ETV Bharat / city

कोटा: बिना टिकट ट्रेन में चढ़ी युवती को लेकर टीटीई और आरपीएफ आमने-सामने, 45 मिनट खड़ी रही ट्रेन - राजस्थान न्यूज

निजामुद्दीन-मुंबई अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में एक युवती के बिना टिकट सवार होने का मामला सामने आया है. युवती की जिम्मेदारी लेने की बात पर टीटीई और आरपीएफ आमने-सामने हो गए. हंगामे के कारण राजधानी एक्सप्रेस कोटा स्टेशन पर करीब 45 मिनट खड़ी रही.

kota news,  rajasthan news
कोटा: बिना टिकट ट्रेन में चढ़ी युवती को लेकर टीटीई और आरपीएफ आमने-सामने, 45 मिनट खड़ी रही ट्रेन
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 10:54 PM IST

कोटा. नई दिल्ली से मुंबई के बीच चलने वाली निजामुद्दीन-मुंबई अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में एक युवती के बिना टिकट सवार होने का मामला सामने आया है. युवती की जिम्मेदारी लेने की बात पर टीटीई और आरपीएफ आमने-सामने हो गए. हंगामे के कारण राजधानी कोटा स्टेशन पर करीब 45 मिनट खड़ी रही. जानकारी के अनुसार 22 साल की एक युवती निजामुद्दीन स्टेशन से राजधानी में सवार हुई थी. रास्ते में जांच के दौरान टीटीई ने इस युवती को पकड़ लिया. टीटीई ने युवती से जुर्माना भरने को कहा. पैसे नहीं होने की बात कहते हुए युवती ने जुर्माना भरने से मना कर दिया.

पढ़ें: कोटा: दाऊद इब्राहिम के गुर्गे दानिश चिकना को NCB टीम ले गई मुंबई

इसके बाद टीटीई ने एक मेमो तैयार कर युवती को कोटा आरपीएफ को सौंपने का निर्णय लिया. रात करीब 9.30 बजे ट्रेन कोटा पहुंचने पर टीटीई ने मेमो सौंपते हुए आरपीएफ को युवती को हिरासत में लेने को कहा. दूसरी तरफ नियमों का हवाला देते हुए रात का समय होने के कारण आरपीएफ ने युवती को हिरासत में लेने से साफ इनकार कर दिया. मामले को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने हो गए. आरपीएफ और टीटीई की बहस के दौरान राजधानी ट्रेन को कोटा से रवाना किया गया. लेकिन टीटीई ने चेन खिंचकर ट्रेन को रोक दिया. इसके चलते ट्रेन करीब 45 मिनट कोटा स्टेशन पर खड़ी रही.

ट्रेन चलने के इंतजार में यात्री परेशान होते रहे. कुछ ही देर बाद मामला उच्चाधिकारियों के पास पहुंच गया. बाद में अधिकारियों के दखल के बाद आरपीएफ युवती को हिरासत में लेने को तैयार हो गई, लेकिन तब तक युवती ट्रेन में कहीं गायब हो गई. काफी तलाश के बाद भी युवती का पता नहीं चला. इसके बाद ट्रेन कोटा से रवाना हो गई.

कोटा. नई दिल्ली से मुंबई के बीच चलने वाली निजामुद्दीन-मुंबई अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में एक युवती के बिना टिकट सवार होने का मामला सामने आया है. युवती की जिम्मेदारी लेने की बात पर टीटीई और आरपीएफ आमने-सामने हो गए. हंगामे के कारण राजधानी कोटा स्टेशन पर करीब 45 मिनट खड़ी रही. जानकारी के अनुसार 22 साल की एक युवती निजामुद्दीन स्टेशन से राजधानी में सवार हुई थी. रास्ते में जांच के दौरान टीटीई ने इस युवती को पकड़ लिया. टीटीई ने युवती से जुर्माना भरने को कहा. पैसे नहीं होने की बात कहते हुए युवती ने जुर्माना भरने से मना कर दिया.

पढ़ें: कोटा: दाऊद इब्राहिम के गुर्गे दानिश चिकना को NCB टीम ले गई मुंबई

इसके बाद टीटीई ने एक मेमो तैयार कर युवती को कोटा आरपीएफ को सौंपने का निर्णय लिया. रात करीब 9.30 बजे ट्रेन कोटा पहुंचने पर टीटीई ने मेमो सौंपते हुए आरपीएफ को युवती को हिरासत में लेने को कहा. दूसरी तरफ नियमों का हवाला देते हुए रात का समय होने के कारण आरपीएफ ने युवती को हिरासत में लेने से साफ इनकार कर दिया. मामले को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने हो गए. आरपीएफ और टीटीई की बहस के दौरान राजधानी ट्रेन को कोटा से रवाना किया गया. लेकिन टीटीई ने चेन खिंचकर ट्रेन को रोक दिया. इसके चलते ट्रेन करीब 45 मिनट कोटा स्टेशन पर खड़ी रही.

ट्रेन चलने के इंतजार में यात्री परेशान होते रहे. कुछ ही देर बाद मामला उच्चाधिकारियों के पास पहुंच गया. बाद में अधिकारियों के दखल के बाद आरपीएफ युवती को हिरासत में लेने को तैयार हो गई, लेकिन तब तक युवती ट्रेन में कहीं गायब हो गई. काफी तलाश के बाद भी युवती का पता नहीं चला. इसके बाद ट्रेन कोटा से रवाना हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.