ETV Bharat / city

रेलवे अंडरपास में भरा 8 फीट पानी, शराब के नशे में युवकों ने कूदा दी कार...बमुश्किल जान बचा निकले - Rajasthan hindi news

कोटा जिले के गोंविद नगर रेलवे अंडरपास में बारिश होने से करीब 8 फीट पानी भर गया. इसी दौरान शराब के नशे में धुत युवकों ने कार अंडरपास में उतार दी. जिससे कार पूरी तरह अंडरपास में डूब (youth drowns car in water filled railway underpass) गई. जिससे कार सवार युवकों की जान सांसत में आ गई. जिसके बाद बड़ी मुश्किल से युवकों ने कार और पानी से निकलकर अपनी जान बचाई.

youth drowns car in water filled railway underpass
अंडरपास में फंसी कार
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 8:54 PM IST

कोटा. जिले के गोविंद नगर रेलवे अंडरपास में सोमवार को करीब 8 फीट से ज्यादा पानी भर गया. इस दौरान शराब के नशे में धुत युवकों ने कार अंडर पास में उतार दी. कार पूरी तरह अंडरपास में डूब (youth drowns car in water filled railway underpass) गई. इसके चलते इन युवकों की जान सांसत में आ गई. युवक बमुश्किल कार और पानी से जान बचाकर बाहर निकले.

भारी बारिश से शहर में जल प्लावन की स्थिति बनी: कोटा में सोमवार को भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जल प्लावन की स्थिति बनी हुई है. जिसके चलते आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कोटा के गोविंद नगर रेलवे अंडरपास पर करीब 8 फीट से ज्यादा पानी भर गया. इस दौरान शराब के नशे में धुत युवकों ने कार अंडर पास में उतार दी. जिससे कार पूरी तरह अंडरपास में डूब गई. इसके चलते इन युवकों की जान सांसत में आ गई. युवक बमुश्किल कार और पानी से निकलकर अपनी जान बचाई.

अंडरपास में फंसी कार

पढ़ें: चालक की गलती से 2.30 घंटे अटकी रही 40 यात्रियों की सांसें, रस्सी के सहारे ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू, देखें VIDEO

पानी से कार को बाहर निकालने में इन युवकों की मदद करने वाले इश्तियाक का कहना है कि अगर थोड़ी देर और युवक कार में ही बंद रह जाते और सेंट्रल लॉक काम नहीं करता, तब इन लोगों की कार में ही डूब कर मौत हो सकती थी. घटना दोपहर 3 बजे की है.

युवक बिना सोच समझे कार अंडरपास में ले गए: जानकारी के अनुसार इंडस्ट्रियल एरिया से गोविंद नगर की तरफ एक कार में सवार होकर चार युवक जा रहे थे. जिन्होंने शराब पी हुई थी. अंडरपास में काफी पानी भरा हुआ था. जिसके चलते आवागमन भी बाधित था. इसके बावजूद कार सवार युवकों ने भी बिना सोचे समझे कार अंडरपास में ले गए. अंडरपास के आसपास बैठे हुए लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन युवकों ने उनकी नहीं सुनी. ये कार को तेज स्पीड में अंडरपास में ले गए, जहां पर रेलवे ट्रैक के नीचे ही जाकर कार बंद हो गई. वहां कार पूरी तरह से डूब गई थी. जिससे अचानक से कार में पानी भर गया और इन लोगों को कार में पानी भर जाने के चलते सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी. जिससे इन लोगों की जान सांसत में आ गई.

पढ़ें: बूंदाबांदी में कोटा की सड़कों पर हुई फिसलन, तेज बारिश में कहीं न हो जाएं बड़ी दुर्घटनाएं

गनीमत रही कि इन्होंने कार का दरवाजा तुरंत खोला और चारों बाहर निकल कर आ गए. वहीं एक दूसरे का सहारा बनते हुए अंडरपास से बाहर निकल गए. लेकिन कार अंडर पास में फंसी रह गई. बाहर निकलने पर आसपास खड़े हुए लोगों ने इनको जमकर खरी-खोटी सुनाई. इसके बाद इन युवकों ने अपनी कार को निकालने के लिए भी क्रेन को बुलाया. करीब 4:30 बजे के आसपास कार को क्रेन की मदद से कार को बाहर खींच कर निकाला गया. हालांकि कार पूरी तरह से पानी भर जाने के चलते बंद हो गई और उसने काम करना भी बंद कर दिया है.

कोटा. जिले के गोविंद नगर रेलवे अंडरपास में सोमवार को करीब 8 फीट से ज्यादा पानी भर गया. इस दौरान शराब के नशे में धुत युवकों ने कार अंडर पास में उतार दी. कार पूरी तरह अंडरपास में डूब (youth drowns car in water filled railway underpass) गई. इसके चलते इन युवकों की जान सांसत में आ गई. युवक बमुश्किल कार और पानी से जान बचाकर बाहर निकले.

भारी बारिश से शहर में जल प्लावन की स्थिति बनी: कोटा में सोमवार को भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जल प्लावन की स्थिति बनी हुई है. जिसके चलते आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कोटा के गोविंद नगर रेलवे अंडरपास पर करीब 8 फीट से ज्यादा पानी भर गया. इस दौरान शराब के नशे में धुत युवकों ने कार अंडर पास में उतार दी. जिससे कार पूरी तरह अंडरपास में डूब गई. इसके चलते इन युवकों की जान सांसत में आ गई. युवक बमुश्किल कार और पानी से निकलकर अपनी जान बचाई.

अंडरपास में फंसी कार

पढ़ें: चालक की गलती से 2.30 घंटे अटकी रही 40 यात्रियों की सांसें, रस्सी के सहारे ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू, देखें VIDEO

पानी से कार को बाहर निकालने में इन युवकों की मदद करने वाले इश्तियाक का कहना है कि अगर थोड़ी देर और युवक कार में ही बंद रह जाते और सेंट्रल लॉक काम नहीं करता, तब इन लोगों की कार में ही डूब कर मौत हो सकती थी. घटना दोपहर 3 बजे की है.

युवक बिना सोच समझे कार अंडरपास में ले गए: जानकारी के अनुसार इंडस्ट्रियल एरिया से गोविंद नगर की तरफ एक कार में सवार होकर चार युवक जा रहे थे. जिन्होंने शराब पी हुई थी. अंडरपास में काफी पानी भरा हुआ था. जिसके चलते आवागमन भी बाधित था. इसके बावजूद कार सवार युवकों ने भी बिना सोचे समझे कार अंडरपास में ले गए. अंडरपास के आसपास बैठे हुए लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन युवकों ने उनकी नहीं सुनी. ये कार को तेज स्पीड में अंडरपास में ले गए, जहां पर रेलवे ट्रैक के नीचे ही जाकर कार बंद हो गई. वहां कार पूरी तरह से डूब गई थी. जिससे अचानक से कार में पानी भर गया और इन लोगों को कार में पानी भर जाने के चलते सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी. जिससे इन लोगों की जान सांसत में आ गई.

पढ़ें: बूंदाबांदी में कोटा की सड़कों पर हुई फिसलन, तेज बारिश में कहीं न हो जाएं बड़ी दुर्घटनाएं

गनीमत रही कि इन्होंने कार का दरवाजा तुरंत खोला और चारों बाहर निकल कर आ गए. वहीं एक दूसरे का सहारा बनते हुए अंडरपास से बाहर निकल गए. लेकिन कार अंडर पास में फंसी रह गई. बाहर निकलने पर आसपास खड़े हुए लोगों ने इनको जमकर खरी-खोटी सुनाई. इसके बाद इन युवकों ने अपनी कार को निकालने के लिए भी क्रेन को बुलाया. करीब 4:30 बजे के आसपास कार को क्रेन की मदद से कार को बाहर खींच कर निकाला गया. हालांकि कार पूरी तरह से पानी भर जाने के चलते बंद हो गई और उसने काम करना भी बंद कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.