कोटा. जीआरपी थाना पुलिस ने कोटा जंक्शन से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 20 लाख रुपए के 43 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. आरोपी ने ये मोबाइल लूट कर लाना बताया है. जो कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली के अलग-अलग लोगों से छीन कर लूटे गए थे. जीआरपी थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, जीआरपी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति कोटा में चोरी के मोबाइल बेचने की फिराक में आएगा. इस संबंध में जीआरपी थाना पुलिस ने प्लेटफार्म नंबर दो पर गश्त शुरू कर दी. इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर दो पर पुलिस को देख मेरठ निवासी दानिश मंसूरी इधर-उधर होने लगा है. ऐसे में पुलिस को उस पर शक हो गया. बाद में उसके बैग की तलाशी ली गई, जिसके अंदर महंगे 43 एंड्राइड मोबाइल फोन मिले. इनमें से एप्पल, सैमसंग, रियल मी, नोकिया, वीवो और एमआई के मोबाइल फोन से बरामद किए गए. इन मोबाइल की कीमत करीब 20 लाख रुपए है.
यह भी पढ़ें: सहकारी दुग्ध डेयरी ऑपरेटर 40 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
जब आरोपी से इस संबंध में पूछताछ जीआरपी थाना पुलिस ने की तो उसने बताया कि यह मोबाइल उसने देहरादून, मेरठ, पानीपत, दिल्ली और आसपास के चारों से चोरी किए हैं. ऐसे में पुलिस सभी मोबाइलों को बरामद कर लिया. साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जीआरपी के सीआई रमेश कुमार शर्मा ने बताया, आरोपी कोटा में मोबाइल बेचने की फिराक में ही आया था. ऐसे में वह किन लोगों को यहां पर मोबाइल बेचने वाला था, उनके संबंध में भी पड़ताल की जाएगी.