कोटा. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर (Indian Institute of Technology Kharagpur) देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस 2021 (JEE ADVANCE2021) 3 अक्टूबर को आयोजित करेगी. आईआईटी खड़गपुर ने प्रवेश पत्र जारी करने के साथ ही गाइडलाइन भी जारी कर दी है.
जिसके तहत विद्यार्थियों को एसएमएस (sms) के जरिए ही रिपोर्टिंग टाइम भेजा जाएगा ताकि विद्यार्थी अपने दिए गए अलग-अलग रिपोर्टिंग टाइम के अनुसार परीक्षा केंद्र पर पहुंच सके. विद्यार्थियों को दिए गए रिपोर्टिंग टाइम पर ही परीक्षा केंद्र पर एंट्री दी जाएगी, साथ ही कोरोना की गाइडलाइन (corona-19 guideline) भी जारी कि गई है. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी होगी और मॉस्क पहनना अनिवार्य होगा. यह प्रवेश परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी और पूरी तरह से कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (computer based test) मोड पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसमें सुबह 9 से 12 बजे और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
पढ़ें. REET Exam 2021: परीक्षा के दौरान नेट बंदी, करोड़ों का ऑनलाइन कारोबार प्रभावित
स्वयं ले जाना होगा पैन, पेंसिल और मास्क
कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के कॅरिअर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहुजा ने बताया कि कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार विद्यार्थियों को परीक्षा में स्वयं का पैन एवं पेंसिल ले जाने होंगे, साथ ही विद्यार्थियों को स्वयं का मास्क पहनकर भी जाना होगा. परीक्षा देने के लिए विद्यार्थी सैनिटाइजर की बोतल व पानी पीने के लिए पारदर्शी बोतल भी साथ में लेकर जाएगा. विद्यार्थियों को किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा के दौरान ले जाने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही विद्यार्थियों को रिंग, ब्रेसलेट, इयररिंग्स, नोज पिन, ताबीज आदि पहन के नहीं जाने की सलाह दी गई है. विद्यार्थियों को बड़े बटन वाले कपड़े भी पहन के नहीं जाने की सलाह दी गई है. इसके अलावा विद्यार्थियों को जूतों के स्थान पर चप्पल एवं सैंडल पहन कर जाने को कहा गया है. विद्यार्थियों को सिंपल घड़ी पहनने की अनुमति दी गई है.
इन निर्देशों पर भी रखना होगा पूरा ध्यान
एक्सपर्ट अमित आहुजा ने बताया की विद्यार्थी को प्रवेश पत्र के साथ कोई भी एक आईडी प्रूफ (ID proof) जैसे आधार कार्ड (Aadhar card) स्कूल आईडी (school id), ड्राइविंग लाइसेंस (driving license), वोटर आईडी (voter id), पासपोर्ट (Passport) एवं पैन कार्ड (pan card) अपने साथ लेकर जाने होंगे. विद्यार्थियों के प्रवेश पत्रों पर दिए गए बारकोड को बारकोड रीडर के माध्यम से पढ़कर परीक्षा केंद्रों के एंट्री प्वाइंट पर ही उन्हें परीक्षा देने के लिए लैब आवंटित कर दी जाएगी. विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए उनका कंप्यूटर सिस्टम परीक्षा चालू होने से आधा घंटा पूर्व आवंटित कर दिया जाएगा. जिस पर विद्यार्थी का नाम, फोटो एवं जेईई एडवांस (JEE ADVANCE 2021) रोल नंबर उल्लेखित होंगे.
पढ़ें. रीट परीक्षा: परीक्षा केंद्रों और शहर के ट्रैफिक पर अभय कमांड सेंटर से पैनी नजर, ये रही खास व्यवस्था
विद्यार्थी कंप्यूटर पर अपना जेईई-एडवांस (JEE ADVANCE) का रोल नंबर एवं स्वयं की डेटऑफ बर्थ पासवर्ड डालकर लॉगइन कर सकता है. विद्यार्थियों को परीक्षा चालू होने से 25 मिनट पूर्व परीक्षा संबंधित दिशा-निर्देश दे दिए जाएंगे. विद्यार्थियों को रफ वर्क करने के लिए प्रत्येक पेपर में स्क्रैंबल पैड दिए जाएंगे, जिस पर विद्यार्थियों को एडवांस का एप्लीकेशन नंबर एवं स्वयं का नाम लिखना होगा. स्क्रैंबल पैड को परीक्षा समाप्त होने के पश्चात विद्यार्थी अपने साथ ले जा सकता है. विद्यार्थियों को कोई एक्स्ट्रा स्क्रैंबल पैड नहीं दिया जाएगा.
कोटा के चार परीक्षा केंद्रों पर हजारों विद्यार्थी देंगे परीक्षा
जेईई एडवांस (JEE ADVANCE) के लिए इस साल भी देशभर के 229 परीक्षा शहरों के साथ कोटा में कई परीक्षा केंद्र बनाएं गए हैं. जिससे कोटा व आसपास के हजारों विद्यार्थियों को सुविधा होगी. कोटा में बनें परीक्षा केंद्रों में शिव ज्योति रानपुर, बिट्स एन्ड बाइट्स ,परीक्षा डेस्क, वाइबल सोलूशन्स आदि शामिल हैं. अमित आहुजा के अनुसार इस साल 4 पेज का प्रवेश पत्र दिया गया है, पहले पेज में विद्यार्थी का एडमिट कार्ड व सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म दिया गया है.
इस सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म में विद्यार्थी से कोविड-19 संबंधित जानकारियां मांगी गई हैं. जिसे भरकर विद्यार्थी को स्वयं और अपने अभिभावक के हस्ताक्षर करवाने होंगे. विद्यार्थी को इस डिक्लेरेशन फॉर्म व प्रवेश पत्र को जेईई एडवांस (JEE ADVANCE) पेपर चालू होने के बाद परीक्षक को जमा कराना अनिवार्य होगा.