कोटा. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर बड़ी संख्या में विद्यार्थी कोटा पहुंच रहे हैं. कोटा से जाने और आने वाली बसें खचाखच भर कर जा रही है. हालांकि अब प्रशासन ने पूरी जिम्मेदारी संभाल ली है और जगह-जगह हेल्प डेस्क भी संचालित की जा रही है. जिनके जरिए ही विद्यार्थियों को बसों के संबंध में आने-जाने और उनके केंद्रों के बारे में जानकारी दी जा रही है.
पढ़ेंः REET EXAM कल, अभ्यर्थियों के साथ सरकार की भी 'परीक्षा'...25 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
इनमें से अधिकांश विद्यार्थी बस स्टैंड और आश्रय स्थलों में पहुंच गए हैं. जहां पर पढ़ते भी नजर आ रहे हैं. बस स्टेशन से लेकर रेलवे स्टेशन और अस्थाई बस स्टॉप पर भी गहमागहमी विद्यार्थियों की रही है. कोटा जिले में जहां पर 142 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें से 112 केंद्र कोटा शहर में हैं.
इसके अलावा अन्य 30 केंद्र जिले के रामगंजमंडी, इटावा, कैथून, सांगोद में बनाए गए हैं. जहां भी परीक्षार्थी बसों के जरिए भेजे जा रहे हैं. सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी भी अस्थाई आश्रय स्थलों पर पहुंच गए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने आमजन के लिए भी गाइडलाइन जारी कर दी है. जिसके तहत शहर वासियों से कहा है कि अनावश्यक घरों के बाहर नहीं निकले.
हर केंद्र पर 7 जवान होंगे तैनात
एडिशनल एसपी प्रवीण जैन ने बताया कि रीट परीक्षा को देखते हुए कोटा शहर के जितने सेंटर है वहां पर सात जवन तैनात होंगे. इनमें एक एएसआई, एक हेड कांस्टेबल दो पुरुष और एक महिला जवान के साथ-साथ दो होमगार्ड के जवान भी ड्यूटी देंगे. इसके साथ ही 40 से ज्यादा जगह पर पुलिस का जाब्ता भी तैनात किया गया है जो कि 2 दिन तक लगातार शिफ्ट में ड्यूटी देंगे. यह पुलिस कार्मिक यातायात की व्यवस्था भी देखेंगे. साथ ही अभ्यर्थियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसका भी पूरा ध्यान रखा जाएगा.
अस्थाई बस स्टैंड बनाएं
परीक्षार्थियों के लिए कोटा जंक्शन, डकनिया स्टेशन, नयापुरा और नया बस स्टैंड के साथ दो अस्थाई स्टैंड भी बनाए गए हैं. जहां पर पुलिस का भारी जाप्ता तैनात किया गया है. ताकि किसी भी तरह की कोई घटना दुर्घटना रोकी जाए. साथ ही 7 जगह पर अस्थाई आश्रय स्थल बनाए गए हैं. जहां विद्यार्थी रुक भी रहे हैं. उन्हें इंदिरा रसोई के जरिए भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, साथ ही पानी का इंतजाम भी किया गया है.
पढ़ेंः राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: REET अभ्यर्थियों की मौत पर CM गहलोत ने की आर्थिक सहायता की घोषणा
लाइट और पंखे की भी पूरी व्यवस्था है. स्पेशल ट्रेनों के आने-जाने और बसों के संचालन का पूरा नियंत्रण भी प्रशासन ने रखा है. जैसे ही परीक्षा छूटेगी उसके बाद परीक्षार्थियों को एक साथ वह जहां जाना चाहते हैं, वहां के लिए रवाना करेंगे.
12 घंटे बंद रहेगा संभाग का इंटरनेट
संभागीय आयुक्त कैलाश चंद्र मीणा ने आदेश जारी करते हुए कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़ की इंटरनेट सेवा रविवार को बाधित रखने का निर्देश दिए हैं. जिसके तहत सुबह 5 बजे ही पूरे कोटा संभाग के इंटरनेट सेवा बंद हो जाएगी, जो कि शाम को 5 बजे के बाद सुचारू होगी. यह सब इंतजाम आज परीक्षा में चीटिंग रोकने और पेपर को लीक होने से बचाने के लिए ही किए जा रहे हैं.