कोटा. गुर्जर आरक्षण आंदोलन का असर अब सब जगह नजर आने लगा है. कोटा में भी गुर्जर समाज के लोग सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन देने पहुंचे. जहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इसके पहले गुर्जर समाज के लोग सर्किट हाउस के बाहर जमा हुए. वहां से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे.
समाज के लोग कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे. इन लोगों का कहना है कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने उन्हें निर्देश दिया है कि वह गुर्जर आरक्षण की मांगों को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करें. इसीलिए ये कलेक्ट्रेट पर आए हैं, साथ ही गुर्जर समाज के लोगों ने यह भी कहा कि अगर कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला जो भी निर्देश करेंगे. उसके अनुसार वे आगामी रणनीति तय करेंगे.
पढ़ेंः गुर्जर आंदोलन को लेकर मंत्री रघु शर्मा ने कहा- इस मुद्दे का सामाधान वार्ता से ही संभव
गुर्जर समाज के लोगों का यह भी कहना है कि उनके समाज के लोग काफी पिछड़े हुए हैं. वह भी पढ़ लिखकर आगे बढ़ना चाहते हैं, लेकिन सरकार उनकी जायज मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. ऐसे में वो मजबूरी के कारण आंदोलनरत हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियों की सरकारों के समय उन्होंने अपनी मांगों को लेकर बातचीत की, लेकिन कोई हल नहीं निकला है. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्यों का कहना है कि जम्मू कश्मीर से लेकर दक्षिण में कन्याकुमारी तक उनका एक ही नेता है, जो कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला है.