कोटा. शहर के भीमगंजमंडी थाना इलाके में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. एक कार चालक ने सड़क पर सो रहे व्यक्ति को कुचला और मौके से फरार हो (Hit and run case in Kota) गया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. फुटेज के आधार पर मामले की पड़ताल की जा रही है.
भीमगंजमंडी थाने के एसएचओ जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि यह घटना रविवार रात करीब 10:40 की है. जिसके बाद कार चालक मौके से फरार हो (Car Crushed a Man in Kota) गया. इस संबंध में आगे की कार्रवाई यातायात थाना पुलिस कर रही है. यातायात थाना पुलिस के एएसआई बृजराज गौतम ने बताया कि कार के नंबर और फोटो के आधार पर चालक की पड़ताल की जा रही है. मृतक के परिजनों का पता नहीं चलने के बाद मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया. शव का अंतिम संस्कार समाजसेवियों से करवाया जाएगा. इस मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है.
पढ़ें. पोकरण में बालिका समेत दो को बस ने कुचला, ग्रामीणों ने लगाया जाम
समाजसेवी ने दी थी पुलिस में रिपोर्ट : इस मामले में समाजसेवी विनोद अग्रवाल ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस शिकायत के अनुसार विनोद ने बताया कि गोलू (मृतक) रोज उनके भोजनशाला पर खाना खाने के लिए रात को आता था. 21 अगस्त की रात को भी वो भोजन करके राम मंदिर रोड स्थित मद्रास होटल के बाहर बैठा था. उन्होंने बताया कि गोलू वहीं राम मंदिर रोड के किनारे सो जाता था. संभवतः यह भिक्षावृत्ति के कार्य से जुड़ा हुआ था. ऐसे में उसके परिजनों का भी पता नहीं चल पाया है. उसके पास कोई आईडी और डॉक्यूमेंट नहीं मिले हैं.