कोटा. शहर में नगर विकास न्यास की तरफ से गोबरिया बावड़ी चौराहे पर अंडरपास का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. मंगलवार को जेसीबी से अंडरपास निर्माण के लिए खुदाई करते समय राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड की पीएनजी गैस सप्लाई की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई. इससे इलाके में पीएनजी गैस का रिसाव हो गया.
पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) का रिसाव काफी तेजी से हो रहा था. इसकी जानकारी मिलने के बाद जेसीबी चालक ने यूआईटी के अधिकारियों के दी और उन्होंने गैस कंपनी आरएसजीएल से संपर्क साध कर गैस पाइपलाइन सप्लाई को रुकवाया. हालांकि, इस दौरान 10 मिनट तक गैस का रिसाव होता रहा. इससे आग लगने की भी पूरी संभावनाएं थीं, लेकिन आसपास काम रोक देने के चलते बड़ी दुर्घटना होने से बच गई.
पढ़ेंः पोकरण में पुलिस ने अभियान के तहत 9 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त किया बरामद
गैस रिसाव की सूचना मिलने से मजदूर जो यहां पर काम कर रहे थे वह भी दूर हट गए. कंपनी के प्रतिनिधि प्रशांत का कहना है कि इमरजेंसी नंबर पर गैस रिसाव की सूचना मिली थी और उसके बाद वह मौके पर पहुंचे और गोबरिया बावड़ी सर्किल पर ही स्थित वोल्वो को बंद करवाया गया. जिससे गैस रिसाव ठहर गया. अब पूरी गैस पाइपलाइन को दुरुस्त करवाया जा रहा है. इसमें करीब 1 से डेढ़ घंटे का समय लगेगा.
सैकड़ों घरों में बाधित हुई गैस सप्लाई...
जेसीबी चालक की लापरवाही के चलते राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड की 125 एमएम की पीएनजी सप्लाई की लाइन में रिसाव हुआ था. इसमें 4 किलो का प्रेशर हर समय रहता है. जिससे करीब 200 किलो से ज्यादा पीएनजी गैस हवा में उड़ गई. इसके चलते महावीर नगर, स्काईलाइन अपार्टमेंट सहित कई बड़े होटल और रेस्टोरेंट की सप्लाई बाधित हो गई. कंपनी के प्रतिनिधियों का कहना है कि सैकड़ों कनेक्शन इस इलाके में है.