कोटा. जिले में शुक्रवार को आग ने जमकर इंडस्ट्रियल एरिया में तांडव मचाया. जहां पर केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया और करीब 8 घंटे तक ही आग नहीं बुझी थी. अब इसी से ही 500 मीटर दूर एक दूसरी ही फैक्ट्री में आज सुबह फिर आग लग गई. जिससे भी लाखों का नुकसान फैक्ट्री मालिक को हुआ है.
नगर निगम कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया में श्री बंसल फूड एग्रो इंडस्ट्री में आग सुबह करीब 7:00 बजे लग गई थी. जिसके बाद मौके पर 5 दमकल भेजी गई, फायर फाइटर टीम ने करीब 45 मिनट की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया है.
अनाज जलकर हुआ राख : सहायक अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र गौतम ने बताया केमिकल फैक्ट्री में (Fire in Kota Chemical Factory) शुक्रवार को आग लगी थी, वहां एहतियातन 3 दमकल खड़ी की हुई थी. इनको तुरंत दूसरी फैक्ट्री में आग लगने पर वहां भेज दिया गया. सूचना के 5 मिनट में ही दमकल मौके पर पहुंच गई थी और आग बुझाने में जुट गई. इसके अलावा भामाशाह मंडी और सब्जी मंडी अग्निशमन केंद्र से 1-1 दमकल मौके पर भेजी गई. समय पर पहुंचने के चलते आग विकराल रूप तो नहीं ले पाई, लेकिन पूरे गोदाम में धुआं भर गया और वहां रखा हुआ अनाज जल गया है.
यह भी पढ़ें - Fire in Chittorgarh: बाड़े में रखे मक्का के ढेर में लगी आग, लाखों का नुकसान
बॉयलर के पास शॉर्ट सर्किट से चने के छिलके में पकड़ी आग : फैक्ट्री के मालिक युगल जैन ने बताया कि उनकी फैक्ट्री रोड नंबर 6 पर प्लॉट नंबर जी- 301 पर स्थित है. यहां पर दाल और पशु आहार का निर्माण किया जाता है. फैक्ट्री में सुबह प्रोडक्शन जारी था. उसी दौरान सुबह 7:00 बजे करीब बॉयलर के पास शॉर्ट सर्किट हुआ. जिससे कुछ चिंगारियां गिरकर चने के छिलके पर गिर गई.
इसके चलते इस में आग लग गई और देखते ही देखते आग बढ़ती रही और बॉयलर तक भी पहुंच गई. ऐसे में बॉयलर का माल भी जल गया और पूरी फैक्ट्री में धुआं फैल गया. एहतियातन हमने सभी मरीजों और सुपरवाइजर को बाहर कर दिया और इसकी सूचना अग्निशमन को दी, जिन्होंने आग बुझाई है. बड़ी मात्रा में अनाज, दाल और खल चुरी के साथ बना हुआ पशु आहार भी जल गया है.