कोटा. कैथून नगर पालिका में अतिक्रमण हटाने के मामले को लेकर काफी गहमागहमी कांग्रेस-भाजपा के बीच चल रही है. इसमें नगरपालिका के कार्मिक भी शामिल रहे हैं. ऐसे में अतिक्रमण पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए भाजपा पार्षदों और अन्य नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था, जिन पर नगरपालिका के कार्मिकों ने तोड़फोड़ और मारपीट का आरोप लगा दिया था. साथ ही कांग्रेस भी नगर पालिका कार्मिकों के समर्थन में खड़ी हो गई थी. इसी मामले को लेकर न्यायालय से कैथून नगर पालिका के 20 कार्मिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
न्यायालय से प्राप्त इस्तगासे के आधार पर पुलिस थाना कैथून पर प्रार्थी मोहम्मद रफीक निवासी संजय नगर बाड़ी भीमपुरा की शिकायत पर नगरपालिका कर्मचारी हंसराज, चंदन, धनराज, प्रताप, देवीलाल व अन्य 15 कर्मचारियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है. प्रार्थी मोहम्मद रफीक ने न्यायालय अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम संख्या 1 उत्तर कोटा में इस्तगासा दायर कर आरोप लगाया है कि प्रार्थी की पुलिया बस स्टैंड कैथून पर बड़ के नीचे चद्दर की बॉडी रखी हुई थी, जिसमें 50 हजार रुपए व अन्य सामान व कागजात व दस्तावेज रखे हुए थे. ये बॉडी उसे मौके पर नहीं मिली.
यह भी पढ़ें: चंबल हॉस्टल एसोसिएशन रखेगी कोचिंग के बच्चों को कोविड-19 फ्री, बच्चों की ऐप के जरिए होगी हेल्थ मॉनिटरिंग
ऐसे में आसपास के इस्लामुद्दीन अनवर हुसैन व अन्य लोगों ने बताया कि अभियुक्तगण हंसराज, चंदन, धनराज, प्रताप, देवीलाल व अन्य 15-20 व्यक्ति सुबह 5 बजे बॉडी को ताले लगी हुई अवस्था में ही ट्रैक्टर ट्रॉली में रखकर ले गए हैं. इस पर न्यायालय द्वारा अभियुक्तगणों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान करने का आदेश दिए थे, जिस पर प्रकरण दर्ज किया गया है.