कोटा. आबकारी विभाग ने कोटा में बड़ी कार्रवाई (Excise department Action in Kota) करते हुए गुरुवार रात को नेशनल हाईवे 52 पर एक कंटेनर से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. कोटा से झालावाड़ के बीच सुकेत के नजदीक करीब 50 लाख रुपए से ज्यादा कीमत के 1000 शराब के कार्टून जब्त (English liquor worth 50 lakhs seized) किए हैं. इस मामले में बाड़मेर निवासी कंटेनर चालक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार यह शराब गुजरात ले जाई जा रही थी. कंटेनर में कुछ कट्टे केंचुआ खाद रखे गए थे.
कोटा के जिला आबकारी अधिकारी के दुर्गा शंकर मीणा ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कंटेनर के जरिए भारी मात्रा में अवैध शराब गुजरात ले जाया जाएगा. यह नेशनल हाईवे 52 पर होकर गुजरने वाली है. सुकेत टोल नाके के नजदीक कार्रवाई करते हुए कंटेनर को पकड़ लिया है. आबकारी विभाग के रामगंजमंडी पीओ प्रहलाद राजपूत ने बताया कि यह 9 ब्रांड की शराब है, जिसमें 4 ब्रांड के बीयर और पांच ब्रांड की व्हिस्की शामिल है. आरोपी चालक बाड़मेर के बिजासर निवासी 30 वर्षीय भंवरलाल को गिरफ्तार किया है, जिसका मेडिकल मुआयना करवाया गया है, उसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा.
पढ़ें- Illegal Liquor Seized : पुलिस ने गोदाम से 40 लाख की अवैध शराब की बरामद, एक गिरफ्तार
दिल्ली में बिक्री की थी शराब : जिला आबकारी अधिकारी मीणा का कहना है कि यह शराब पंजाब में बनी हुई है, लेकिन इसकी ड्यूटी दिल्ली में जमा कराई गई है. शराब की बोतलों और कार्टून पर दिल्ली में बेचने की जानकारी लिखी है. ऐसे में यह शराब दिल्ली से ही गुजरात भेजी जा रही थी. शराब भेजने वाले आरोपियों के संबंध में भी पड़ताल अब ड्राइवर से की जा रही है. इसके साथ ही गुजरात में कहां पर सप्लाई होनी थी यह भी जानकारी ली जा रही है. इसमें अलग-अलग ब्रांड के बियर और व्हिस्की मिले हैं. इस भारी अवैध शराब की तस्करी के खेल में शामिल अन्य लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने 70 किमी किया पीछा- मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग पहले से ही सतर्क था. इसको लेकर सुकेत टोल नाके के नजदीक नाकेबंदी भी की गई थी. इस पूरी कार्रवाई में कोटा और रामगंजमंडी की टीम शामिल रही थी. दोनों ने ज्वाइंट ऑपरेशन को अंजाम दिया है. कोटा से ही इस ट्रक कंटेनर का पीछा आबकारी विभाग की टीम करने में जुट गई थी, लेकिन यह हाथ नहीं लग पाया. कोटा की टीम 70 किमी तक कंटेनर के पीछे लगी रही. ऐसे में सुकेत टोल प्लाजा के बाद आबकारी विभाग ने नाकेबंदी की हुई थी. साथ ही उन्हें केवल इतनी सी जानकारी थी कि कंटेनर के जरिए अवैध शराब का जखीरा गुजरात जा रहा है. ऐसे में करीब डेढ़ घंटे में 4 कंटेनर वहां से निकले, ऐसे में चारों को रुकवाकर जांच की गई जिसमें एक सफेद कंटेनर में यह जखीरा मिला. देर रात तक शराब के कार्टून की काउंटिंग जारी रही.