कोटा. बारां जिले में हुए कलेक्टर पीए घूस प्रकरण मामले में जयपुर एसीबी की टीम ने बारां के पूर्व कलेक्टर इंद्र सिंह राव को गिरफ्तार कर लिया था. जिन्हें गुरुवार सुबह कोटा कोर्ट में पेशी करने के लिए जयपुर से एसीबी की टीम रवाना हुईं. जो दोपहर 3:30 बजे कोटा पहुंची और आते ही तुरंत आईएएस इंद्र सिंह राव को न्यायालय में पेश किया गया. जहां पर वह पूरे 14 मिनट तक न्यायालय परिसर में रहे.
एसीबी मुख्य जिला एवं सेशन न्यायालय में आईएएस इंद्र सिंह राव को लेकर गई, जहां सीधे उन्हें कटघरे में खड़ा कर दिया गया. साथ ही करीब एक दर्जन से ज्यादा एसीबी के कार्मिक उन्हें घेरे हुए थे. वे इस कटघरे में 8 मिनट तक खड़े रहे. वहीं 6 मिनट उनको लाने ले जाने में न्यायालय परिसर में लगे. इस पूरे 14 मिनट में आईएएस इंद्र सिंह राव के मुंह से एक भी शब्द नहीं निकला. वह मौन ही पूरे परिसर में रहे. यहां तक कि आईएएस इंद्र सिंह राव नजरें भी नहीं उठा पा रहे थे, उनकी आंखें नीचे ही झुकी हुई थी. जब लोक अभियोजक और इंद्र सिंह राव के वकील जमानत के लिए बहस कर रहे थे. उनकी पूरी नजर न्यायधीश की तरफ ही थी.
पढ़ें- जैसलमेर: जिला कलेक्टर लोक कलाकारों के 'सीधे संवाद कार्यक्रम' हुए शामिल...कही ये बात
एसीबी की चौकी पर पहुंचते ही पिया पानी
न्यायालय परिसर के बाद जयपुर एसीबी की टीम उनको लेकर कोटा एसीबी की चौकी पर पहुंची. जहां पर जाते ही बारां के पूर्व कलेक्टर इंद्र सिंह राव ने पानी पीने के लिए कहा. जिसके बाद कार्मिकों ने उन्हें पानी पिलाया. इस दौरान वे पूरी तरह से असहज नजर आए.
नयापुरा थाने के हवालात में पहुंचे कलेक्टर
जयपुर एसीबी की टीम को शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे दोबारा आईएएस इंद्र सिंह राव को पेश करने के निर्देश न्यायालय ने दिए हैं. ऐसे में उन्हें वह जयपुर ले जाने की जगह कोटा एसीबी की चौकी पर ही पूछताछ की गई. इसके बाद उन्हें रात को नयापुरा थाने के हवालात में पुलिस कस्टडी में छोड़कर आए हैं. पूरी रात हवालात में रहेंगे. इसके बाद एसीबी सुबह वापस उन्हें लेकर आएगी और पूछताछ शुरू करेगी. वहीं शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे के पहले न्यायालय में पेश किया जाएगा.