कोटा. शहर के कुन्हाड़ी थाना (Kunadi police station) इलाके में एक युवक का संदिग्धावस्था में शव मिलने का मामला सामने आया है. शव पूरी तरह से सड़ चुका है साथ ही कीड़े लगे हुए हैं. शव करीब 5 से 7 दिन पुराना बताया जा रहा है. जो नांता इलाके में नहर के नजदीक से गुजर रहे एक नाले में पाया गया है.
यह भी पढ़ें - अलवर : बहरोड़ फायरिंग मामले में पुलिस ने आरोपी रामफल गुर्जर को किया गिरफ्तार
शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी
कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि सड़कों पर पॉलिथीन और कचरा बीनने वाला एक युवक नांता नहर के नजदीक गया था. जहां पर उसे नाले में एक शव पड़ा हुआ मिला. जिसके बाद उसने अन्य लोगों को सूचना दी. वहीं शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर शव को देखने के लिए पहुंचे. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी. जिस जगह पर लाश मिली है, वहां पहले सड़क, फिर नहर और उसके बाद का यह नाला है. ऐसे में वहां लोगों की आवाजाही नहीं रहती है.
शव की शिनाख्त जारी
कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा का कहना है कि मृतक कोई नशेड़ी या शराबी है या किसी ने इसकी हत्या करके फैंकी है, ये उसकी शिनाख्त की के बाद ही पता चल पाएगा. शव उम्रदराज व्यक्ति का लग रहा है, वह पूरी तरह से गल और सड़ गया है. दूसरी तरफ, शव निकालने के लिए नगर निगम के गोताखोरों को बुलाया गया है. चंगेज खान व अन्य गोताखोर टीम ने मृतक के शव को बाहर निकाला और पुलिस को सुपुर्द किया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ ही इस मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे पूरे मामले का खुलासा हो सके.