कोटा. शहर में बुधवार को सब्जी मंडी स्थित जीएमए प्लाजा मार्केट स्थित चार दुकानों में भीषण आग लग गई. इसमें चार दुकानें जलकर राख हो गईं. करीब 6 दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया. दुकान मालिक अशोक चावला के मुताबिक दुकान में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और उससे करीब 10 से 15 लाख रुपए का सीधा नुकसान हुआ है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर रामपुरा कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.
जानकारी के अनुसार आग सुबह के समय लगी. धीरे-धीरे आग एक दुकान से दो दुकान होते हुए चार दुकानों को चपेट में ले लिया. चारों दुकानें अशोक चावला की है और भाइयों के साथ गोली बिस्किट का होलसेल का व्यापार करता है. जब बुधवार सवेरे उसे उसकी दुकान में आग लगने की सूचना मिली तो वह तत्काल अपने भाइयों के साथ मौके पर पहुंचे.
दुकान में आग लगातार भड़कती जा रही थी. 200 मीटर की दूरी पर स्थित कोटा नगर निगम अग्निशमन अनुभाग फायर स्टेशन से सबसे पहले तीन दमकल मौके पर पहुंची. आग बुझाने का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. इसके बाद आग नहीं बुझने पर तीन दमकलों को और मंगवाया गया, तब जाकर आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया. ऑपरेशन में करीब 2 घंटे से ज्यादा का समय लगा.
यह भी पढ़ें- जालोरः खेत में काम कर रहे 3 किसानों की करंट लगने से मौत, 2 गंभीर झुलसे
व्यापारी की दो दुकानें नीचे हैं और दो दुकानें ऊपर फर्स्ट फ्लोर पर स्थित हैं. दुकानों में आग नीचे की ओर से शुरू हुई, जो ऊपर की दुकानों तक जा पहुंची और व्यापारी को उसके मुताबिक 10 से 15 लाख रुपए का सीधा नुकसान हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मार्केट में मौजूद करीब 400 दुकानों के मालिकों में भी हड़कंप मच गया. जीएमए प्लाजा में कोटा के होलसेल व्यापारियों की दुकानें हैं.