ETV Bharat / city

डीएपी की कमी से परेशान किसानों के साथ हर कदम पर धोखा...कहीं नकली उर्वरक बेच गए तो कहीं वसूल ली ज्यादा कीमत

author img

By

Published : Nov 15, 2021, 10:06 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 10:44 PM IST

डीएपी की किल्लत से परेशान किसानों की परेशानी को इस बार मिलावटखोरों और मनमाने दाम वसूलने वाले व्यापारियों ने ज्यादा बढ़ा दिया. कहीं किसानों को नकली उर्वरक थमा दिया गया तो कहीं मनमाने तरीके से दाम वसूलकर आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया.

lack of dap , किसानों को नकली खाद
डीएपी की कमी से किसान परेशान

कोटा. किसानों को बुवाई के काम में उपयोग होने वाले डाई अमोनियम फास्फेट यानी डीएपी उर्वरक नहीं मिल पा रहा है. डीएपी की कमी से किसान पहले से ही परेशान हैं. ऊपर से मिलावटखोरी और मनमाने दाम की समस्या 'कोढ़ में खाज' साबित हो रही है.

डीएपी की कमी से परेशआन किसानों को जहां से भी खाद मिलने की संभावना नजर आती है, किसान उसी तरफ हाथ-पैर मारने लगता है. किसानों की इसी मजबूरी का फायदा मिलावटखोर और व्यापारी उठा रहे हैं. कहीं किसानों को नकली उर्वरक बेचकर चपत लगाई जा रही है तो कहीं उनसे ज्यादा दाम वसूले गए. कोटा संभाग में हुई चार बड़ी कार्रवाइयों में बड़ी मात्रा में नकली डीएपी कृषि विभाग और पुलिस ने बरामद किया है और कुछ आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. जो कि इस धंधे को चला रहे थे. साथ ही 19 ऐसे व्यापारियों पर भी कार्रवाई की गई है जो किसानों से ज्यादा दाम वसूल रहे थे या फिर उनकी दुकानों पर अनियमितता मिली है. कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रामावतार शर्मा का कहना है कि उन्होंने चार जगह पर नकली डीएपी की कार्रवाई करते हुए पकड़ा है.

डीएपी की कमी से किसान परेशान

पढ़ें. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में मेरिट से होगी 106 पदों पर भर्ती, 9 दिसंबर तक होंगे ऑनलाइन आवेदन

डीएपी की कट्टे में निकला एसएसपी

बूंदी जिले के नैनवा इलाके में अक्टूबर महीने में कुछ किसान थाने पर पहुंचे और उन्होंने हंगामा किया कि उन्हें नकली डीएपी कुछ लोग सप्लाई करके चले गए हैं. इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. साथ ही कृषि विभाग भी एक्टिव हो गया. उन्होंने आरोपियों का पता लगाया. इस मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जब्त किए गए डीएपी की जांच की गई तो उस एसएसपी की क्वालिटी भी काफी घटिया थी. इसमें तय मानकों से कम पोषक तत्व थे. यहां पर करीब 10 किसानों को 50 कट्टे नकली डीएपी बेचकर लोग चपत लगा गए थे.

कलर अलग होने पर की शिकायत, निकला नकली

बारां जिले में एक किसान ने डीएपी की किल्लत से परेशान होकर कुछ लोगों से इसे खरीद लिया और उसमें 70 बैग की सप्लाई भी गांव में ले ली. डीएपी का कलर मेच नहीं होने पर उसने इसे वापस लौटाने की जगह पुलिस को सूचना दे दी. इस पर पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया था. जांच में यह एसएसपी निकला, जिसे डीएपी के कट्टे में पैक करके सप्लाई किया जा रहा था. क्योंकि डीएपी की कीमत 1200 रुपए है, वहीं एसएसपी की कीमत 360 रुपए है.

पढ़ें. गांव की रॉयल वेडिंग : अलवर में साधारण परिवार शादी को बनाना चाहता था यादगार...दुल्हन को हेलीकॉप्टर में घर लाया दूल्हा

खानपुर में मिली नकली फैक्ट्री

बारां जिले में मिला नकली डीएपी खानपुर से लाना आरोपियों ने बताया. जिसके बाद में खानपुर में पुलिस उप अधीक्षक और कृषि विभाग के अधिकारियों ने मिलकर कार्रवाई की. कार्रवाई में एक नकली डीएपी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई. जहां पर करीब नकली डीएपी का 70 बैग भरा हुआ मिला. वहीं 150 से ज्यादा कट्टों का नकली माल खुले में था. पड़ताल में सामने आया है कि यह लोग करीब 5000 कट्टों के आसपास नकली डीएपी की सप्लाई किसानों को कर चुके हैं.

पढ़ें. गलता के जंगलों में डेवलप की जा रही लेपर्ड सफारी, विरोध में उतरे सामाजिक संगठन...पेड़ काट जंगल खत्म करने का लगाया आरोप

बैन ब्रांड के नाम से पैक कर खपाने की थी तैयारी

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ शर्मा ने बताया कि झालावाड़ जिले के भवानीमंडी में कार्रवाई की गई. जिसमें बड़ी मात्रा में संदिग्ध एसएसपी मिला है. यहां एक ब्रांड के बैग में इसे पैक किया जा रहा था. जबकि कृषि विभाग ने 2018 में ही इस कंपनी पर बैन लगा दिया था. मौके से करीब 150 बैग पैकेट एसएसपी मिला है. साथ ही 1500 बैग के बराबर खुला एसएसपी बिखरा हुआ था, जिसे पैक किया जा रहा था. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस एसएसपी को बाजार में खपाने की तैयारी थी.

ज्यादा वसूलने व एमपी में भी माल बेचने के मामले

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक का कहना है कि उन्होंने 19 फर्टिलाइजर विक्रेताओं के लाइसेंस सस्पेंड किए हैं. जिसमें सर्वाधिक बूंदी जिले में 7 पर कार्रवाई की गई है. इसके अलावा कोटा में 5, झालावाड़ में 2 और बारां में 4 फर्टिलाइजर विक्रेताओं पर एक्शन हुआ है. उन्होंने बताया कि फर्टिलाइजर विक्रेता मध्यप्रदेश में राजस्थान से माल भेज रहे थे. इसके अलावा ज्यादा कीमतें किसानों से वसूल रहे थे.

कोटा. किसानों को बुवाई के काम में उपयोग होने वाले डाई अमोनियम फास्फेट यानी डीएपी उर्वरक नहीं मिल पा रहा है. डीएपी की कमी से किसान पहले से ही परेशान हैं. ऊपर से मिलावटखोरी और मनमाने दाम की समस्या 'कोढ़ में खाज' साबित हो रही है.

डीएपी की कमी से परेशआन किसानों को जहां से भी खाद मिलने की संभावना नजर आती है, किसान उसी तरफ हाथ-पैर मारने लगता है. किसानों की इसी मजबूरी का फायदा मिलावटखोर और व्यापारी उठा रहे हैं. कहीं किसानों को नकली उर्वरक बेचकर चपत लगाई जा रही है तो कहीं उनसे ज्यादा दाम वसूले गए. कोटा संभाग में हुई चार बड़ी कार्रवाइयों में बड़ी मात्रा में नकली डीएपी कृषि विभाग और पुलिस ने बरामद किया है और कुछ आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. जो कि इस धंधे को चला रहे थे. साथ ही 19 ऐसे व्यापारियों पर भी कार्रवाई की गई है जो किसानों से ज्यादा दाम वसूल रहे थे या फिर उनकी दुकानों पर अनियमितता मिली है. कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रामावतार शर्मा का कहना है कि उन्होंने चार जगह पर नकली डीएपी की कार्रवाई करते हुए पकड़ा है.

डीएपी की कमी से किसान परेशान

पढ़ें. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में मेरिट से होगी 106 पदों पर भर्ती, 9 दिसंबर तक होंगे ऑनलाइन आवेदन

डीएपी की कट्टे में निकला एसएसपी

बूंदी जिले के नैनवा इलाके में अक्टूबर महीने में कुछ किसान थाने पर पहुंचे और उन्होंने हंगामा किया कि उन्हें नकली डीएपी कुछ लोग सप्लाई करके चले गए हैं. इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. साथ ही कृषि विभाग भी एक्टिव हो गया. उन्होंने आरोपियों का पता लगाया. इस मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जब्त किए गए डीएपी की जांच की गई तो उस एसएसपी की क्वालिटी भी काफी घटिया थी. इसमें तय मानकों से कम पोषक तत्व थे. यहां पर करीब 10 किसानों को 50 कट्टे नकली डीएपी बेचकर लोग चपत लगा गए थे.

कलर अलग होने पर की शिकायत, निकला नकली

बारां जिले में एक किसान ने डीएपी की किल्लत से परेशान होकर कुछ लोगों से इसे खरीद लिया और उसमें 70 बैग की सप्लाई भी गांव में ले ली. डीएपी का कलर मेच नहीं होने पर उसने इसे वापस लौटाने की जगह पुलिस को सूचना दे दी. इस पर पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया था. जांच में यह एसएसपी निकला, जिसे डीएपी के कट्टे में पैक करके सप्लाई किया जा रहा था. क्योंकि डीएपी की कीमत 1200 रुपए है, वहीं एसएसपी की कीमत 360 रुपए है.

पढ़ें. गांव की रॉयल वेडिंग : अलवर में साधारण परिवार शादी को बनाना चाहता था यादगार...दुल्हन को हेलीकॉप्टर में घर लाया दूल्हा

खानपुर में मिली नकली फैक्ट्री

बारां जिले में मिला नकली डीएपी खानपुर से लाना आरोपियों ने बताया. जिसके बाद में खानपुर में पुलिस उप अधीक्षक और कृषि विभाग के अधिकारियों ने मिलकर कार्रवाई की. कार्रवाई में एक नकली डीएपी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई. जहां पर करीब नकली डीएपी का 70 बैग भरा हुआ मिला. वहीं 150 से ज्यादा कट्टों का नकली माल खुले में था. पड़ताल में सामने आया है कि यह लोग करीब 5000 कट्टों के आसपास नकली डीएपी की सप्लाई किसानों को कर चुके हैं.

पढ़ें. गलता के जंगलों में डेवलप की जा रही लेपर्ड सफारी, विरोध में उतरे सामाजिक संगठन...पेड़ काट जंगल खत्म करने का लगाया आरोप

बैन ब्रांड के नाम से पैक कर खपाने की थी तैयारी

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ शर्मा ने बताया कि झालावाड़ जिले के भवानीमंडी में कार्रवाई की गई. जिसमें बड़ी मात्रा में संदिग्ध एसएसपी मिला है. यहां एक ब्रांड के बैग में इसे पैक किया जा रहा था. जबकि कृषि विभाग ने 2018 में ही इस कंपनी पर बैन लगा दिया था. मौके से करीब 150 बैग पैकेट एसएसपी मिला है. साथ ही 1500 बैग के बराबर खुला एसएसपी बिखरा हुआ था, जिसे पैक किया जा रहा था. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस एसएसपी को बाजार में खपाने की तैयारी थी.

ज्यादा वसूलने व एमपी में भी माल बेचने के मामले

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक का कहना है कि उन्होंने 19 फर्टिलाइजर विक्रेताओं के लाइसेंस सस्पेंड किए हैं. जिसमें सर्वाधिक बूंदी जिले में 7 पर कार्रवाई की गई है. इसके अलावा कोटा में 5, झालावाड़ में 2 और बारां में 4 फर्टिलाइजर विक्रेताओं पर एक्शन हुआ है. उन्होंने बताया कि फर्टिलाइजर विक्रेता मध्यप्रदेश में राजस्थान से माल भेज रहे थे. इसके अलावा ज्यादा कीमतें किसानों से वसूल रहे थे.

Last Updated : Nov 15, 2021, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.