कोटा. एरोड्रम सर्किल स्थित घोड़ाबस्ती में बुधवार को एक मकान में सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि घर का सारा सामान जलाकर खाक हो गया. वहीं इस आग से मकान भी धराशाई हो गया. सूचना पर नगर निगम की दो दमकल मौके पर पहुंची. जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
नगर निगम के अग्निशमन विभाग सहायक अधिकारी देवेंद्र गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाना भी मुश्किल था. जगह कम होने के कारण दमकल को अंदर तक पहुंचने में भी काफी समय लग गया. तब तक आग से मकान में रखे सामान जलकर खाक हो गए.
पढ़ेंः शर्मनाकः बेटे ने संपत्ति के लिए मां का अश्लील फोटो खींचकर किया वायरल, गिरफ्तार
देवेंद्र गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि मकान विमल धरामी और श्याम धरामी का है. विमल कैटरिंग और हलवाई का काम करता था. उन्होंने कहा कि इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई.