कोटा. कराड़िया के नजदीक नेशनल हाईवे पर स्कॉर्पियो पलटने से हुए दुर्घटना में 5 लोगों की जान चली गई है. इसके साथ ही चार गंभीर रूप से घायल है. यह सभी लोग कोटा जिले के कैथून कस्बे के निवासी हैं और बारां में किसी परिचित से मिलने गए थे. दुर्घटना में मौत की सूचना मिलने के बाद इनके कैथून स्थित कोट मोहल्ला में गमी का माहौल छा गया और हर तरफ से ही चीख और चीत्कार की आवाजें आने लगीं. जिन पांच परिवारों ने यह गम सहा है, जबकि चार इन्हीं के पड़ोसी और रिश्तेदार एमबीएस अस्पताल में मौत और जिंदगी के बीच जूझ रहे हैं, उनकी स्थिति काफी गंभीर है.
ये हैं मृतक और घायल
कोटा-बारां हाईवे पर हुई दुर्घटना में जिन लोगों की मौत हुई है. उनमें 40 वर्षीय बिलाल, 35 वर्षीय राशिद परवेज, 28 वर्षीय मुजाद्दीन, 35 वर्षीय परवेज और 40 वर्षीय हसन शामिल है. इसके अलावा जो लोग घायल गंभीर रूप से हुए हैं, उनमें आशिक हुसैन, तालिक, मुस्तफा और खाली शामिल हैं। वही जो लोग सामान्य घायल हैं, उनमें रविज अख्तर, अब्दुल हलीम और आशिक शामिल है.
छोटे मोटे व्यवसाय से जुड़े हैं घायल और मृतक
कैथून कस्बे के कोट मोहल्ला निवासी सभी घायल और मृतक हैं. यह सभी लोग छोटे मोटे व्यवसाय और रिपेयरिंग के काम से जुड़े हुए हैं. साथ ही इन लोगों का पूरा एक ग्रुप था. यह सभी ग्रुप के सदस्य बारां में अपने किसी परिचित से मिलने जाने की बात कह कर गए थे. हालांकि अभी कैथून थाना पुलिस भी कुछ भी नहीं बता पा रही है क्योंकि जो लोग गंभीर रूप से घायल और मृतक हैं. वह सभी अलग-अलग परिवार के सदस्य हैं. हालांकि ये आपस में रिश्तेदार हैं.
यह भी पढ़ें- बड़ा हादसा : कोटा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का टायर फटा...5 की मौत, 4 की हालत गंभीर
लहूलुहान हो गई थी, इन दुर्घटनाग्रस्त से गाड़ी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी की स्पीड काफी तेज थी और अचानक से ही यह हादसा हो गया. उसके पीछे आ रहे दो से तीन वाहन भी सकते में आ गए. गाड़ी हाईवे से कूदते हुए खेत में जा पहुंची. जहां पर भी उसने दो-तीन पलटी खाई. इस हादसे में जो गंभीर घायल है और मृतक हैं. उनके शरीर पर कई चोटें आई हैं. पूरी गाड़ी लहूलुहान स्थिति में हो गई थी. गाड़ी के आसपास भी खून जगह-जगह बिखर गया था.