कोटा. जिले में बीते दो दिनों में खड़ी कारों में आग लगने की घटनाएं बढ़ी हैं. बोरखेड़ा अस्सी फीट रोड पर भी एक डेंटिंग पेंटिंग शॉप पर खड़ी मारुति कार में भीषण आग लग गई. मारुति वैन में अचानक भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने घटना की सूचना दमकल को दी.
पढ़ें: जयपुर कलेक्टर ने शहर से सारे सैनिटाइजेशन टनल हटाने के दिए निर्देश
सूचना पर नगर निगम की दमकल मौके पर पहुंची और कार में लगी आग पर काबू पाया. दमकल को आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे का वक्त लगा. साथ ही दमकल ने वहां खड़ी अन्य कारों को आग की चपेट में आने से बचाया.
पढ़ें: जयपुर: लॉकडाउन में तंबाकू उत्पाद बेचने पर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल, जिस गाड़ी मे आग लगी थी, उसके पास 2-3 गाड़ियां और खड़ी थी. दमकल के तुरंत मौके पर पहुंच जाने से और गाड़ियों ने आग नहीं पकड़ी, वरना भीषण हादसा हो सकता था.