जा सकता है. एग्जाम पूरा होने के बाद स्टूडेंट्स को व्यवस्थित तरीके से बाहर निकलने दिया जाएगा. साथ ही एक समय पर एक ही विद्यार्थी को परीक्षा केंद्र छोड़ने की छूट दी जाएगी. उन्हें इनविजीलेटर की अनुमति मिलने पर ही सीट छोड़नी होगी.

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ आभूषणों पर रोक: विद्यार्थी स्मार्ट, डिजिटल, प्रोग्रामेबल और एनालॉग वॉच, टाइमपीस, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयर फोन, माइक्रोफोन, पेजर हेल्थी बैंड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को नहीं ले जा सकेंगे. किसी भी तरह की प्रिंटिंग, हैंड रिटन, पेपर लॉग, टेबल राइटिंग पैड, स्केल जमेट्री, पेंसिल बॉक्स, पाउच, कैलकुलेटर, पेनड्राइव व इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम भी बैन किए गए हैं. इसी तरह वॉलेट, हैंडबैग्स, गूगल और इनके जैसे दूसरे आइटम को नहीं ले जा सकेंगे. मेटल के आइटम भी पहन कर आने के लिए रोक लगाई गई है. इनमें ताबीज, अंगूठी, ब्रेसलेट, इयररिंग्स, नोज पिन, चैन, नेकलेस, पेंडेंट, बैज, ब्रोच, हेयर पिन, हेयर बैंड, बड़े बटन वाले कपड़े पर रोक लगाई गई है. इसके अलावा खुले फुटवियर पहनकर आने के लिए निर्देशित किया गया है. जिनमें चप्पल और सैंडल शामिल हैं.

कोटा. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT Bombay) की तरफ से 28 अगस्त को आयोजित की जाने वाली जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड 2022 (jee advanced 2022) के प्रवेश पत्र आज जारी कर दिए गए हैं. आईआईटी बॉम्बे ने इसके लिए आज सुबह 10:00 का समय तय किया था और उसी समय ये जारी कर दिए गए हैं. बीते 2 सालों की तरह इस बार कोविड-19 से संबंधित सेल्फ डिक्लेरेशन अंडरटेकिंग की बाध्यता हटा ली गई है. हालांकि परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के पहले विद्यार्थी का तापमान अवश्य मापा जाएगा, लेकिन किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा में शामिल होने से रोकने का कोई प्रावधान नहीं है.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एडमिट कार्ड पर साफ दिशा निर्देश दिए गए हैं कि विद्यार्थी कोविड-19 से संबंधित केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के दिशानिर्देशों का पालन करें. इनका उल्लंघन करने पर विद्यार्थी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा सकती है. विद्यार्थी एडमिट कार्ड पर अंकित स्वयं से संबंधित सभी जानकारियों को पढ़ें और किसी भी प्रकार की खामी होने पर तुरंत चेयरमैन जेईई एडवांस्ड को सूचित करें.

जानें नियम: देव शर्मा ने बताया कि जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा की कार्य प्रणाली जेईई मेन प्रवेश परीक्षा से अलग है. विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी दिशानिर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ें. परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 7 बजे रिपोर्ट करना होगा. रिपोर्ट करने के लिए विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड और ओरिजिनल फोटो आईडी कार्ड ले जाना होगा. विद्यार्थी प्रथम-पारी में सुबह 8:30 बजे और द्वितीय पारी में दोपहर 2 बजे अपनी सीट/कंप्यूटर टर्मिनल पर जा सकेंगे.

देव शर्मा ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से 25 मिनट पहले विद्यार्थी उपलब्ध कंप्यूटर सिस्टम पर लॉगिन कर दिशा निर्देश पढ़ सकेंगे. सलाह दी कि विद्यार्थी रफवर्क शीट्स का सावधानी से उपयोग करें, क्योंकि किसी भी स्थिति में एक्स्ट्रा रफवर्क शीट्स उपलब्ध नहीं कराई जाएंगी. प्रश्नपत्र समाप्त होने के बाद रफवर्क शीट्स को घर ले जा सकेंगे. पेपर सॉल्विंग के दौरान रफ वर्क के लिए विद्यार्थी को अपने पेन, पेंसिल का इस्तेमाल करना होगा. विद्यार्थी पर्सनल मास्क, सैनिटाइजर और ट्रांसपेरेंट वाटर बोटल भी ले जा सकेंगे.

पढ़ें-जेईई एडवांस्ड कैसे पूरी तरह से अलग है जेईई मेन से, सफलता के लिए क्या है जरूरी, यहां जानिए

इनविजीलेटर को जमा कराना होगा एडमिट कार्ड: विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए मिली रफ शीट पर अपना नाम और रोल नंबर लिखना होगा. दूसरा पेपर शुरू होने के पहले विद्यार्थी को अपना एडमिट कार्ड के पहले पेज को इनविजीलेटर को देना होगा. जिस पर पहली पारी में कराए गए साइन भी होना जरूरी हैं. ऐसा विद्यार्थी नहीं करता है, तो उसे परीक्षा से डिस्क्वालीफाई किया जा सकता है. एग्जाम पूरा होने के बाद स्टूडेंट्स को व्यवस्थित तरीके से बाहर निकलने दिया जाएगा. साथ ही एक समय पर एक ही विद्यार्थी को परीक्षा केंद्र छोड़ने की छूट दी जाएगी. उन्हें इनविजीलेटर की अनुमति मिलने पर ही सीट छोड़नी होगी.

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ आभूषणों पर रोक: विद्यार्थी स्मार्ट, डिजिटल, प्रोग्रामेबल और एनालॉग वॉच, टाइमपीस, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयर फोन, माइक्रोफोन, पेजर हेल्थी बैंड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को नहीं ले जा सकेंगे. किसी भी तरह की प्रिंटिंग, हैंड रिटन, पेपर लॉग, टेबल राइटिंग पैड, स्केल जमेट्री, पेंसिल बॉक्स, पाउच, कैलकुलेटर, पेनड्राइव व इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम भी बैन किए गए हैं. इसी तरह वॉलेट, हैंडबैग्स, गूगल और इनके जैसे दूसरे आइटम को नहीं ले जा सकेंगे. मेटल के आइटम भी पहन कर आने के लिए रोक लगाई गई है. इनमें ताबीज, अंगूठी, ब्रेसलेट, इयररिंग्स, नोज पिन, चैन, नेकलेस, पेंडेंट, बैज, ब्रोच, हेयर पिन, हेयर बैंड, बड़े बटन वाले कपड़े पर रोक लगाई गई है. इसके अलावा खुले फुटवियर पहनकर आने के लिए निर्देशित किया गया है. जिनमें चप्पल और सैंडल शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.