कोटा. जिले में पिछले दिन से लगातार बारिश का दौर जारी है. वहीं शुक्रवार को भी अलसुबह से बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी रहा. मौसम विभाग के अनुसार जिले में 24 घंटे में करीब 2.8 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है. जिले में एक बार फिर मौसम बिगड़ा है और बिगड़े मौसम ने क्षेत्र के किसानों की चिंताएं बढ़ा रखी हैं.
जिले के विभिन्न स्थानों पर आज तड़के बारिश हुई. वहीं कोटा जिला मुख्यालय कोटा शहर में भी सुबह के वक्त गर्जना के साथ बादल बरसे. रिमझिम बारिश का दौर सुबह 8 बजे के बाद भी जारी रहा. आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही है. मौसम विभाग ने आज इलाके में तेज बारिश, तेज आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी दे रखी है.
यह भी पढ़ें- छबड़ा में शोरूम से महिला चोर साड़ियां लेकर फरार, करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद
ऐसे में किसान खेतों में खड़ी गेहूं, चना, सरसों और धनिए की फसल को लेकर चिंता में हैं. कल से लेकर आज तक बिगड़े मौसम और बारिश होने से मौसम ठंडा बना हुआ है पारे में गिरावट आई है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोटा में 2.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं मौसम विभाग ने आगे भी तेज बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई गई है.