ETV Bharat / city

पंचतत्व में विलीन हुए स्पीकर ओम बिरला के पिता...राजेंद्र राठौड़ सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

स्पीकर ओम बिरला के पिता श्रीकृष्ण बिरला का मंगलवार देर रात निधन हो गया. जिसके बाद बुधवार को दादाबाड़ी स्थित निवास से किशोरपुरा मुक्तिधाम तक उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें शहर के कई गणमान्य नागरिक सहित कांग्रेस और भाजपा के नेता शामिल हुए. गमगीन माहौल में किशोरपुरा मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया हुई. जिसमें उनके जेष्ठ पुत्र राजेश कृष्ण बिरला, हरीकृष्ण बिरला और ओम बिरला सहित अन्य पुत्रों ने मुखाग्नि दी.

पंचतत्व में विलीन हुए ओम बिरला के पिता, Om Birla father merges in Panchatatva
पंचतत्व में विलीन हुए ओम बिरला के पिता
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 1:10 PM IST

कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पिता श्रीकृष्ण बिरला का बुधवार रात में निधन हो गया. जिसके बाद बुधवार को दादाबाड़ी स्थित निवास से किशोरपुरा मुक्तिधाम उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई. जिसमें शहर के कई गणमान्य नागरिक सहित कांग्रेस भाजपा के नेता शामिल हुए. गमगीन माहौल में किशोरपुरा मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया हुई. जिसके बाद उनकी अंत्येष्टि की गई. जिसमें उनके जेष्ठ पुत्र राजेश कृष्ण बिरला, हरीकृष्ण बिरला और ओम बिरला सहित अन्य पुत्रों ने मुखाग्नि दी.

पंचतत्व में विलीन हुए ओम बिरला के पिता

इस दौरान श्रद्धांजलि अर्पित करने आए पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि श्रीकृष्ण बिरला कोटा शहर की समस्याओं के लिए हमेशा पत्र लिखते थे. उनके कई ज्ञापन मंत्री रहते हुए मुझे भी मिले हैं. साथ ही कोटा आने पर वह समस्याओं को खत्म करने और व्यवस्थाओं में सुधार के लिए हमेशा बात करते थे. सहकारिता के क्षेत्र में उन्होंने कोटा में नई पहचान दी है. उनकी बनाई गई संस्थाएं आज सहकार क्षेत्र में काफी अच्छा कार्य कर रही है. इस दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक मदन दिलावर, संदीप शर्मा, अशोक डोगरा और पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत, हीरालाल नागर और बड़ी संख्या में कांग्रेस भाजपा के नेता मौजूद रहे.

पंचतत्व में विलीन हुए ओम बिरला के पिता, Om Birla father merges in Panchatatva
श्रीकृष्ण बिरला पंचतत्व में विलीन

पढ़ेंः लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पिता का निधन, कोटा के किशोरपुरा मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार

वहीं, दूसरी तरफ श्रीकृष्ण बिरला के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी शोक जताया है.

कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पिता श्रीकृष्ण बिरला का बुधवार रात में निधन हो गया. जिसके बाद बुधवार को दादाबाड़ी स्थित निवास से किशोरपुरा मुक्तिधाम उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई. जिसमें शहर के कई गणमान्य नागरिक सहित कांग्रेस भाजपा के नेता शामिल हुए. गमगीन माहौल में किशोरपुरा मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया हुई. जिसके बाद उनकी अंत्येष्टि की गई. जिसमें उनके जेष्ठ पुत्र राजेश कृष्ण बिरला, हरीकृष्ण बिरला और ओम बिरला सहित अन्य पुत्रों ने मुखाग्नि दी.

पंचतत्व में विलीन हुए ओम बिरला के पिता

इस दौरान श्रद्धांजलि अर्पित करने आए पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि श्रीकृष्ण बिरला कोटा शहर की समस्याओं के लिए हमेशा पत्र लिखते थे. उनके कई ज्ञापन मंत्री रहते हुए मुझे भी मिले हैं. साथ ही कोटा आने पर वह समस्याओं को खत्म करने और व्यवस्थाओं में सुधार के लिए हमेशा बात करते थे. सहकारिता के क्षेत्र में उन्होंने कोटा में नई पहचान दी है. उनकी बनाई गई संस्थाएं आज सहकार क्षेत्र में काफी अच्छा कार्य कर रही है. इस दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक मदन दिलावर, संदीप शर्मा, अशोक डोगरा और पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत, हीरालाल नागर और बड़ी संख्या में कांग्रेस भाजपा के नेता मौजूद रहे.

पंचतत्व में विलीन हुए ओम बिरला के पिता, Om Birla father merges in Panchatatva
श्रीकृष्ण बिरला पंचतत्व में विलीन

पढ़ेंः लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पिता का निधन, कोटा के किशोरपुरा मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार

वहीं, दूसरी तरफ श्रीकृष्ण बिरला के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी शोक जताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.