ETV Bharat / city

कोटाः किशोर सागर में चलेगी डबल डेकर बोट, जग मंदिर में बनेगा कैफेटेरिया

author img

By

Published : Dec 27, 2019, 1:05 PM IST

Updated : Dec 27, 2019, 2:16 PM IST

किशोर सागर तालाब में जल्द ही डबल डेकर बोट संचालित होगी. वहीं जग मंदिर में भी कैफेटेरिया संचालित किया जाएगा. ऐसा होने के बाद भ्रमण के लिए जग मंदिर आने वाले पर्यटकों को सुविधा होगी.

kishore sagar lake of kota, किशोर सागर लेक में बोट, Boat at Kishore Sagar Lake
किशोर सागर में चलेगी डबल डेकर बोट

कोटा. नगर विकास न्यास जल्द ही किशोर सागर तालाब में डबल डेकर बोट संचालित करवाएगा. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही जग मंदिर में भी कैफेटेरिया संचालित होगा. ऐसे में कोटा आने वाले पर्यटकों को बोट के सहारे जग मंदिर ले जाया जाएगा. पर्यटक जग मंदिर का भ्रमण करेंगे. साथ ही वहां पर कैफेटेरिया का भी आनंद उठा सकेंगे.

किशोर सागर में चलेगी डबल डेकर बोट

जिला कलेक्टर और नगर विकास न्यास के अध्यक्ष ओमप्रकाश कसेरा के निर्देश पर यूआईटी तैयारी कर रहा है. यह सब सुविधाएं कोटा के निवासियों और पर्यटकों को नए साल में मिलने लग जाएगी. यूआईटी के सचिव भवानी सिंह पालावत ने बताया, कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर उन्होंने किशोर सागर तालाब में वोटिंग के लिए टेंडर शुरू कर दिए हैं.

हालांकि यह ठेकेदार निश्चित करेगा, कि वह एक डबल डेकर बोट संचालित करेगा या दो. जग मंदिर में एक अच्छा कैफेटेरिया भी बनवाया जाएगा, जिसका भी टेंडर प्रक्रिया में है. इनकी नियम और शर्तें बनाई जा रहीं हैं. उसके बाद टेंडर निकाला जाएगा.

ये पढ़ेंः Exclusive: रणथंभौर की बाघिन 'मछली' पर फिल्म बनाने वाले नल्ला मुत्थु से खास बातचीत...

बंद हो गई थी बोट

किशोर सागर तालाब में यूआईटी के टेंडर से पहले भी बोट संचालित होती थी, जिसमें शिकारा बोट से लेकर कई सारी अन्य तरह की नावें शामिल थीं. सैकड़ों की संख्या में कोटा आने वाले पर्यटक किशोर सागर तालाब की बोटिंग का आनंद लेते थे.

हालांकि ठेकेदार ने समय पर यूआईटी को पैसा जमा नहीं करवाया. साथ ही नाव का फिटनेस सर्टिफिकेट भी नहीं था, जिससे प्रेरकों की जान से खिलवाड़ थी. इसके चलते यूआईटी ने डेढ़ साल पहले उसके खिलाफ कार्रवाई की थी. उसके बाद से ही किशोर सागर तालाब में बोटिंग बंद थी. वहीं भुगतान नहीं मिलने की वजह से नगर विकास न्यास ने ठेकेदार की नावों को जप्त किया हुआ है. जल्द ही उनकी नीलामी भी यूआईटी करेगा.

कोटा. नगर विकास न्यास जल्द ही किशोर सागर तालाब में डबल डेकर बोट संचालित करवाएगा. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही जग मंदिर में भी कैफेटेरिया संचालित होगा. ऐसे में कोटा आने वाले पर्यटकों को बोट के सहारे जग मंदिर ले जाया जाएगा. पर्यटक जग मंदिर का भ्रमण करेंगे. साथ ही वहां पर कैफेटेरिया का भी आनंद उठा सकेंगे.

किशोर सागर में चलेगी डबल डेकर बोट

जिला कलेक्टर और नगर विकास न्यास के अध्यक्ष ओमप्रकाश कसेरा के निर्देश पर यूआईटी तैयारी कर रहा है. यह सब सुविधाएं कोटा के निवासियों और पर्यटकों को नए साल में मिलने लग जाएगी. यूआईटी के सचिव भवानी सिंह पालावत ने बताया, कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर उन्होंने किशोर सागर तालाब में वोटिंग के लिए टेंडर शुरू कर दिए हैं.

हालांकि यह ठेकेदार निश्चित करेगा, कि वह एक डबल डेकर बोट संचालित करेगा या दो. जग मंदिर में एक अच्छा कैफेटेरिया भी बनवाया जाएगा, जिसका भी टेंडर प्रक्रिया में है. इनकी नियम और शर्तें बनाई जा रहीं हैं. उसके बाद टेंडर निकाला जाएगा.

ये पढ़ेंः Exclusive: रणथंभौर की बाघिन 'मछली' पर फिल्म बनाने वाले नल्ला मुत्थु से खास बातचीत...

बंद हो गई थी बोट

किशोर सागर तालाब में यूआईटी के टेंडर से पहले भी बोट संचालित होती थी, जिसमें शिकारा बोट से लेकर कई सारी अन्य तरह की नावें शामिल थीं. सैकड़ों की संख्या में कोटा आने वाले पर्यटक किशोर सागर तालाब की बोटिंग का आनंद लेते थे.

हालांकि ठेकेदार ने समय पर यूआईटी को पैसा जमा नहीं करवाया. साथ ही नाव का फिटनेस सर्टिफिकेट भी नहीं था, जिससे प्रेरकों की जान से खिलवाड़ थी. इसके चलते यूआईटी ने डेढ़ साल पहले उसके खिलाफ कार्रवाई की थी. उसके बाद से ही किशोर सागर तालाब में बोटिंग बंद थी. वहीं भुगतान नहीं मिलने की वजह से नगर विकास न्यास ने ठेकेदार की नावों को जप्त किया हुआ है. जल्द ही उनकी नीलामी भी यूआईटी करेगा.

Intro:किशोर सागर तालाब में जल्द ही यूआईटी डबल डेकर बोट संचालित करवाएगा. इसके साथ ही जग मंदिर में भी कैफेटेरिया संचालित होगा. ऐसे में कोटा आने वाले पर्यटकों को बोट के सहारे जग मंदिर ले जाया जाएगा. वह जग मंदिर का भ्रमण करेंगे. साथ ही वहां पर कैफेटेरिया का भी आनंद उठा सकेंगे.


Body:कोटा.
कोटा नगर विकास न्यास जल्द ही किशोर सागर तालाब में डबल डेकर बोट संचालित करवाएगा. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही जग मंदिर में भी कैफेटेरिया संचालित होगा. ऐसे में कोटा आने वाले पर्यटकों को बोट के सहारे जग मंदिर ले जाया जाएगा. वह जग मंदिर का भ्रमण करेंगे. साथ ही वहां पर कैफेटेरिया का भी आनंद उठा सकेंगे.
यह जिला कलेक्टर और नगर विकास न्यास के अध्यक्ष ओमप्रकाश कसेरा के निर्देश पर यूआईटी तैयारी कर रहा है. यह सब सुविधाएं कोटा के निवासियों और पर्यटकों को नए साल में मिलने लग जाएगी. यूआईटी के सचिव भवानी सिंह पालावत ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर उन्होंने किशोर सागर तालाब में वोटिंग के लिए टेंडर शुरू कर दिए हैं. हालांकि यह ठेकेदार पर निश्चित करता है कि वह एक डबल डेकर बोट संचालित करेगा या दो. साथ ही जग मंदिर में एक अच्छा कैफेटेरिया भी बनवाया जाएगा जिसका भी टेंडर प्रक्रिया में है. इनकी नियम व शर्तें बनाई जा रही है. उसके बाद टेंडर निकाला जाएगा.




Conclusion:बंद हो गई थी बोट
किशोर सागर तालाब में यूआईटी के टेंडर से पहले भी बोट संचालित होती थी, जिसमें शिकारा बोट से लेकर कई सारी अन्य तरह की नावें शामिल थी. सैकड़ों की संख्या में कोटा आने वाले पर्यटक बाहरदरी से किशोर सागर तालाब की बोटिंग का आनंद लेते थे. हालांकि ठेकेदार ने समय पर यूआईटी को पैसा जमा नहीं करवाया. साथ ही नाव का फिटनेस सर्टिफिकेट भी नहीं था जिससे प्रेरकों की जान में खिलवाड़ थी. इसके चलते यूआईटी ने डेढ़ साल पहले उसके खिलाफ कार्रवाई की थी अब तब से ही किशोर सागर तालाब में बोटिंग बंद थी. वही भुगतान नहीं कर पाने की चलते अब नगर विकास न्यास ठेकेदार की नावों को जप्त किया हुआ है. जल्द ही उनकी नीलामी भी यूआईटी करेगा.



बाइट का क्रम


बाइट-- भवानी सिंह पालावत, सचिव कोटा यूआईटी
बाइट-- भवानी सिंह पालावत, सचिव कोटा यूआईटी
Last Updated : Dec 27, 2019, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.