ETV Bharat / city

कोटा में कार्निवल की धूम, लोकसभा अध्यक्ष ने कहा- उत्सव भरते हैं जीवन में रंग - लोकसभा अध्यक्ष

कोटा में चल रहे 'कोटा कार्निवल कोका' लोगों ने जमकर मस्ती की. साथ ही मशहूर संगीतकार विशाल-शेखर की जोड़ी और जाकिर खान की कॉमेडी ने स्टूडेंट्स को देर रात तक बैठे रहने पर मजबूर कर दिया.

kota news, loksabaha speaker, Carnival
कोटा में कार्निवल की धूम
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 2:36 AM IST

कोटा. शहर के दशहरा मैदान में चल रहे 'कोटा कार्निवल कोका' में उत्सव का माहौल रहा. जिसमें विशाल शेखर की जोड़ी और जाकिर खान की कॉमेडी ने स्टूडेंट्स को देर रात तक बैठे रहने पर मजबूर कर दिया.

कोटा में कार्निवल की धूम

बता दें कि, कोटा कार्निवल यूथ फेस्टिवल में बतौर मुख्य अतिथि ओम बिरला ने मंच से संबोधन करते हुए कहा कि, युवा देश का वर्तमान और स्वर्णिम भविष्य है. आज कोटा शहर 'मिनी भारत' बना है. वहीं कोटा में संपूर्ण भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. उन्होंने कहा कि, उत्सव हमारे जीवन में रंग भरते हैं, संगीत और नृत्य सृजनात्मक उर्जा का विकास करते हैं. कोटा कार्निवल भारत की युवा शक्ति को प्रतिबिंबित करता है. युवाओं ने राजनीति में सक्रिय सहभागिता दर्ज की है, युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति की पहचान है. बाईट-ओम बिरला, लोकसभा अध्यक्ष

पढ़ेंः वर्ल्ड बिगेस्ट यूथ फेस्टिवल 'कोका' का आगाज...हजारों स्टूडेंट्स दिखा रहे अपना हुनर

दरअसल, दो घंटे देरी से चले कार्यक्रम में कॉमेडियन जाकिर खान ने लोगों को खूब हंसाया. वहीं, बॉलीवुड सिंगर विशाल शेखर की जोड़ी ने छात्रों को नाचने पर मजबूर कर दिया. देर रात तक चले कार्यक्रम में पुलिस को छात्रों को कंट्रोल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

कोटा. शहर के दशहरा मैदान में चल रहे 'कोटा कार्निवल कोका' में उत्सव का माहौल रहा. जिसमें विशाल शेखर की जोड़ी और जाकिर खान की कॉमेडी ने स्टूडेंट्स को देर रात तक बैठे रहने पर मजबूर कर दिया.

कोटा में कार्निवल की धूम

बता दें कि, कोटा कार्निवल यूथ फेस्टिवल में बतौर मुख्य अतिथि ओम बिरला ने मंच से संबोधन करते हुए कहा कि, युवा देश का वर्तमान और स्वर्णिम भविष्य है. आज कोटा शहर 'मिनी भारत' बना है. वहीं कोटा में संपूर्ण भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. उन्होंने कहा कि, उत्सव हमारे जीवन में रंग भरते हैं, संगीत और नृत्य सृजनात्मक उर्जा का विकास करते हैं. कोटा कार्निवल भारत की युवा शक्ति को प्रतिबिंबित करता है. युवाओं ने राजनीति में सक्रिय सहभागिता दर्ज की है, युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति की पहचान है. बाईट-ओम बिरला, लोकसभा अध्यक्ष

पढ़ेंः वर्ल्ड बिगेस्ट यूथ फेस्टिवल 'कोका' का आगाज...हजारों स्टूडेंट्स दिखा रहे अपना हुनर

दरअसल, दो घंटे देरी से चले कार्यक्रम में कॉमेडियन जाकिर खान ने लोगों को खूब हंसाया. वहीं, बॉलीवुड सिंगर विशाल शेखर की जोड़ी ने छात्रों को नाचने पर मजबूर कर दिया. देर रात तक चले कार्यक्रम में पुलिस को छात्रों को कंट्रोल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Intro:कोटा कार्निवल में संगीतकार विशाल शेखर की जोड़ी ने स्टूडेंट्स को खूब नचाया तो जाकिर खान ने कॉमेडी में हंसा हंसा कर खूब तालियां बटोरी।

कोटा में चल रहे यूथ पेस्टिवल कोटा कार्निवल कोका में दशहरा मैदान में के विजयश्री रंगमंच पर सीने नाइट में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रहे।वही विशाल शेखर की जोड़ी ओर जाकिर खान की कॉमेडी ने स्टूडेंट्स को देर रात तक बैठे रहने पर मजबूर कर दिया। दो घँटे देरी से चले कार्यक्रम में पीछे की दीर्घा से स्टूडेंट्स जाने लगे तो पुलिस और आयोजनकर्ता उनको बैठाने की मशकत करते रहे।करीब सात बजकर तीस मिनट पर शुरू हुए कार्यकम देर रात तक चलता रहा।
Body:कोटा कार्निवल यूथ पेस्टिवल रविवार को दशहरा मैदान के विजय श्री रंगमंच पर सीने नाइट हुई जिसमें हजारों की तादात में कोचिंग स्टूडेंट्स मौजूद रहे।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम बिरला रहे।बिरला ने मंच से सम्बोधन में कहा कि युवा देश का वर्तमान और स्वर्णिम भविष्य है आज कोटा शहर मिनी भारत बना है संपूर्ण भारतीय संस्कृति की झलक कोटा में देखने को मिलती है।उन्होंने कहा कि उत्सव हमारे जीवन में रंग भरते हैंसंगीत और नृत्य सृजनात्मक उर्जा का विकास करते हैंकोटा कार्निवल भारत की युवा शक्ति को प्रतिबिंबित करता है। युवाओं ने राजनीति में सक्रिय सहभागिता दर्ज की हैयुवा शक्ति राष्ट्र शक्ति की पहचान है शिक्षा की काशी में युवा शक्ति का अभिनंदन करते हैं।
Conclusion:दो घँटे देरी से चले कार्यक्रम में कॉमेडियन जाकिर खान ने खूब हंसाया तो बॉलीवुड सिंगर विशाल शेखर की जोड़ी ने छात्रों को नाचने पर मजबूर कर दिया।देर रात तक चले कार्यक्रम में पुलिस को छात्रों को कंट्रोल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
बाईट-ओम बिरला, लोकसभा अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.