ETV Bharat / city

कोटा : कॉक्लियर इम्प्लांट ऑपरेशन से तीन बच्चों के परिजनों में खुशी...मंत्री शांति धारीवाल से मुलाकात कर जताया आभार - नि:शुल्क ऑपरेशन

राज्य सरकार द्वारा कॉक्लियर इम्प्लांट के निःशुल्क ऑपरेशन से मूक बधिर बच्चों के परिजनों में खुशी है. कॉक्लियर इम्प्लांट हुए तीन बच्चों के परिजनों ने मंत्री शांति धारीवाल से मिलकर आभार प्रकट किया.

कॉक्लियर इम्प्लांट ऑपरेशन से तीन बच्चों के परिजनों में खुशी
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 10:56 PM IST

कोटा. राज्य सरकार द्वारा कॉक्लियर इम्प्लांट के निःशुल्क ऑपरेशन से मूक बधिर बच्चों के परिजनों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा है. जन्म से मूक बधिर बच्चे अब ऑपरेशन के बाद बोल और सुन सकेंगे. कॉक्लियर इम्प्लांट ऑपरेशन में करीब 8 से 8.50 लाख रुपए के खर्च के कारण गरीब परिजनों के लिए यह असंभव था, लेकिन राज्य सरकार द्वारा नि:शुल्क होने के कारण गरीब बच्चों को नई जिंदगी मिली है.

कॉक्लियर इम्प्लांट ऑपरेशन से तीन बच्चों के परिजनों में खुशी, शांति धारीवाल से मुलाकात कर जताया आभार

कॉक्लियर इम्प्लांट ऑपरेटेड तीन बच्चों के परिजन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा का आभार प्रकट करते हुए सोमवार को स्वायत शासन एवं संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर पहुंचे. इस दौरान धारीवाल ने बच्चों को उपहार भेंट कर कहा कि अब उनका समाज की मुख्यधारा में जुड़ने का समय आ गया है. बच्चों के परिजनों ने धारीवाल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि राज्य सरकार और आपके सहयोग के कारण यह ऑपरेशन हो सका है.

एमबीएस अस्पताल के डॉक्टर एमके त्रिपाठी ने बताया की अब तक जिले में कॉक्लियर इम्प्लांट के 20 ऑपरेशन तथा सीए एचडी के 30 ऑपरेशन किए जा चुके हैं. धारीवाल से मिलने पहुंचे तीन बच्चों जयंत, सुदर्शन और अमन को टीमों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर चिन्हित किया गया था. जिसके बाद जिला स्तर पर कार्यरत डीआईसी स्टाफ ने इनकी समस्त जांचे नि:शुल्क करवाई और राज्य स्तर से स्वीकृति प्राप्त होने के बाद कोटा के एमबीएस अस्पताल में सफल ऑपरेशन किए गए.

कोटा. राज्य सरकार द्वारा कॉक्लियर इम्प्लांट के निःशुल्क ऑपरेशन से मूक बधिर बच्चों के परिजनों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा है. जन्म से मूक बधिर बच्चे अब ऑपरेशन के बाद बोल और सुन सकेंगे. कॉक्लियर इम्प्लांट ऑपरेशन में करीब 8 से 8.50 लाख रुपए के खर्च के कारण गरीब परिजनों के लिए यह असंभव था, लेकिन राज्य सरकार द्वारा नि:शुल्क होने के कारण गरीब बच्चों को नई जिंदगी मिली है.

कॉक्लियर इम्प्लांट ऑपरेशन से तीन बच्चों के परिजनों में खुशी, शांति धारीवाल से मुलाकात कर जताया आभार

कॉक्लियर इम्प्लांट ऑपरेटेड तीन बच्चों के परिजन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा का आभार प्रकट करते हुए सोमवार को स्वायत शासन एवं संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर पहुंचे. इस दौरान धारीवाल ने बच्चों को उपहार भेंट कर कहा कि अब उनका समाज की मुख्यधारा में जुड़ने का समय आ गया है. बच्चों के परिजनों ने धारीवाल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि राज्य सरकार और आपके सहयोग के कारण यह ऑपरेशन हो सका है.

एमबीएस अस्पताल के डॉक्टर एमके त्रिपाठी ने बताया की अब तक जिले में कॉक्लियर इम्प्लांट के 20 ऑपरेशन तथा सीए एचडी के 30 ऑपरेशन किए जा चुके हैं. धारीवाल से मिलने पहुंचे तीन बच्चों जयंत, सुदर्शन और अमन को टीमों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर चिन्हित किया गया था. जिसके बाद जिला स्तर पर कार्यरत डीआईसी स्टाफ ने इनकी समस्त जांचे नि:शुल्क करवाई और राज्य स्तर से स्वीकृति प्राप्त होने के बाद कोटा के एमबीएस अस्पताल में सफल ऑपरेशन किए गए.

Intro:कांक्लियर इम्प्लांट आपरेशन हुए तीन बच्चो के परिजनों ने सरकार का आभार प्रकट
कोटा राज्य सरकार द्वारा कॉक्लियर इम्प्लांट के निःशुल्क ऑपरेशन से बच्चो के परिजनों की खुशियों का ठिकाना नहीं नही रहा। ऐसे में यह बच्चे जो जन्म से मूक बधिर थे अब इन बच्चो के ऑपरेशन के बाद यह बोलना व सुनना सिख सकेंगे।8 से8.50लाख रु का यह ऑपरेशन इनके इनके माता पिता के लिए असंभव सा प्रतीत हो रहा था,लेकिन इतना महंगा ऑपरेशन राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क व जो इन परिजनो के लिये स्मरणीय है जो सम्भव हो हुआ।Body:कॉक्लियर इम्प्लांट ऑपरेटेड तीन बच्चों के परिजन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा का आभार प्रकट करते हुए स्वायत शासन एवं संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल के निजी आवास पर पहुंचे। मंत्री जी ने बच्चों को पेंसिल बिस्किट वह घड़ियां भेंट करते हुए कहा कि घड़ी की सूई यो की तरह समाज की मुख्यधारा से इन बच्चों के जुड़ने का समय आ गया है। सुदर्शन के पिता ने मंत्री जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि राज्य सरकार के एवं आपके सहयोग से इतना बड़ा ऑपरेशन हो सका है। पर मंत्री जी ने कहा कि यह तो सब ऊपर वाले की मेहरबानी है। श्रीमती एकता धारीवाल ने भी बच्चों को जोमेट्री बॉक्स व काफिया उपहार स्वरूप वितरित किए जिस पर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
डॉ. एमके त्रिपाठी ने बताया की अब तक जिले में कॉक्लियर इम्प्लांट के 20 ऑपरेशन तथा सीए एचडी के 30 ऑपरेशन किए जा चुके हैं।
मंत्री जी से मिलने पहुंचे तीन बच्चे जयंत ,सुदर्शन व अमन को टीमों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर चिन्हित किया गया था। जिला स्तर पर कार्यरत डी आई सी स्टाफ द्वारा इनकी समस्त निशुल्क जांचें करवाई गई राज्य स्तर से इन बच्चों की स्वीकृति प्राप्त होने के बाद एमबीएस अस्पताल कोटा में सफल ऑपरेशन किए गए।Conclusion:इस मौके पर एमबीएस अधीक्षक डॉक्टर नवीन सक्सेना ईएनटी डॉक्टर शिव कुमार जिला कार्यक्रम प्रबंधक आकांक्षा शर्मा उपलब्ध रहे जिले में 3 बच्चे जिनकी कॉक्लियर इम्प्लांट निशुल्क सर्जरी एमबीएस कोटा में की गई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.