ETV Bharat / city

सरकार के खिलाफ प्रदर्शन पर दो पूर्व विधायक सहित 111 पर मुकदमा, गुंजल बोले- यह पहला मुकदमा नहीं...सरकार घबराई गई है

नयापुरा थाना पुलिस ने कोटा उत्तर के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल और पीपल्दा के पूर्व विधायक विद्याशंकर नंदवाना सहित 111 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें भीड़ जुटाकर रैली निकालने और प्रदर्शन करने पर कार्रवाई की गई है. पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान कोरोना की गाइडलाइन की अवहेलना की गई थी.

पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल , पूर्व विधायक विद्याशंकर नंदवाना , 111 पर मुकदमा, opposition to the government , Former MLA Prahlad Gunjal , Former MLA Vidyashankar Nandwana, FIR on 111
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन पर 111 पर केस
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 3:05 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 9:19 PM IST

कोटा. कोविड-19 को लेकर मेले और अन्य आयोजनों पर रोक है, लेकिन इसी बीच कोटा में भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रहलाद गुंजल ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया था. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. नयापुरा थाना पुलिस ने कोटा उत्तर के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल व पीपल्दा के पूर्व विधायक विद्याशंकर नंदवाना सहित अन्य 111 लोगों के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस ने भीड़ जुटाकर रैली निकालने व प्रदर्शन करने के मामले में कार्रवाई की है. पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन को दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना में नहीं की गई थी. हालांकि इस पर पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल का कहना है कि उनपर यह पहला मुकदमा नहीं दर्ज कराया गया है. इस तरह के कई मुकदमे उनके राजनीतिक जीवन में हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस बार सरकार काफी घबराई हुई है.

पढ़ें: किरोड़ी लाल ने फिर दी सरकार को चेतावनी, कहा- गाइडलाइन के बावजूद करेंगे विधानसभा का घेराव

जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने शनिवार को किशोर सागर तालाब की पाल से हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली थी. यह रैली अग्रसेन चौराहा, महर्षि नवल सर्किल, एमबीएस के सामने होती हुई कलेक्ट्रेट पहुंची थी. यहां पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने करीब 30 मिनट तक भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. इन लोगों पर महामारी और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू की गई है, जिनमें प्रहलाद गुंजल के अलावा पीपल्दा के पूर्व विधायक विद्याशंकर नंदवाना, बृजेश शर्मा नीटू, पूर्व जिला अध्यक्ष महेश विजयवर्गीय, रविन्द्र सोलंकी, सत्यभान सिंह, प्रतापभान सिंह, पंडित अनिल औदिच्य शामिल हैं.

धारीवाल पर साधा निशाना, फ्लाईओवर व रोड अंडरपास को बताया फिजूलखर्ची

रैली को संबोधित करते हुए गुंजल ने कहा कि मंत्री ने शहरवासियों को झूठे सपने दिखाकर शहर का सत्यानाश करके रख दिया है. जिन अंडरपास और फलाईओवर के नाम पर मंत्री शांति धारीवाल वाहवाही लूटना चाहते हैं, उन पर स्मार्टसिटी के करोड़ों खर्च करने के बाद भी जनता को सहूलियत के बजाय और परेशानी हो रही है. एक चौराहे से दूसरे पर जाने के लिए लोगों को 2 किलोमीटर तक घूमकर जाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मंत्री जनता को यह बताएं कि उन्होंने करोड़ों रुपए लगाकर यह बनाया क्या है.

कोटा. कोविड-19 को लेकर मेले और अन्य आयोजनों पर रोक है, लेकिन इसी बीच कोटा में भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रहलाद गुंजल ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया था. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. नयापुरा थाना पुलिस ने कोटा उत्तर के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल व पीपल्दा के पूर्व विधायक विद्याशंकर नंदवाना सहित अन्य 111 लोगों के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस ने भीड़ जुटाकर रैली निकालने व प्रदर्शन करने के मामले में कार्रवाई की है. पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन को दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना में नहीं की गई थी. हालांकि इस पर पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल का कहना है कि उनपर यह पहला मुकदमा नहीं दर्ज कराया गया है. इस तरह के कई मुकदमे उनके राजनीतिक जीवन में हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस बार सरकार काफी घबराई हुई है.

पढ़ें: किरोड़ी लाल ने फिर दी सरकार को चेतावनी, कहा- गाइडलाइन के बावजूद करेंगे विधानसभा का घेराव

जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने शनिवार को किशोर सागर तालाब की पाल से हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली थी. यह रैली अग्रसेन चौराहा, महर्षि नवल सर्किल, एमबीएस के सामने होती हुई कलेक्ट्रेट पहुंची थी. यहां पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने करीब 30 मिनट तक भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. इन लोगों पर महामारी और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू की गई है, जिनमें प्रहलाद गुंजल के अलावा पीपल्दा के पूर्व विधायक विद्याशंकर नंदवाना, बृजेश शर्मा नीटू, पूर्व जिला अध्यक्ष महेश विजयवर्गीय, रविन्द्र सोलंकी, सत्यभान सिंह, प्रतापभान सिंह, पंडित अनिल औदिच्य शामिल हैं.

धारीवाल पर साधा निशाना, फ्लाईओवर व रोड अंडरपास को बताया फिजूलखर्ची

रैली को संबोधित करते हुए गुंजल ने कहा कि मंत्री ने शहरवासियों को झूठे सपने दिखाकर शहर का सत्यानाश करके रख दिया है. जिन अंडरपास और फलाईओवर के नाम पर मंत्री शांति धारीवाल वाहवाही लूटना चाहते हैं, उन पर स्मार्टसिटी के करोड़ों खर्च करने के बाद भी जनता को सहूलियत के बजाय और परेशानी हो रही है. एक चौराहे से दूसरे पर जाने के लिए लोगों को 2 किलोमीटर तक घूमकर जाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मंत्री जनता को यह बताएं कि उन्होंने करोड़ों रुपए लगाकर यह बनाया क्या है.

Last Updated : Sep 10, 2021, 9:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.