कोटा. राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंस बीकानेर और संबद्ध संस्थानों में बैचलर इन वेटरनरी (RPVT entrance examination 2022) साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी (बीवीएससी एंड एएच) कोर्स के लिए राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट (RPVT 2022) 11 सितम्बर को होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बिन विलंब शुल्क के 31 जुलाई है. वहीं विलंब शुल्क के साथ 10 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट परिजात मिश्रा ने बताया कि आरपीवीटी के लिए स्टूडेंट ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट rajuvas.org के जरिए कर सकते हैं. इसके लिए विद्यार्थियों को 3 हजार रुपए फीस देनी होगी. वहीं 1 अगस्त से 10 अगस्त तक स्टूडेंट्स को लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 6000 रुपए देने होंगे. इसके बाद 11 अगस्त से 12 अगस्त शाम 5 बजे तक अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन करवा सकेंगे. यह करेक्शन rpvtrajuvas@gmail.com ई-मेल के जरिए होंगे.
पढ़ें. बीकानेर: RPVT का परीक्षा परिणाम कल, 19 सितंबर को हुई थी परीक्षा
सामान्य कैटेगरी के विद्यार्थियों की उम्र इस प्रवेश परीक्षा के लिए 31 दिसंबर 2022 17 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि अन्य कैटेगरी में विद्यार्थियों को अपर एज लिमिट में 5 वर्ष की छूट दी गई है. आरपीवीटी 2021 के लिए सिर्फ राजस्थान राज्य के मूल निवासी ही पात्र होते थे. इस बार आरपीवीटी 2022 में दूसरे राज्य के विद्यार्थियों को भी आवेदन की छूट दी गई है. सामान्य और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी परीक्षा में भाग लेने के लिए 12वीं बोर्ड में फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी व अंग्रेजी मिलाकर 50 फीसदी से ज्यादा अंक होना आवश्यक है. जबकि आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए यह प्रतिशत 47.5 फीसदी है. एक्सपर्ट मिश्रा ने विद्यार्थियों को सलाह दी है कि वह ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी को अपने पास रखें. यह हार्ड कॉपी काउंसलिंग के दौरान उनके उपयोग में आएगी. परीक्षा के लिए केवल 3 शहरों में केंद्र बनाए गए हैं. इनमें बीकानेर, जयपुर और उदयपुर शामिल है. परीक्षा 11 सितंबर को सुबह 10 से दोपहर 1 तक आयोजित होगी.
एग्जाम से रिजल्ट तक का टाइमलाइन
- 11 सितंबर को परीक्षा के बाद स्टुडेंट्स प्रश्नों पर किसी भी तरह की आपत्ति आरपीवीटी के मेल आईडी rpvtrajuvas@gmail.com के जरिए 12 सितंबर शाम 5 बजे तक दर्ज करा सकेंगे.
- 15 सितंबर को आंसर की जारी होगी।
- 16 सितम्बर को आंसर की पर भी विद्यार्थी तक आपत्ति जता सकेंगे।
- 20 सितंबर को आरपीवीटी की वेबसाइट पर स्टूडेंट्स की ओएमआर शीट जारी कर दी जाएगी.
- 29 सितंबर को परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा.